Women day 2025: इन 6 महिलाओं ने संभाली पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट की कमान

Photo Credit : X

इन छह महिलाओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी मेहनत, संघर्ष और लगन से एक नई पहचान बनाई है, जो आज लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं.

Photo Credit : X

पहला नाम वैशाली रमेशबाबू का है जो 2023 में ग्रैंडमास्टर का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि भारतीय महिलाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही अवसर और मंच मिलना चाहिए.

Photo Credit : X

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में काम कर रहीं वैज्ञानिक एलिना मिश्रा परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में अपने क्रांतिकारी शोध के लिए पहचानी जाती हैं.

Photo Credit : X

इसरो में काम कर रहीं शिल्पी सोनी अंतरिक्ष अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. दोनों महिलाओं ने विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को और सशक्त करने का संदेश दिया.

Photo Credit : X

फ्रंटियर मार्केट्स की संस्थापक अजयता शाह ने 35,000 से अधिक महिला उद्यमियों को ट्रेनिंग देकर ग्रामीण भारत में आत्मनिर्भरता की नई लहर शुरू की.

Photo Credit : X

बिहार की अनीता देवी को 'मशरूम लेडी' कहा जाता है. उन्होंने मशरूम की खेती के जरिए सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं को रोजगार दिया और खेती को एक सफल व्यवसाय में बदल दिया.

Photo Credit : X

डॉ अंजली अग्रवाल का मकसद भारत में विकलांग लोगों के लिए समावेशी और सुलभ वातावरण बनाना है. वह चाहती हैं कि विकलांग महिलाएं खेल, वाणिज्य, शिक्षा और अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करें.

Photo Credit : X

यह पहली बार नहीं है. इससे पहले 2020 में भी ऐसा देखा गया था, जब 7 महिलाओं ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया हैंडल की बागडोर संभाली थी और उस वक्त अपने अनुभवों को साझा भी किया था.

Photo Credit : X