PPF से हर महीने कैसे कमाएं 40 हजार, 15 + 5 है इसका फॉर्मूला

Photo Credit : Pixabay

PPF की मैच्योरिटी अवधि 15 साल होती है, लेकिन इसे 5-5 साल के लिए जब तक चाहें, बढ़ाया जा सकता है.

Photo Credit : Pixabay

PPF में मैक्सिसम लिमिट डिपॉजिट करें तो 15 साल में 7.1% ब्याज दर से 40.68 लाख, 20 साल में 66 लाख रुपये फंड तैयार होगा.

Photo Credit : Pixabay

PPF को 5 साल - 5 साल के लिए बिना निवेश के भी एक्सटेंड किया जा सकता है, जिसमें 7.1% सालाना ब्याज मिलता रहेगा.

Photo Credit : pixabay

20 साल बाद, 5 साल एक्सटेंड करने पर, 66.58 लाख रुपये के क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1% ब्याज मिलेगा, यानी सालाना 4,72,738 रुपये.

Photo Credit : Pixabay

एक्सटेंड पीरियड में एक साल में एक बार में ब्याज की पूरी रकम 4,72,738 रुपये निकाल सकते हैं, जो 39,395 रुपये मंथली होगी.

Photo Credit : Pixabay

निवेश के साथ एक्सटेंड करने पर, प्रति वर्ष 60% तक की राशि निकाली जा सकती है, जिससे योजना की लिक्विडिटी बढ़ जाती है.

Photo Credit : Pixabay

इस योजना का लाभ उठाकर, बिना जोखिम के सुरक्षित और कर मुक्त मासिक आय सुनिश्चित की जा सकती है.

Photo Credit : Pixabay