/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/11/7FF5mxheDuoGY7hMCyWN.jpg)
Monthly Income Rule in PPF : पीपीएफ स्कीम की बात करें तो यह सिर्फ फंड जुटाने के लिए ही नहीं, बल्कि यह मंथली इनकम के काम आने वाली भी स्कीम है. (Pixabay)
PPF Monthly Income Rule : पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) की मैच्योरिटी 15 साल है, लेकिन इसका खास नियम इसे आगे भी एक्सटेंड करने की सुविधा देता है. पीपीएफ अकाउंट को एक बार में 5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है. पीपीएफ स्कीम की बात करें तो यह सिर्फ फंड जुटाने के लिए ही नहीं, बल्कि यह मंथली इनकम के काम आने वाली भी स्कीम है. इसलिए अगर पीपीएफ को एक्सटेंड करते हैं तो क्लोजिंग बैलेंस भी ज्यादा मिलेगा, जिसका फायदा यह होगा कि इसके जरिए होने वाली आपकी मंथली इनकम भी बढ़ जाएगी. अब आप सोच रहे होंगे कि ये नियम कैसे काम करता है. तो हम इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं.
PPF : मैच्योरिटी के बाद एक्सटेंड करने का नियम
पब्लिक प्रोविडेंट फंड की मैच्योरिटी 15 साल होती है. लेकिन इसे आप 5-5 साल के लिए जब तक चाहें, आगे बढ़ा सकते हैं. इसमें भी नियम है कि मैच्योरिटी के बाद आप चाहें तो इसमें निवेश जारी रखते हुए बढ़ा सकते हैं या बिना कुछ निवेश किए भी एक्सटेंड कर सकते हैं. मैच्योरिटी के बाद एक बार में 5 साल के लिए स्कीम एक्सटेंड होती है.
अगर आप 15 साल की मैच्योरिटी के बाद बिना निवेश किए स्कीम को एक्सटेंड करते हैं तो आपके 15 साल बाद क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलता रहेगा. वहीं अगर निवेश के साथ आगे बढ़ाते हैं तो यह स्कीम उसी तरह से काम करेगी, जिस तरह से मैच्योरिटी के पहले.
इसी तरह से अगर 20 साल बाद फिर 5 साल के लिए बिना निवेश किए एक्सटेंड करते हैं तो 20 साल के क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलता रहेगा. वहीं अगर निवेश के साथ आगे बढ़ाते हैं तो यह स्कीम उसी तरह से काम करेगी, जिस तरह से 20 साल तक.
PPF : 15 + 5 के फॉर्मूले से कितना बनेगा फंड
पीपीएफ में मैच्योरिटी तक यानी 15 साल तक हर फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम जमा करें तो मौजूदा ब्याज दर 7.1% के हिसाब से कुल 40,68,209 रुपये का फंड जुटाया जा सकता है. लेकिन अगर इसे आगे 5 साल के लिए बढ़ाते हैं तो 20 साल बाद आपके पास करीब 66 लाख रुपये का फंड होगा.
एक वित्त वर्ष में मैक्सिमम डिपॉजिट : 1.50 लाख रुपये
ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
15 साल में कुल जमा : 22,50,000 रुपये
15 साल बाद कुल फंड : 40,68,209 रुपये
20 साल में कुल जमा : 30,00,000 रुपये
20 साल बाद कुल फंड : 66,58,288 रुपये
20 साल बाद कैसे होगी मंथली इनकम
20 साल बाद अगर आप बिना निवेश किए 5 साल के लिए एक्सटेंड करते हैं तो क्लोजिंग बैलेंस पर पीपीएफ में मिलने वाला ब्याज मिलेगा, जो अभी 7;1 फीसदी सालाना है. वहीं इन 5अ साल के दौरान हर साल एक बार में आप पूरी रकम का कितना फीसदी भी निकाल सकते हैं. यह 100 फीसदी तक हो सकता है. दूसरे केस में जब आप निवेश के साथ स्कीम को 5 साल के लिए एक्सटेंड करते हैं तो एक साल में 60 फीसदी तक रकम निकाल सकते हैं.
अब केस 1 की बात करें जहां आपने बिना निवेश किए स्कीम को 5 साल एक्सटेंड किया है. यहां आपको 20 साल के क्लोजिंग बैलेंस 66,58,288 रुपये पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. यह एक साल में 4,72,738 रुपये होगा. आप एक साल में एक बार में इस पूरी ब्याज की रकम को निकाल सकते हैं. इसे 12 महीनों में बांट दें तो करीब 39,395 रुपये महीना होगा. वहीं इस निकासी पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा. खास बात यह है कि आपका 66.58 लाख रुपये का बैलेंस सुरक्षित बना रहेगा.
(source : india post, clear tax)