Warren Buffet: स्मार्ट इनवेस्टर बनना है तो अपनाइए बफेट वाला माइंडसेट

Photo Credit : File Photo : Reuters

वॉरेन बफेट की निवेश शैली बेहद सरल है, जिसमें नए ट्रेंड्स का पीछा करने के बजाय मजबूत और भरोसेमंद कंपनियों में निवेश करने पर जोर दिया जाता है.

Photo Credit : Reuters

बफेट का मानना है कि निवेश को आसान और समझदारी से करना चाहिए, जैसे कि रोज़मर्रा की चाय का चुनाव करना, और सिर्फ उन कंपनियों में निवेश करना चाहिए जिन्हें आप अच्छे से समझते हैं.

Photo Credit : PTI

भीड़ से बचने की सलाह देते हुए, बफेट उन कंपनियों में निवेश करते हैं जो बाजार में गिरावट के दौरान अच्छे दाम पर खरीदी जा सकती हैं, बजाय चमकदार लेकिन अस्थिर कंपनियों के.

Photo Credit : Reuters

निवेश को लंबे समय के लिए रखने की सिफारिश करते हुए, बफेट ने 1988 में कोका-कोला के शेयर खरीदे और आज तक नहीं बेचे, क्योंकि मजबूत कंपनियां समय के साथ लाभ देती हैं.

बाजार की गिरावट को एक अवसर के रूप में देखते हुए, बफेट कहते हैं कि जब लोग डरते हैं, तब खरीदारी करनी चाहिए, जैसे 2008 और 2020 की आर्थिक गिरावट के दौरान उन्होंने किया.

Photo Credit : Reuters

बफेट की 'सर्कल ऑफ कॉम्पीटेंस' पद्धति में उन्हीं कंपनियों में निवेश करने पर जोर है जिन्हें वह अच्छी तरह समझते हैं, जैसे टेक्नोलॉजी से दूर रहना.

Photo Credit : Reuters

बफेट शोर-शराबे से दूर रहते हैं और हर दिन स्टॉक प्राइस चेक नहीं करते, बल्कि अपनी कंपनियों की बुनियादी ताकतों पर ध्यान देते हैं.

बफेट की सलाह है कि निवेश को जुआ नहीं, बल्कि सीखने की प्रक्रिया मानें और हमेशा नई जानकारी हासिल करने की कोशिश करें.

Photo Credit : PTI

बफेट की तरह सोचने के लिए अरबपति होने की जरूरत नहीं है, बल्कि उनकी सोच को अपनाने की जरूरत है, जिसमें सिंपल, टिकाऊं और मजबूत चीजों पर ध्यान दिया जाता है.