SIP में बढ़ रही टेंशन, बस टाइम को करने दें अपना काम, वॉरेन बफेट ने इसी मंत्र से पाई सफलता

Photo Credit : Reuters

बाजार में गिरावट के चलते निवेशक SIP बंद करने की सोच रहे हैं, क्योंकि कई स्कीम का रिटर्न निगेटिव हो रहा है.

Photo Credit : Freepik

वॉरेन बफेट के अनुसार जल्दबाजी के फैसले नुकसान कराते हैं, धैर्य रखने वाले निवेशकों को अच्छे रिजल्ट मिलते हैं.

Photo Credit : Pixabay

वॉरेन बफेट का कहना है कि अगर आप 10 साल तक निवेश नहीं कर सकते, तो 10 मिनट भी नहीं करना चाहिए.

Photo Credit : Image : Pixabay

वॉरेन बफेट के अनुसार टाइम ही असली मल्टीप्लायर है, जो दौलत बढ़ाता है. इसका लाभ धैर्य रखने वालों को होता है.

Photo Credit : Freepik

1960 में वॉरेन बफेट की दौलत 1 मिलियन डॉलर थी. 1986 में 100 करोड़ डॉलर, 2025 में 16100 करोड़ डॉलर हो गई.

Photo Credit : PTI

वॉरेन बफेट की सलाह है कि बाजार में जब लोग डर रहे हों, तब लालची बनें और जब लोग लालची हों, तब धैर्य रखें.

Photo Credit : Pixabay

बफेट कहते हैं कि अगर आपको लंबी अवधि में 15-20% रिटर्न दिख रहा है तो निवेश करें, ज्यादा लालच में न फंसे.

Photo Credit : Image : Pixabay

बार-बार पोर्टफोलियो चेक करना गलत रणनीति हो सकती है, क्योंकि बाजार में उतार-चढ़ाव स्वाभाविक है.

Photo Credit : Freepik