मारुति फ्रॉन्क्स बिक्री में नंबर 1, ये हैं देश की टॉप 10 कारें

Photo Credit : Maruti Suzuki Web

फरवरी 2025 में 21461 यूनिट बिक्री के साथ मारुति फ्रॉन्क्स टॉप पर है. एक साल पहले कंपनी ने 14168 गाड़ियां बेची थी. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 51 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

अप्रैल 2023 में लॉन्च हुई मारुति फ्रॉन्क्स अपनी कीमत के हिसाब से अच्छी सुविधाएं और प्रदर्शन प्रदान करती है. दिल्ली में इसकी कीमत 7.52 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट को 12.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है.

मारुति फ्रॉन्क्स पेट्रोल और CNG, दोनों विकल्प में उपलब्ध है. इसमें ट्रांसमिशन के लिए कई विकल्प मिलते हैं

फ्रॉन्क्स एक लीटर फ्यूल में 21.5 से 21.79 किमी के बीच चलती है. ये कार एक किलो CNG के इस्तेमाल से 28 किमी की दूरी तय कर सकती है.

देश में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार Maruti Wagon R है, जो एक हैचबैक सेगमेंट की कार है. इस साल फरवरी में 19879 गाड़ियां बिकी, जबकि पिछले साल इसी महिने में कंपनी ने 19412 गाड़िया बेची थी.

हुंडई क्रेटा तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार है, बीते महीने 16317 गाड़ियां बिकी, जबकि एक साल पहले कंपनी ने 15276 क्रेटा बेची थी. सालाना आधार पर इसकी सेल में 7% का इजाफा हुआ.

चौथी सबसे अधिक बिकने वाली मारुति स्विफ्ट है. फरवरी 2025 में 16269 यूनिट्स बिकी, एक साल पहले इसी महीने में मारुति ने 13165 स्विफ्ट बेची थी. सालाना आधार पर इसकी सेल 23.58% बढ़ गई.

देश में पाचवीं सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कार मारुति बलेनो है. फरवरी 2025 में 15480 गाड़ियां बिकी जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 17517 बलेनो बेची थी. सालाना आधार पर इसकी सेल 11.63% घट गई.