Read Full Story
फरवरी 2025 में 21461 यूनिट बिक्री के साथ मारुति फ्रॉन्क्स टॉप पर है. एक साल पहले कंपनी ने 14168 गाड़ियां बेची थी. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 51 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Read Full Story
अप्रैल 2023 में लॉन्च हुई मारुति फ्रॉन्क्स अपनी कीमत के हिसाब से अच्छी सुविधाएं और प्रदर्शन प्रदान करती है. दिल्ली में इसकी कीमत 7.52 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट को 12.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है.
Read Full Story
मारुति फ्रॉन्क्स पेट्रोल और CNG, दोनों विकल्प में उपलब्ध है. इसमें ट्रांसमिशन के लिए कई विकल्प मिलते हैं
Read Full Story
फ्रॉन्क्स एक लीटर फ्यूल में 21.5 से 21.79 किमी के बीच चलती है. ये कार एक किलो CNG के इस्तेमाल से 28 किमी की दूरी तय कर सकती है.
Read Full Story
देश में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार Maruti Wagon R है, जो एक हैचबैक सेगमेंट की कार है. इस साल फरवरी में 19879 गाड़ियां बिकी, जबकि पिछले साल इसी महिने में कंपनी ने 19412 गाड़िया बेची थी.
Read Full Story
हुंडई क्रेटा तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार है, बीते महीने 16317 गाड़ियां बिकी, जबकि एक साल पहले कंपनी ने 15276 क्रेटा बेची थी. सालाना आधार पर इसकी सेल में 7% का इजाफा हुआ.
Read Full Story
चौथी सबसे अधिक बिकने वाली मारुति स्विफ्ट है. फरवरी 2025 में 16269 यूनिट्स बिकी, एक साल पहले इसी महीने में मारुति ने 13165 स्विफ्ट बेची थी. सालाना आधार पर इसकी सेल 23.58% बढ़ गई.
Read Full Story
देश में पाचवीं सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कार मारुति बलेनो है. फरवरी 2025 में 15480 गाड़ियां बिकी जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 17517 बलेनो बेची थी. सालाना आधार पर इसकी सेल 11.63% घट गई.
Read Full Story