scorecardresearch

Maruti Fronx: लोगों की पहली पसंद कैसे बनी मारुति फ्रॉन्क्स, गाड़ी की क्या है खासियत?

Best Selling car: फरवरी 2025 में 21461 यूनिट बिक्री के साथ मारुति फ्रॉन्क्स भारतीय बाजार में नंबर 1 कार बन गई है. सालाना आधार पर इसकी सेल में 51% की बढ़ोतरी हुई है. SUV में मिलने वाली खूबियों के बारे में आइए जानते हैं.

Best Selling car: फरवरी 2025 में 21461 यूनिट बिक्री के साथ मारुति फ्रॉन्क्स भारतीय बाजार में नंबर 1 कार बन गई है. सालाना आधार पर इसकी सेल में 51% की बढ़ोतरी हुई है. SUV में मिलने वाली खूबियों के बारे में आइए जानते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti Suzuki Fronx, Maruti Fronx, Maruti Suzuki Fronx SUV, Maruti Fronx SUV, Best Selling Car, India Best Selling Car

Best Selling SUV: दिल्ली में मारुति फ्रॉन्क्स की कीमत 7.52 लाख से 12.88 लाख के बीच (एक्स-शोरूम) है. Photograph: (Maruti Suzuki Web)

Best Selling Car: भारतीय कार बाजार में इन दिनों मारुति फ्रॉन्क्स नंबर वन गाड़ी बन गई है. फरवरी 2025 में 21461 यूनिट बिक्री के साथ ये कार टॉप पर है. एक साल पहले मारुति की 14168 फ्रॉन्क्स बिकी थी. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 51 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस साल जनवरी में फ्रॉन्क्स बिक्री में 10वें पायदान पर थी. फरवरी महीने में ये लोगों की पहली पसंद बन गई. आइए कार की खूबियों पर एक नजर डालते हैं.

बेस्ट कार की खासियत

फीचर्स 

अप्रैल 2023 में लॉन्च हुई मारुति फ्रॉन्क्स अपनी कीमत के हिसाब से अच्छी सुविधाएं और प्रदर्शन प्रदान करती है. खास कर नॉन-टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ. 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन तीन विकल्प - सिग्मा, डेल्टा और डेल्टा+ में उपलब्ध है.

Advertisment

फीचर्स के लिहाज से देखें इसमें डुअल-टोन इंटीरियर (dual-tone interior), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (automatic climate control), पावर्ड विंडोज (powered windows), टिल्ट एडजस्टमेंट फ्रंट स्टीयरिंग (tilt adjustment front steering), 60:40 रियर सीट स्प्लिट (60:40 rear seat split), फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री (fabric seat upholstery), कीलेस एंट्री और गो (keyless entry and go), डुअल एयरबैग(dual airbags), हिल होल्ड असिस्ट (hill hold assist), रिवर्स पार्किंग सेंसर (reverse parking sensors), रियर डीफॉगर (rear defogger) और ESP जैसे कई फीचर्स शामिल हैं.

Also read : India vs New Zealand Final: भारत ने तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्राफी, दुबई में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

मारुति फ्रॉन्क्स के डेल्टा विकल्प में 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस असिस्टेंट फीचर्स, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, ओटीए अपडेट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं. खरीदार डेल्टा+ वेरिएंट चुनकर फ्रॉन्क्स को 16-इंच अलॉय व्हील्स और ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप्स के साथ डीआरएल के साथ अपग्रेड कर सकते हैं. हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, सुजुकी कनेक्टेड कार फीचर्स, वायरलेस फोन चार्जर, रियर एसी वेंट्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, एचयूडी, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, डुअल-टोन रंग और 16-इंच डायमंड कट अलॉय्स जैसे फीचर्स हायर ज़ेटा (Zeta) और अल्फा ट्रिम्स (Alpha trims) के लिए रिजर्व हैं.

Also read : Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर नया विवाद, फाइनल सेरेमनी में क्यों नहीं दिखे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी? शोएब अख्तर ने पोस्ट किया वीडियो

माइलेज

भारतीय खरीदारों के लिए सिर्फ बजट ही नहीं, बल्कि फ्यूल एफिशिएंसी भी कार खरीदने में एक अहम भूमिका निभाती है. मारुति सुजुकी का दावा है कि फ्रॉन्क्स एक लीटर फ्यूल में 21.5 से 21.79 किमी के बीच चलती है. ये कार एक किलो CNG के इस्तेमाल से 28 किमी की दूरी तय कर सकती है.

1.2L पेट्रोल मैनुअल - 21.79 किमी प्रति लीटर
1.0L टर्बो पेट्रोल मैनुअल - 21.5 किमी प्रति लीटर
CNG फ्यूल - 28 किमी प्रति किलो

कीमत

नेक्सा शोरूम पर बिकने वाली फ्रॉन्क्स की दिल्ली में कीमत 7.52 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट को 12.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है. नीचे वेरिएंट और ट्रिम के हिसाब से कीमतों का ब्योरा देख सकते हैं.

वेरिएंट-ट्रिम और कीमत (दिल्ली में)

Fronx Sigma - 7.52 लाख
Fronx Delta - 8.38 लाख
Fronx Sigma CNG - 8.47 लाख
Fronx Delta+ - 8.78 लाख
Fronx Delta AGS - 8.88 लाख
Fronx Delta+ (O) - 8.935 लाख
Fronx Delta+ AGS - 9.28
Fronx Delta CNG - 9.33 लाख
Fronx Delta+ (O) AGS - 9.435 लाख
Fronx Turbo S. Hybrid Delta+ - 9.73 लाख
Fronx Turbo S Hybrid Zeta - 10.56 लाख
Fronx Turbo S. Hybrid Alpha 11.48 लाख
Fronx Turbo S. Hybrid Zeta AT - 11.96 लाख
Fronx Turbo S. Hybrid Alpha AT - 12.88 लाख

फ्रॉन्क्स में कूपे जैसी ढलान वाली रूफलाइन है, जिसमें हायर ग्राउंड क्लीयरेंस (190mm) और लार्ज बॉडी क्लैडिंग है, जो खरीदारों को आकर्षित करती है. एलईडी डीआरएल, 16-इंच अलॉय और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स जैसे स्टाइलिंग एलीमेंट इसके लुक को और भी शानदार बनाते हैं. इसकी लोकप्रियता के पीछे एक प्रमुख कारण मारुति सुजुकी का बड़ा सर्विस नेटवर्क है, जिसमें देशभर में 4,000 से अधिक टचपॉइंट हैं. इसके अलावा, मारुति सुजुकी की कारें हायर रीसेल वैल्यू और कम मेंटनेस खर्च के लिए जानी जाती हैं, जो मारुति फ्रॉन्क्स को बाकी प्रतियोगियों की तुलना में एक पसंदीदा विकल्प बनाती हैं.

Maruti Suzuki Fronx Best Selling Car Best Selling SUV