/financial-express-hindi/media/post_banners/UiPAp96JTpKxfTk7GXuW.webp)
Citroen India ने हाल ही में फेसलिफ़्टेड C5 Aircross को देश में लॉन्च किया है.
2022 Citroen C5 Aircross Facelift vs Rivals: Citroen India ने हाल ही में फेसलिफ़्टेड C5 Aircross को देश में लॉन्च किया है. नए 2022 Citroen C5 Aircross फेसलिफ्ट की कीमत 36.67 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है और इसे एकमात्र टॉप-स्पेक Shine ट्रिम में पेश किया गया है. इस प्रीमियम SUV में अपडेटेड कॉस्मेटिक्स और ढेर सारे नए फ़ीचर्स दिए गए हैं. इस कार का मुकाबला Hyundai Tucson, Jeep Compass और Volkswagen Tiguan जैसी गाड़ियों से है. यहां हमने C5 Aircross के कीमतों की तुलना Hyundai Tucson, Jeep Compass और Volkswagen Tiguan की कीमतों से की है. आइए जानते हैं कीमत के मामले में यह कार कितनी अच्छी है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/wH8MIXFBDImZzOINr9Y6.webp)
2022 Citroen C5 Aircross Facelift vs Rivals: कीमतों की तुलना
मॉडल | कीमत (एक्स-शोरूम) |
Citroen C5 Aircross | 36.67 लाख रुपये |
Hyundai Tucson | 27.70 लाख रुपये – 34.39 लाख रुपये |
Jeep Compass | 19.29 लाख रुपये – 32.22 लाख रुपये |
Volkswagen Tiguan | 32.79 लाख रुपये |
नई Citroen C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट और Volkswagen Tiguan को एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है. Citroen C5 की कीमत 36.67 लाख रुपये और Volkswagen Tiguan की कीमत 32.79 लाख रुपये है. हुंडई की नई जनरेशन की टक्सन की कीमत वर्तमान में 27.70 लाख रुपये से 34.39 लाख रुपये है, जबकि Jeep Compass की कीमत 19.29 लाख रुपये से 32.22 लाख रुपये के बीच है.
2022 Citroen C5 Aircross Facelift: इंजन से जुड़े डिटेल
/financial-express-hindi/media/post_attachments/YsaEYwDTXoQuzRuu0obD.webp)
Citroen India ने इस प्रीमियम मिड-साइज़ SUV के पावरट्रेन को फेसलिफ्ट में अपडेट नहीं किया है और यह अभी भी 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आता है. यह मोटर 175 bhp की पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है.
2022 Citroen C5 Aircross Facelift: फीचर्स
/financial-express-hindi/media/post_attachments/VrAQsLAmA71qOVG31VYA.webp)
फीचर्स की बात करें तो नए Citroen C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट में एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ एक फ्री-स्टैंडिंग 10.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसके अलावा, एसयूवी Citroen के प्रोग्रेसिव हाइड्रोलिक कुशन सस्पेंशन को स्पोर्ट करती है और हीटिंग और कूलिंग फंक्शन के साथ बेहतर राइड कम्फर्ट के लिए सीटों में 15 मिमी अतिरिक्त पैडिंग करती है. इसमें एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है.
(Article: Shakti Nath Jha)