/financial-express-hindi/media/post_banners/ANdAeHG0kTqZ8yE67sBN.jpg)
अपडेटेड होंडा सिटी फेसलिफ्ट में RDE आधारित और E20 फ्यूल के सपोर्ट वाला इंजन दिया गया है.
2023 Honda City Facelift Launched : होंडा सिटी (Honda City) ने मिड-साइज सेगमेंट की सेडान का अपडेट देश में लान्च किया है. दिल्ली में अपडेटेड होंडा सिटी फेसलिफ्ट की एक्सशोरूम कीमत 11.49 से शुरू है. कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को दो नए ट्रिम में पेश किया है. इसमें लेटेस्ट फीचर, स्टाइलिंग अपग्रेड, कलर शामिल किए हैं. 1 अप्रैल 2023 से देश में लागू होने वाले BS6 मानक के दूसरे चरण को देखते हए कंपनी ने अपडेटेड होंडा सिटी फेसलिफ्ट में RDE आधारित और E20 फ्यूल के सपोर्ट वाला इंजन दिया है.
2023 Honda City facelift: वैरिएंट और फीचर
होंडा सिटी देश की पापुलर मिडसाइज सेगमेंट सेडान में से एक है. कंपनी ने अपनी अपडेटेड फेसलिफ्ट को दो नए वैरिएंट में पेश किया है. पेट्रोल वर्जन और हाइब्रिड वर्जन में ये वैरिएंट उपलब्ध है. अपडेटेड होंडा सिटी फेसलिफ्ट दोनों वैरिएंट एंट्री लेवल की होगी. जिनमें पहले वर्जन में SV और बाद का वर्जन V है. नए वैरिएंट को मिलाकर देखें तो अब स्टैंडंर्ड वर्जन में होंडा सिटी कुल 4 वैरिएंट- SV, V, VX और ZX में उपलब्ध है. वहीं हाइब्रिड वर्जन में नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट 2 वैरिएंट V और ZX में उपलब्ध है. अपडेटेड होंडा सिटी के सभी वैरिएंट में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर दिए गए हैं जो पहले केवल सिटी हाइब्रिड (City Hybrid) में मिलता था. होंडा सिटी हाइब्रिड को दूसरे e-HEV के नाम से भी जाना जाता है. पेट्रोल लाइन-अप में एंट्री लेवल के SV वैरिएंट के अलावा ADAS फीचर बाकी तीनों वैरिएंट में भी दिया गया है. ADAS फीचर में कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम (CMBS), एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम और ऑटो हाई-बीम शामिल हैं.
लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन सिस्टम (Lead Car Departure Notification System) एक नया फीचर है जो पेट्रोल और हाइब्रिड वर्जन की होंडा सिटी में दिया गया है. जब वाहन चलना शुरू करता है तो यह विजुअल और ऑडिबल वार्निंग के साथ ड्राइवर को अलर्ट करता है. ADAS फीचर इस सेडान सेगमेंट वाली होंडा सिटी में पहली बार जोड़ा गया है. मैनुअल ट्रांसमिशन रेंज में ये सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल रहा है. अपडेटेड होंडा सिटी के हाइब्रिड वर्जन में एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल (adaptive cruise control) और लो-स्पीड कंट्रोल (Low-Speed Control) दिया गया है. ये नया फीचर सुनिश्चित करता है कि कार धीमी गति से आगे बढ़ने वाले वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखे और स्टार्ट/स्टॉप ट्रैफिक भी करे.
2023 होंडा सिटी 4 एयरबैग के साथ आती है जबकि टॉप वैरिएंट में 6 एयरबैग मिलती है. इसमें ऑटो रेन-सेंसिंग वाइपर्स (auto rain-sensing wipers), डिफ्लेशन वार्निंग के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (Tyre Pressure Monitoring System), एजाइल हैंडलिंग असिस्ट (Agile Handling Assist) के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट (Vehicle Stability Assist), हिल स्टार्ट असिस्ट (Hill Start Assist), ISOFIX एंकरेज और भी कई फीचर दिए गए हैं.
अडानी ग्रुप शेयरों ने दिया बूस्ट, सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी, SBI, Infosys, TCS में एक्शन
2023 Honda City facelift: इंजन
मैकेनिकल तौर पर देखें तो होंडा सिटा के पेट्रोल और हाइब्रिड वर्जन में कोई चेंज नहीं है. इस गाड़ी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 119bhp का पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक जोड़ा गया है. होंडा के मुताबिक मैनुअल पेट्रोल वर्जन 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज और 7-स्पीड CVT 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा है.
हाइब्रिड वर्जन में 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल (Atkinson-Cycle) पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 125bhp का पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ e-CVT गियरबॉक्स जोड़ा गया है. कार बनाने वाली जापान की कंपनी होंडा का दावा है कि ये फेसलिफ्ट 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.
Bajaj Chetak Premium का अपडेटेड वर्जन दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, चेक करें कीमत समेत सभी डिटेल्स
2023 Honda City facelift: कीमत
दिल्ली में पेट्रोल वर्जन में मैनुअल ट्रांसमिशन वाली होंडा सिटी की कीमत 11.49 लाख रुपये से 14.72 लाख रुपये के बीच है. समान वर्जन में CVT वाली होंडा सिटी की एक्सशोरुम कीमत 13.62 लाख रुपये से 15.97 लाख रुपये के बीच है. सिटी हाइब्रिड के V वैरिएंट की कीमत 18.89 लाख रुपये और ZX वैरिएंट की एक्सशोरुम कीमत 20.39 लाख रुपये है. पेट्रोल सिटी का मुकाबला Maruti Suzuki Ciaz, Skoda Slavia, Volkswagen Virtus और 21 मार्च को लॉन्च होने वाली नई जनरेशन वाली Hyundai Verna से होगा, जिसे किया जाएगा।
दिल्ली में अपडेटेट होंडा सिटी की कीमत
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ZZqAMLh5ZFN36YD4hVGF.jpg)
(Article : Arup Das)