scorecardresearch

2023 Honda Livo: होंडा की नई लिवो लॉन्च, कीमत 78,500 रुपये से शुरू, इंजन, कलर वेरिएंट समेत ये फीचर चेक करें

2023 Honda Livo: अपडेटेड लिवो बाइक अब 3 कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसकी दिल्ली में कीमत 78,500 रुपये से 82,500 रुपये के बीच (एक्स-शोरूम) है.

2023 Honda Livo: अपडेटेड लिवो बाइक अब 3 कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसकी दिल्ली में कीमत 78,500 रुपये से 82,500 रुपये के बीच (एक्स-शोरूम) है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2023 Honda Livo | Honda Livo | New Honda Livo | Latest Honda Livo | Updated Honda Livo

2023 Honda Livo: भारतीय बाजार में होंडा की नई लिवो दो वेरिएंट Drum और Disc में उपलब्ध है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

2023 Honda Livo launched at Rs 78,500: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार में अपनी लिवो बाइक का अपडेट वर्जन पेश किया. कंपनी ने अपडेटेड होंडा लिवो (2023 Honda Livo) को 78,500 रुपये के शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया. लेटेस्ट लिवो अब नए एमीशन मानक OBD2 के अनुरूप है. इससे पहले भारतीय बाजार में होंडा ने 110cc सेगमेंट में अपनी अपडेटेड CD110 ड्रीम डिलक्स पेश किया था. उसके कुछ दिनों बाद अब होंडा लिवो बाइक को अपडेट के साथ लॉन्च किया है.

होंडा के पोर्टफोलियो में शामिल नई लिवो बाइक बाजार में दो वेरिएंट्स- ड्रम और डिस्क में उपलब्ध है, दिल्ली में लिवो के टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 82,500 रुपये है. कंपनी अपनी अपडेटेड होंडा लिवो पर 10 साल की वारंटी पैकेज की पेशकश कर रही है. जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 7 साल की ऑप्शनल एक्टेंडेड वारंटी (प्रीमियम) शामिल है.

Advertisment

Also Read: Stocks in News: फोकस में रहेंगे Jio Financial, Titan, Adani Ports, M&M समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

2023 Honda Livo: इंजन स्पेसिफिकेशन

लेटेस्ट होंडा लिवो में सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित 109.51cc इंजन दिया गया है. यह इंजन अधिकतम 8.67 bhp का पावर और 9.30 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. नई लिवो अब OBD2 एमीशन मानक के अनुरूप है. ऐसे में अब इसमें साइलेंट इंजन स्टार्ट के लिए ACG स्टार्टर मोटर दिया गया है. ब्रशलेस मोटर एक जनरेटर के रूप में भी काम करता है जिसका इस्तेमाल करेंट जनरेट करने और सफर के वक्त बैटरी को चार्ज करने के लिए किया जाता है.

2023 Honda Livo: स्टाइलिंग और फीचर

मोटे तौर पर लेटेस्ट होंडा लिवो की डिज़ाइन पुरानी मॉडल के जैसी है. बाइक में नए ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं. इसके फ्रंट वाइज़र (front visor) और टेललाइट्स को अपडेट किया गया है. नई लिवो बाजार में तीन कलर विकल्प- एथलेटिक ब्लू मेटैलिक (Athletic Blue Metallic), मैट क्रस्ट मेटैलिक (Matte Crust Metallic) और ब्लैक (Black) में उपलब्ध है. कंपनी के मुताबिक इस अपडेट का मुख्य मकसद होंडा लिवो को 'अर्बन स्टाइल'(Urban Style) देना है.

अपडेटेड लिवो का मस्कुलर फ्यूल टैंक बाइक को स्पोर्टी लुक देता है. इसमें 18 इंच का एलॉय व्हील दिए गए हैं. व्हील ट्यूबलेस टायर कवर होते हैं. नई बाइक में DC हैलोजन हेडलैंप, 657 मिमी लॉन्ग सीट, इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल रियर ट्विन शॉक एब्जार्बर, RSU टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम भी शामिल हैं.

Honda Motorcycles