scorecardresearch

2023 Honda SP160: बाजार में जल्द आने वाली है होंडा SP160, नई बाइक में मिलेंगे ये फीचर

नई 2023 होंडा SP160 इस साल फेस्टिव सीजन में भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी. होंडा यूनिकॉर्न के प्लेटफार्म पर आधारित SP160 बाइक बाजार में उपलब्ध यामाहा FZ-S, बजाज पल्सर 150 जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.

नई 2023 होंडा SP160 इस साल फेस्टिव सीजन में भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी. होंडा यूनिकॉर्न के प्लेटफार्म पर आधारित SP160 बाइक बाजार में उपलब्ध यामाहा FZ-S, बजाज पल्सर 150 जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
new Honda Bike

नई होंडा SP160 कंपनी के ही यूनिकॉर्न मॉडल के साथ हार्डवेयर और मैकेनिकल साझा करेगी (रिप्रजेंटेटिव इमेज)

2023 Honda SP160 India Launch Soon: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) आगामी फेस्टिव सीजन में एक नई 160cc बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी होंडा यूनिकॉर्न के प्लेटफॉर्म पर आधारित SP160 को भारतीय बाजार में पेश करेगी. यूनिकॉर्न और एक्स-ब्लेड के बाद बाजार में HMSI की तीसरी बाइक होंडा SP160 होगी.

2023 Honda SP160: नई बाइक मिलेंगे ये फीचर

भारतीय बाजार में आने वाली होंडा SP160 बाइक की डिज़ाइन होंडा SP125 से मिलती जुलती होगी. उम्मीद है कि इसमें LED हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेंगे. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो नई बाइक के फ्रंट साइड में सिंगल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक और रियर साइड में ड्रम यूनिट दिया होगा. इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा.

Advertisment

Also Read: 2023 Honda Elevate SUV की माइलेज का हुआ खुलासा, जल्द ही कीमतों का भी होगा एलान

2023 Honda SP160: इंजन और गियरबॉक्स

हीरो के यूनिकॉर्न मॉडल की तरह नई होंडा SP160 में सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक आधारित 162.7cc इंजन मिलेगा. यह इंजन 7,500 RPM पर 12.7 bhp पावर और अधिकतम 5,500 RPM पर 14 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा.ट्रांसमिशन के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया होगा.

2023 Honda SP160: कीमत और मुकाबला

होंडा SP125 की फिलहाल कीमत 86,000 रुपये से 90,000 रुपये के बीच है. वहीं होंडा यूनिकॉर्न की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है. उम्मीद है कि नई 2023 होंडा SP160 की कीमत यूनिकॉर्न के आसपास ही होगी. लॉन्च के बाद नई होंडा SP160 भारतीय बाजार में उपलब्ध यामाहा FZ-S, बजाज पल्सर 150 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

इससे पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में होंडा डियो 125 (Honda Dio 125) स्कूटर लॉन्च किया था. जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 83,400 रुपये से शुरू है. नया होंडा डियो 125 स्कूटर बाजार में दो वेरिएंट- स्टैंडर्ड और स्मार्ट में उपलब्ध है. इसके लिए बुकिंग जारी है और जल्द ही पूरे भारत में डिलीवरी शुरू होने की जानी है. होंडा डियो 125 स्कूटर भारतीय बाजार में उपलब्ध हीरो मेस्ट्रो एज 125 (Hero Maestro Edge 125) टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125), यामाहा रेजर (Yamaha Razr), सुजुकी एवेनिस (Suzuki Avensis) जैसे स्कूटर को टक्कर देता है.

(Article: Shakti Nath Jha)

Honda Motorcycles