scorecardresearch

2023 Kia Carens का अपडेटेड वर्जन लॉन्च, कीमत 10.44 से शुरू, चेक करें इंजन समेत सभी स्पेसिफिकेशन्स

2023 Kia Carens launched in India: 2023 Kia Carens की भारत में कीमत 10.44 लाख रुपये है.

2023 Kia Carens launched in India: 2023 Kia Carens की भारत में कीमत 10.44 लाख रुपये है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
2023 Kia Carens का अपडेटेड वर्जन लॉन्च, कीमत 10.44 से शुरू, चेक करें इंजन समेत सभी स्पेसिफिकेशन्स

2023 Kia Carens launched in India: नई Kia Carens 5 ट्रिम्स - प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्जरी और लक्जरी प्लस में उपलब्ध है

2023 Kia Carens launched in India: कार लवर्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. 2023 Kia Carens को भारत में 10.44 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है. दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने अपने इंजन और गियरबॉक्स लाइनअप में सुधार करके 2023 के लिए Carens को अपडेट किया है. इसके साथ ही इसमें कई और सुविधाओं को ग्राहकों के लिए एड-ऑन किया गया है.

कीमत 10.44 लाख से शुरू

नई Kia Carens 5 ट्रिम्स - प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्जरी और लक्जरी प्लस में उपलब्ध है. सभी वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है, जिनकी कीमत 10.44 लाख रुपये से लेकर 17.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है. इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों के आधार पर इन वेरिएंट्स को आगे विभिन्न ट्रिम्स में विभाजित गया है. Kia ने 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया है और इसके बजाय 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है जो 158bhp और 253Nm का टार्क बनाता है. यह वही इंजन है जो नई Hyundai Alcazar और अपकमिंग Verna में भी देखने को मिलता है.

Advertisment

Honda ने लॉन्च की Shine 100, अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक, हीरो स्प्लेंडर को देगी कड़ी टक्कर

6 एयरबैग उपलब्ध

Kia ने Carens के लिए मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प भी बंद कर दिया है और गाड़ी MPV को iMT क्लचलेस मैनुअल के साथ आती है. पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर पर 7-स्पीड डीसीटी देखने को मिलता है जबकि डीजल विकल्प में आईएमटी या टॉर्क कन्वर्टर भी मिलता है. इसके अलावा Kia ABS, ESC, HAC, VSM, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, TPMS और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 6 एयरबैग भी पेश कर रही है. सभी ट्रिम्स में मानक के रूप में 12.5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है.

Kia Kia Carens