scorecardresearch

2023 Kia Seltos: टेस्टिंग के दौरान नजर आई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, Hyundai Creta के प्लेटफॉर्म पर आधारित नई कार में मिलेंगे ढेरों फीचर्स

2023 Kia Seltos: टेस्टिंग के दौरान नजर आई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के बारे में डिटेल यहां देख सकते हैं.

2023 Kia Seltos: टेस्टिंग के दौरान नजर आई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के बारे में डिटेल यहां देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
2023-Kia-Seltos-facelift

किआ इंडिया की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक सेल्टोस (Kia Seltos) है. (रिप्रजेंटेटिव फोटो: एक्सप्रेस ड्राइव)

किआ इंडिया की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक सेल्टोस (Kia Seltos) है. हाल ही में टेस्टिंग के दौरान 2023 Kia Seltos देखी गई. बिना किसी कवर के यह अपकमिंग कार नजर आई. इसी के साथ किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की डिजाइन से जुड़े तमाम डिटेल भी सामने आए. अपकमिंग किआ सेल्टोस पहले की तरह हुंडई क्रेटा के प्लेटफॉर्म पर आधारित है. सेल्टोस बाजार में उपलब्ध क्रेटा को कड़ी टक्कर भी देती है. बता दें कि किआ और हुंडई सिंस्टर कंपनी हैं.

किआ ने सेल्टोस की बदौलत कम समय में बेहतर फैनबेस बटोरने में कामयाब रही. सेल्टोस भारतीय बाजार में किआ की पहली कार थी. कार बनाने वाली साउथ कोरिया की कंपनी किआ ने अब सेल्टोस को तमाम जरूरी फीचर के साथ पेश करने का फैसला किया है और यहां 2023 किआ सेल्टोस के बारे में डिटेल देख सकते हैं.

Advertisment

Also Read: 2023 KTM 200 Duke लॉन्च, एडवेंचर बाइक फुल LED हेडलैंप से है लैस, चेक करें कीमत, इंजन समेत हर डिटेल

2023 Kia Seltos: प्लेटफार्म और डिजाइन

अपकमिंग किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. नई कार में पहले की तरह शार्प स्टाइलिंग देखने को मिलेगी. सेल्टोस की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी नए फीचर के साथ बाजार में इसे पेश करने की तैयारी कर रही है. नई सेल्टोस में थोड़ा बड़े आकार में ग्रिल, रिडिजाइन्ड हेडलाइट्स, ट्वीक्ड बंपर और फॉगलैंप हाउसिंग देखने को मिलेगी. नई के रियर साइड में टेल लैम्प्स पर भी काम किया गया है और अबटेल लैम्प्स स्ट्रिप से कनेक्ट है जिससे यह कार के पूरे बूट में फैला हुआ नजर आ रहा है. सेल्टोस X-Line वेरिएंट में एलॉय व्हील मिलते हैं. हालांकि अब इसमें भी नई डिजाइन देखने को मिलने वाली है. इस अपडेट के साथ नई सेल्टोस की लुक और बेहतर हो जाएगी.

2023 Kia Seltos: इंजन स्पेसिफिकेशन

मौजूदा जनरेशन वाली किआ सेल्टोस में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 113bhp पावर जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है. यह इंजन 113bhp पावर जनरेट करता है. उम्मीद है कि अपडेटेड किआ सेल्टोस में भी समान इंजन मिलेगा. अपकमिंग सेल्टोस फेसलिफ्ट में Hyundai Alcazar और Kia Carens की तरह 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है. यह इंजन 158bhp पावर जनरेट करता है. किआ ने अपने ज्यादातर मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट को बंद कर दिया है. उम्मीद है कि अपडेटेड मॉडल में भी इस बात का ध्यान रखा जाएगा. नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में DCT विकल्प के साथ मिल सकता है.

2023 Kia Seltos: कीमत और मुकाबला

अपकमिंग किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट इस साल जुलाई में लॉन्च हो सकती है. इसके लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजार में SUV की कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद है. नई सेल्टोस का मुकाबला बाजार में उपलब्ध Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Hyryder से होगा.

(Article : Rajkamal Narayanan)

Hyundai Creta Kia Seltos