scorecardresearch

नई बजाज पल्सर F250 का यामाहा, केटीएम ड्यूक जैसी गाड़ियों से मुकाबला, कीमत, फीचर देखकर करें खरीदने का फैसला

2024 Bajaj Pulsar F250 vs Rivals: भारतीय बाजार मे 250cc सेगमेंट में नई पल्सर F250 का KTM 250 Duke, Yamaha FZ25, Suzuki Gixxer 250 जैसी गाड़ियों से मुकाबला है.

2024 Bajaj Pulsar F250 vs Rivals: भारतीय बाजार मे 250cc सेगमेंट में नई पल्सर F250 का KTM 250 Duke, Yamaha FZ25, Suzuki Gixxer 250 जैसी गाड़ियों से मुकाबला है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
250cc Segment Best Bikes

अगर आप 250cc वाली बाइक करने का प्लान कर रहे हैं और इनमें किसी किसे खरीदें? इसे लेकर कनफ्यूज हैं, तो यहां कीमत, फीचर देखकर फैसला कर सकते हैं.

2024 Bajaj Pulsar F250 vs KTM 250 Duke vs Yamaha FZ25 vs Suzuki Gixxer 250: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अपने पल्सर लाइनअप को अपडेट करने की लगी है. इस महीने की शुरूआत में दोपहिया वाहन बनाने वाली इस कंपनी 400cc वाली नई बाइक Pulsar NS400 Z पेश की थी जो 2 लाख के कम कीमत पर भारतीय बाजार में उपलब्ध है. पिछले महीने बजाज ने पल्सर N250 के नए अवतार को लॉन्च किया था. अब भारतीय बाजार में बाइक निर्माता कंपनी ने पल्सर F250 (2024 Bajaj Pulsar F250) के अपडेटेड वर्जन को पेश की है. भारतीय बाजार मे 250cc सेगमेंट में नई पल्सर F250 का KTM 250 Duke, Yamaha FZ25, Suzuki Gixxer 250 जैसी गाड़ियों से मुकाबला है.

अगर आप 250cc वाली बाइक करने का प्लान कर रहे हैं और इनमें से किसे खरीदें? इसे लेकर कनफ्यूज हैं, तो यहां कीमत, फीचर देखकर फैसला कर सकते हैं.

2024 Bajaj Pulsar F250 vs rivals: इंजन स्पेसिफिकेशन

Advertisment

बजाज पल्सर F250 को पावर देने वाला ऑयल-कूल्ड तकनीक आधारित 249.07cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन विकल्प के साथ 24.1PS पावर और 21.5Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है. बात करें नई पल्सर F250 को टक्कर देने वाली गाड़ियों की, तो KTM 250 Duke में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 249cc का इंजन मिलता है. यह इंजन 30.5 bhp का पावर और 25 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है.

KTM Duke 250 related web

वहीं Yamaha FZ 25 बाइक में एयर कुल्ड तकनीक आधारित 249cc का इंजन मिलता है. यह इंजन 20.9PS का पावर और 20Nm टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5 स्पीड गिरयबॉक्स जोड़ा गया है. वहीं Suzuki Gixxer 250 में ऑयल कूल्ड तकनीक आधारित 249cc का इंजन मिलता है. ऑउट पुट के मामले में सुजुकी का इंजन यामाहा से बेहतर है. यह इंजन 26.5 PS का पावर और 22.6Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है.

Also read : Microsoft AI PC: माइक्रोसॉफ्ट ला रहा है Copilot+ बटन वाला लैपटॉप, मिलेंगे कई AI फीचर्स, MacBook Air M3 से 58% तेज

Updated Bajaj Pulsar F250 vs rivals: कीमत

भारतीय बाजार में 250cc सेगमेंट में सबसे अधिक कीमत पर केटीएम ड्यूक आ रही है. दिल्ली में नई बजाज पल्सर F250 और यामाहा FZ 25 लगभग समान कीमत पर उपलब्ध है. बाजार में इन दोनों बाइक की कीमत 1.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास है. Suzuki Gixxer 250 की कीमत 1.95 लाख रुपये से शुरू है. वहीं KTM 250 Duke की कीमत 2.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. भारतीय बाजार में आज ही KTM 250 Duke को नए कलर विकल्प के साथ पेश किया है.

Bajaj Auto