scorecardresearch

Microsoft AI PC: माइक्रोसॉफ्ट ला रहा है Copilot+ बटन वाला लैपटॉप, मिलेंगे कई AI फीचर्स, MacBook Air M3 से 58% तेज

Microsoft Copilot Plus PC: कोपायलट प्लस फीचर से लैस माइक्रोसॉफ्ट के नए सरफेस लैपटॉप में पहली बार 4 नए एडवांस टूल मिलते हैं. जिसमें एआई आधारित Recall, Cocreator App, Live Captions, और Studio Effects टूल शामिल हैं.

Microsoft Copilot Plus PC: कोपायलट प्लस फीचर से लैस माइक्रोसॉफ्ट के नए सरफेस लैपटॉप में पहली बार 4 नए एडवांस टूल मिलते हैं. जिसमें एआई आधारित Recall, Cocreator App, Live Captions, और Studio Effects टूल शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
AI PC microsoft new laptop with copilot plus button

Microsoft Copilot Plus Button PC: Copilot+ फीचर से लैस नया माइक्रोसॉफ्ट लैपटॉप परफार्मेंस के मामले में 15 इंच MacBook Air M3 से बेहतर है.

Microsoft Copilot+ PC: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने एडवांस फीचर से लैस दो नए लैपटॉप से पर्दा उठाया. नया सरफेस लैपटॉप (new Microsoft Surface Laptop) और सरफेस प्रो (new Microsoft Surface Pro Laptop) खास तरह के चिपसेट के साथ आ रहा है. इसमें Snapdragon X Elite या X Plus ARM प्रोसेसर मिलेंगे. नया लैपटॉप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित कोपायलट+ बटन से लैस है. इस तरह से एडवांस फीचर के साथ आने वाला यह लैपटॉप कंपनी का पहला सेट है. दिग्गज टेक कंपनी ने अपने बिल्ड डेवलपर कॉन्फरेंस (Microsoft Build 2024 developer conference) से पहले नए लैपटॉप की झलक पेश की.

नए लैपटॉप की कितनी होगी कीमत 

माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी एलान किया कि 18 जून को होने वाले इवेंट में एसर (Acer), आसुस (ASUS), डेल (Dell), एचपी (HP), लेनोवो (Lenovo) और सैमसंग (Samsung) जैसी कंपनियां भी चुनिंदा बाजारों के लिए Copilot+ फीचर से लैस लैपटॉप पेश करने वाली हैं. एडवांस फीचर वाला यह लैपटॉप 999 डॉलर शुरूआती कीमत पर उपलब्ध होगी. बता दें कि फिलहाल 999 डॉलर की वैल्यू भारतीय करेंसी में 83,300 रुपये के बराबर है. यानी Copilot+ फीचर वाला लैपटॉप 1 लाख रुपये से कम कीमत में आ जाएगी.

Advertisment

Also read : मोदी के 10 साल में 5.5 गुना बढ़ी म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री, टॉप इक्विटी स्‍कीम में 1063% तक मिला रिटर्न, 1 लाख के बन गए 11 लाख

माइक्रोसॉफ्ट का नया सरफेस लैपटॉप (Microsoft Surface Laptop) दो साइज में उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसमें एक 13.5 इंच और दूसरा 15 इंच डिस्प्ले के साथ उपलब्ध होगा. परफारमेंस की बात करें, तो इसे लेकर कंपनी का दावा है कि नए प्रोसेसर के साथ आने वाला 13 इंच सरफेस प्रो लैपटॉप (Microsoft Surface Pro PCs) इंटेल चिपसेट वाले पर्सनल कंप्यूटर की तुलना में 90 फीसदी तक तेज है. यह पिछली जनरेशन वाली लैपटॉप की तुलना में 80 फीसदी फॉस्ट होगा.

पावरफुल चिपसेट और कोपायलट प्लस फीचर वाला यह पीसी आपको वह काम करने में सक्षम करेगा जो आप किसी दूसरे पीसी पर नहीं कर सकते. कोपायलट प्लस पीसी में मिलने वाले टूल से आसानी से पता लगाया जा सकता है कि यूजर ने पीसी पर क्या-क्या टॉस्क किए हैं. ये पीसी नई ऑन-डिवाइस जेनरेटिव एआई कैपाबिलिटी के साथ आती है.

Also read : Awfis Space : आईपीओ खुलने के पहले ही ग्रे मार्केट प्रीमियम 43% पहुंचा, दिग्‍गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी लगाया है पैसा

नए लैपटॉ़प के साथ 4 एडवांस टूल का हुआ डेब्यू 

कोपायलट प्लस फीचर से लैस माइक्रोसॉफ्ट के नए सरफेस लैपटॉप में पहली बार 4 नए एडवांस टूल मिलते हैं. जिसमें एआई आधारित Recall, Cocreator App, Live Captions, और Studio Effects टूल शामिल हैं.

Copilot+ लैपटॉप में दिए गए रिकॉल इंस्टेंटली (Recall Instantly) टूल का इस्तेमाल डाक्युमेंट्स, इमेज से लेकर ईमेल तक सर्च करने के लिए किया जा सकता है. मिसाल के तौर पर अगर आप कोई प्रजेंटेशन फाइल सेव करके भूल गए हैं कि उसे किस नाम डिवाइस में रखा हैं, तो ऐसे में इस टूल की मदद से उस फाइल को एक झटके में खोज सकते हैं. इसके लिए रिकॉल टूल फोटोग्राफिक मेमोरी (Photographic memory) जैसी कैपेबिलिटी का इस्तेमाल करती है. इस टूल पर टाइमलाइन दी गई होती है. आपने पिछले दिनों लैपटॉप में क्या किया है इस टाइमलाइन पर पीछे की तरफ जैसे-जैसे जाते हैं आपके स्क्रीम पर उसकी इमेज दिखाई तेजी है. इस तरह से आप आसानी से बीते दिनों सेव किए गए फाइल या काम को खोज सकते हैं. इस टूल को डिसेबल भी किया जा सकता है.

Copilot+ पीसी पर उपलब्ध एक अन्य ऐप कोक्रिएट (Cocreate) है, जो जेनरेटिव एआई पर आधारित है. इस ऐप की मदद से एक साधारण इलुस्ट्रेशन या स्केच को फोटोरियलिस्टिक पिक्चर में बदल सकते हैं. कोक्रिएटर (Cocreator) टूल के जरिए एआई इमेज तैयार करते हैं उसे और शानदार बनाने है इस तरह के टास्क को अंजाम देने में यह पीसी सक्षम है.

इसमें लाइव कैप्शन टूल भी दी गई है. बताया जा रहा है कि यह टूल लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान स्क्रीन पर बोली जा रही 40 से अधिक भाषाओं का कैप्शन अंग्रेजी में देने में सक्षम हैं. इसी तरह यह टूल अग्रेजी भाषा में कही गई बातों को 40 दूसरे भाषाओं में ट्रांसलेट करके लाइव स्ट्रींमिंग के दौरान कैप्शन दे सकता है. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने अपने इस नए Copilot+ लैपटॉप के साथ स्टुडियो इफेक्ट टूल का भी डेब्यू किया है.

Also read : RD में हर महीने जमा करते हैं 10,000 रुपये, तो स्कीम पूरी होने पर कितना होगा मुनाफा? समझ लें पूरा कैलकुलेशन

माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट प्लस लैपटॉप MacBook Air M3 से 58% तेज

कंपनी का दावा है कि Snapdragon X Elite या X Plus चिपसेट आधारित Copilot+ पीसी एक साथ कई टास्क परफार्म करने में सक्षम है. Copilot+ फीचर से लैस नया माइक्रोसॉफ्ट लैपटॉप परफार्मेंस के मामले में 15 इंच MacBook Air M3 से बेहतर है. इसकी बैटरी लाइफ जबरदस्त है. कंपनी का दावा है कि माइक्रोसॉफ्ट का नए लैपटॉप M3 चिप वाले 15 इंच के मैकबुक (MacBook Air M3) से 58% तक फास्ट है. यह भी कहा जा रहा है कि एक बार फुल चार्ज पर यह लैपटॉप 22 घंटे का वीडियो और 15 घंटे वेब ब्राउजिंग एक्सेस दे सकता है.

इसमें दिए गए नए फीचर विंडोज 11 को और बेहतर बनाते हैं. जिससे तमाम फर्स्ट पार्टी और थर्ड पार्टी ऐप जैसे Teams, PowerPoint, Outlook, Word, Excel, OneDrive, OneNote, Chrome, Spotify, Zoom, WhatsApp, Blender, Affinity Suite, DaVinci Resolve बेहतर तरीके से काम करते हैं. कंपनी का कहना है कि Copilot+ फीचर से लैस पीसी अब तक के सबसे तेज और सबसे इंटेलीजेंट विंडोज वाले डिवाइस हैं. यह अबतक का सबसे एडवांस एआई मॉडल बताया जा रहा है.

Also read : FD : स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों की एफडी पर 8.50 से 9.50% तक ब्याज, इनमें पैसा लगाना कितना सेफ

बाजार में कब आएगा Copilot+ बटन वाला माइक्रोसॉफ्ट लैपटॉप

सभी Copilot+ पीसी माइक्रोसॉफ्ट प्लूटन सिक्योरिटी प्रोसेसर (Microsoft Pluton Security processor) से लैस है और पर्सनल, प्राइवेट कंट्रोल विकल्प दिए गए हैं.  Copilot+ बटन वाला पीसी इस मंगलवार से अमेरिका में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे. कंपनी का कहना है कि शुरुआती डिवाइस Snapdragon X Elite या X Plus चिपसेट पर तैयार किए जाएंगे. माइक्रोसॉफ्ट ने जानकारी दी है कि इंटेल चिपसेट, एएमडी सीपीयू और NVIDIA ग्राफिक्स कार्ड द्वारा संचालित Copilot+ पीसी जल्द ही बाजार में आएंगे.

Microsoft