scorecardresearch

2024 Bajaj Pulsar NS200 vs KTM 200 Duke: बजाज पल्सर या केटीएम ड्यूक, आपके लिए बेहतर कौन? कीमत और फीचर देखकर लें फैसला

2024 Bajaj Pulsar NS200 vs KTM 200 Duke: अगर आप नई बजाज पल्सर NS200 और KTM 200 Duke, दोनों में से किसी एक बाइक को खरीदने से पहले यहां इंजन, डिजाइन, फीचर सहित अन्य डिटेल देख लें.

2024 Bajaj Pulsar NS200 vs KTM 200 Duke: अगर आप नई बजाज पल्सर NS200 और KTM 200 Duke, दोनों में से किसी एक बाइक को खरीदने से पहले यहां इंजन, डिजाइन, फीचर सहित अन्य डिटेल देख लें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bajaj Pulsar NS200 vs KTM 200 Duke

नई बजाज पल्सर NS200 और केटीएम 200 ड्यूक, दोनों बाइक एक दूसरे कितनी अलग है आइए जानते हैं इसके बारे में. (Image : Financial Express)

2024 Bajaj Pulsar NS200 vs KTM 200 Duke comparison : बजाज ऑटो (Bajaj) ने हाल ही में अपनी पल्सर एनएस रेंज को अपडेट के साथ पेश किए. 2024 के लिए कंपनी की पल्सर एनएस रेंज में NS125, NS160 और NS200 मॉडल शामिल  हैं. भारतीय बाजार में बाइक निर्माता कंपनी की NS200 मॉडल का मुकाबला केटीएम 200 ड्यूक (KTM 200 Duke) से है.

भारतीय बाजार में KTM 200 Duke साल 2012 में पहली बार पेश की गई थी. उसके बाद से अबतक इस बाइक में कई अपडेट किए गए. अगर आप इस दिनों नई बजाज पल्सर NS200 और केटीएम 200 ड्यूक दोनों में से किसी एक बाइक खरीदने के प्लान कर रहे हैं तो यहां दोनों बाइक की खूबियों, उनमें दिए गए इंजन स्पेसिफिकेशन, डिजाइन प्लेटफार्म, फीचर सहित तमाम डिटेल देखकर खरीदने का फैसला कर सकते हैं.

Advertisment

Also Read : 'ओपेनहाइमर' ने 7 और 'पुअर थिंग्स' ने 4 कैटेगरी में जीते ऑस्कर, किसे मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड, यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

नई बजाज पल्सर NS200 और केटीएम 200 ड्यूक, दोनों बाइक एक दूसरे कितनी अलग है आइए जानते हैं इसके बारे में..

2024 Bajaj Pulsar NS200 vs KTM 200 Duke: प्लेटफार्म और डिजाइन

प्लेटफॉर्म और डिजाइन की बात करें तो नई बजाज पल्सर NS200 अभी भी अपनी पिछली जनरेशन वाली NS200 के प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है. नई बाइक में पुरानी के जैसी ही स्टालिंग भी दी गई है. लेटेस्ट बजाज पल्सर NS200 के डीआरएल और हेडलाइट की डिज़ाइन में बदलाव किए गए हैं. जिससे बाइक की लुक पहले के मुकाबला और शानदार हो हो गई है. वहीं KTM 200 Duke में देखें तो इसके अपडेटेड वर्जन में पुरानी जनरेशन वाली KTM 250 Duke के समान LED हेटलाइन शामिल की गई है. केटीएम का यह मॉडल ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है. अपने लाइनअप में KTM 250 और KTM 390 Duke के बाद लेटेस्ट KTM 200 Duke तीसरी बाइक है जो ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है.

2024 Bajaj Pulsar NS200 vs KTM 200 Duke: इक्विपमेंट और फीचर्स

इक्विपमेंट के लिहाज से देखें तो नई बजाज पल्सर NS200 में USD फ्रंट फॉर्क, रियर वाले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन, बाइक के दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं. इसमें 17 इंच के पहिए दिए गए हैं. इसके अलावा डुअल चैनल ABS और क्लिप-ऑन बार भी जोड़े गए हैं. NS200 में लेटेस्ट फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए गए हैं. इसके अलावा बाइक में फोन कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी है जिसकी मदद से डिस्प्ले पर कॉल नोटिफिकेशन अलर्ट और नेविगेशन आते हैं.

वहीं KTM 200 Duke में भी सस्पेंशन, व्हील और ब्रेक का सेटअप समान है और रियर व्हील को ABS के लिए स्विच्ड ऑफ किया जा सकता है. इसके अलावा KTM 200 Duke मे रेडिअली माउंटेड ब्रेक कैलिपर (radially-mounted brake calliper) मिलता है जो बजाज पल्सर के एक्सियल कैलिपर्स (Pulsar’s axial callipers) के मुकाबले काफी बेहतर है. इसमें बेसिक एलसीडी डिजिटल कंसोल (basic LCD digital console) दिए गए हैं. जो ग्राहकों के लिए एक अहम फैक्टर हो सकता है.

Also Read: ऑस्कर अवार्ड्स सेरेमनी में इन दिग्गजों का रहा जलवा, तस्वीरों में देखें झलक

2024 Bajaj Pulsar NS200 vs KTM 200 Duke: इंजन स्पेसिफिकेशन 

2024 Bajaj Pulsar NS200 और KTM 200 Duke, दोनों बाइक में सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कुल्ड तकनीक आधारित इंजन मिलते हैं. ट्रांस मिशन के लिए दोनों के हीं इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स जोड़े गए हैं. पावर और टॉर्क जनरेशन के मामले में बजाज पल्सर की तुलना में KTM थोड़ी बेहतर है और माइलेज भी थोड़ी बेहतर है. KTM 200 Duke का व्हीलबेस छोटा है. ऐसे में इसकी हैंडलिंग थोड़ी आसान है.

Bajaj Pulsar Ktm Duke