scorecardresearch

2024 Hyundai Creta facelift: मंगलवार को लॉन्च होगी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, नई कार में मिलेंगे ढेरों फीचर्स

2024 Hyundai Creta facelift: के लिए बुकिंग जारी है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या शोरूम से 25,000 रुपये में टोकन खरीदकर नई क्रेटा के लिए आर्डर दे सकते हैं.

2024 Hyundai Creta facelift: के लिए बुकिंग जारी है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या शोरूम से 25,000 रुपये में टोकन खरीदकर नई क्रेटा के लिए आर्डर दे सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
2024 Hyundai Creta Facelift

नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में और क्या नए फीचर मिल सकते देखने को मिल सकते हैं लॉन्च से पहले आइए जानते हैं.

हुंडई मोटर (Hyundai) कल यानी मंगलवार 16 जनवरी को आधिकारिक तौर पर सेकेंड जनरेशन वाली क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करेगी. बीते हफ्ते अपडेटेड हुंडई क्रेटा से पर्दा उठाया गया था जिससे अपकमिंग कॉम्पैक्ट मिड-साइज SUV के कई अहम विजुअल अपडेट सामने आए. कार बनाने वाली कोरिया की दिग्गज कंपनी हुंडई ने अपकमिंग क्रेटा के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में भी खुलासा किया है. इसके लिए बुकिंग जारी है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या शोरूम से खरीदार 25,000 रुपये की कीमत में टोकन खरीदकर कर नई क्रेटा के लिए आर्डर दे सकते हैं. नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में और क्या नए फीचर मिल सकते देखने को मिल सकते हैं लॉन्च से पहले आइए जानते हैं.

2024 Hyundai Creta facelift: एक्सटीरियर अपडेट

पुरानी मॉडल की तुलना में नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में कई विज़ुअल अपडेट मिलते हैं. जिनमें सबसे अहम रिवाइज्ड फ्रंट फेस है. इसमें पैरामीट्रिक ज्वेल थीम (parametric jewel theme) के साथ रिडिजाइन किया गया ग्रिल दिया गया है. जिसमें अपडेटेड एलईडी पोजिशनिंग लैंप (new horizon LED positioning lamps) और डीआरएल और वर्टिकली-स्टैक्ड ट्विन-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स शामिल है.

Advertisment

नई कार को शानदार लुक देने के लिए फ्रंट बंपर को अपडेट किया गया है. 5-स्पोक ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स को छोड़कर फेसलिफ्टेड क्रेटा के साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रियर साइड की तरफ देखें तो इसमें एक रिडिजाइन टेलगेट मिलता है जिसमें कनेक्टेड टेल लाइट्स होते हैं और इसमें H-आकार के एलईडी एलिमेंट्स जुड़े हैं. नई क्रेटा में दमदार बैश प्लेट के साथ नया रियर बम्पर भी मिलता है.

Also Read : IndiGo viral video: इंडिगो पायलट पर हाथ उठाने वाला यात्री गिरफ्तार, एक्टर रणवीर शौरी समेत कई यात्री एयरलाइन पर भी भड़के

कार निर्माता नई हुंडई क्रेटा को सात कलर विकल्प में पेश करेगी, जिसमें 6 मोनो-टोन और एक ड्यूल-टोन विकल्प- ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट शामिल हैं.  मोनो-टोन कलर विकल्प में नया रोबस्ट एमराल्ड पर्ल (Robust Emerald Pearl) के अलावा फियरी रेड (Fiery Red), रेंजर खाकी (Ranger Khaki), एबिस ब्लैक (Abyss Black), एटलस व्हाइट ( Atlas White), टाइटन ग्रे (Titan Grey) और ड्यूल-टोन विकल्प में ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट कलर होंगे.

2024 Hyundai Creta facelift: इंटीरियर और फीचर्स

इंटीरियर की बात करें तो नई क्रेटा के केबिन को अपहोल्स्ट्री शेड्स और अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट के साथ काफी नया रूप दिया गया है, जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए ट्विन-स्क्रीन सेटअप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिडिजाइन एयर कॉन वेंट्स और अपडेटेड टच पैनल के साथ HVAC कंट्रोल शामिल है. डैशबोर्ड बेज और ब्लैक इंटीरियर शेड्स के साथ ड्यूल-टोन थीम में नजर आता है.

पुरानी मॉडल की तुलना में फेसलिफ्टेड क्रेटा कई एडवांस टेक और सेफ्टी फीचर से लैस है. अपडेटेड क्रेटा में ब्लूलिंक (BlueLink) के तहत 70+ कनेक्टिविटी फीचर, बोस प्रीमियम साउंड 8-स्पीकर सिस्टम और मल्टी-लैंग्वेज यूआई डिस्प्ले है. इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग और लेवल 2 ADAS एक्टिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

2024 Hyundai Creta facelift: इंजन स्पेसिफिकेशन

मौजूदा हुंडई क्रेटा की तर्ज पर नई क्रेटा भी दो इंजन विकल्प के साथ आएगी. इसमें पहला 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन विकल्प रहेगा. पेट्रोल इंजन 114 bhp का पावर और 144 Nm टॉर्क जनरेट करता है और डीजल इंजन 114 bhp का पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा क्रेटा में 1.5 लीटर का कप्पा टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 158 bhp का पावर और 253 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, सीवीटी ऑटोमैटिक, 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प जोड़ा गया है.

Hyundai Creta