scorecardresearch

IndiGo viral video: इंडिगो पायलट पर हाथ उठाने वाला यात्री गिरफ्तार, एक्टर रणवीर शौरी समेत कई यात्री एयरलाइन पर भी भड़के

Ranvir Shorey’s experience: अभिनेता रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया इंडिगो से जुड़ा अपना बुरा अनुभव, कहा- यात्री ने पायलट पर हाथ उठाकर गलत किया, लेकिन एयरलाइन के प्रति मेरी कोई सहानुभूति नहीं.

Ranvir Shorey’s experience: अभिनेता रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया इंडिगो से जुड़ा अपना बुरा अनुभव, कहा- यात्री ने पायलट पर हाथ उठाकर गलत किया, लेकिन एयरलाइन के प्रति मेरी कोई सहानुभूति नहीं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Indigo, Indigo Airlines, Viral Video, Indigo Pilot attacked, Jyotiraditya Scindia, Fog, Flight Delay, इंडिगो, इंडिगो एयरलाइंस, वायरल वीडियो, इंडिगो पायलट पर हमला, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कोहरा, उड़ानों में देरी, दिल्ली एयरपोर्ट, रणवीर शौरी, Ranvir Shorey

Indigo Viral Video : इंडिगो की एक फ्लाइट के भीतर को-पायलट पर हमला करते यात्री का वीडियो वायरल हो गया. आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. (Screen Shot of Viral Video)

IndiGo passenger arrested after hitting pilot, actor Ranvir Shorey shares his experience: देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो के पायलट पर हाथ उठाने वाले यात्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साहिल कटारिया नाम के इस यात्री के खिलाफ एयरलाइन की शिकायत पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मोदी सरकार के सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी आरोपी यात्री के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही है. लेकिन इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग इंडिगो एयरलाइन के तौर-तरीकों पर भी सवाल उठा रहे हैं. इन लोगों में मशहूर अभिनेता रणवीर शौरी भी शामिल हैं, जिन्होंने रविवार को ही इंडिगो (Indigo-Airlines) की एक अन्य फ्लाइट के दौरान अपना काफी बुरा अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एयरलाइन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है.

वायरल हुआ पायलट पर हमले का वीडियो 

दरअसल सोशल मीडिया पर इस मसले ने तब तूल पकड़ा, जब इंडिगो की एक फ्लाइट के भीतर को-पायलट पर हाथ उठाते  यात्री का वीडियो वायरल हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi-Airport) पर रविवार को हुई थी. वायरल वीडियो में साहिल कटारिया नाम का यात्री को-पायलट अनूप कुमार पर हाथ उठाता दिख रहा है. जिसके बाद एयरलाइन स्टाफ पायलट को घेरकर बचाते और चीख-चीखकर यात्री के बर्ताव पर सवाल उठाते नजर आते हैं. इसी दौरान यात्री को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि या तो फ्लाइट को रवाना करो या फिर हमें बाहर जाने दो. 

Advertisment

10 घंटे से ज्यादा लेट थी फ्लाइट 

पायलट पर हमले की घटना इंडिगो की जिस फ्लाइट (6E 2175) में हुई वह दिल्ली से गोवा जाने वाली थी. बताया जा रहा है कि फ्लाइट 10 घंटे से ज्यादा लेट थी, जिसके कारण विमान में फंसे यात्री ने आपा खो दिया. बहरहाल, साहिल कटारिया को अपने बर्ताव की वजह से न सिर्फ फ्लाइट से उतार दिया गया, बल्कि एयरलाइन की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके सेक्शन 323, 341 और 290 का केस भी दर्ज कर लिया है. इतना ही नहीं, एयरलाइन ने यह भी बताया है कि इस यात्री के भविष्य में उड़ान भरने पर पाबंदी लगाने के लिए उसका नाम ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में शामिल करवाने के लिए जरूरी कार्रवाई भी की जा रही है. इतना ही नहीं, केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि यात्री का ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और उसके खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Also read : FASTag यूजर जल्द करा लें KYC, वरना 31 जनवरी के बाद बंद हो जाएगा अकाउंट

रणवीर के निशाने पर इंडिगो एयरलाइन

पायलट पर हाथ उठाने वाले विमान यात्री को अपने बर्ताव की वजह से कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है, जो ठीक भी है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इस घटना के बाद इंडिगो के कामकाज और यात्रियों के साथ उसके बर्ताव पर सवाल नहीं उठ रहे. कम से कम सोशल मीडिया पर तो एयरलाइन भी सवालों के घेरे में है. मशहूर अभिनेता रणवीर शौरी ने भी इंडिगो एयरलाइन के साथ अपना रविवार का ही एक ताजा अनुभव सोशल मीडिपर शेयर करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया है कि रविवार को उनकी जो फ्लाइट बैंगलूरू एयरपोर्ट से दोपहर 2 बजे रवाना होनी थी, वो किस तरह 10 घंटे की देरी के बाद आधी रात के आसपास रवाना हो सकी. उन्होंने लिखा है कि एयरलाइन की तरफ से उन्हें एयरपोर्ट पहुंचने से पहले फ्लाइट के लेट होने की कोई जानकारी नहीं दी गई. इतना ही नहीं, एयरपोर्ट पर चेक-इन करने के बाद भी उन्हें फ्लाइट रवाना होने के संभावित समय के बारे में बार-बार गलत जानकारी ही दी जाती रही. रणवीर शौरी का आरोप है कि पहले तो उन्हें कहा गया कि फ्लाइट में देरी की वजह कोहरा है, लेकिन कई घंटे बाद काफी बहस करने और स्टाफ को इंसानियत की दुहाई देने के बाद पता चला कि दरअसल उड़ान में देर इसलिए हो रही है, क्योंकि एयरलाइन के पास उस फ्लाइट के लिए पायलट नहीं है! 


Also read : UGC NET Result 2024: 17 जनवरी को आएंगे यूजीसी नेट के नतीजे, यहां से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

एयरलाइन ने लगातार झूठ बोला : रणवीर

रणवीर शौरी का आरोप है कि इससे पहले एयरलाइन की तरफ से लगातार झूठे बहाने बनाए गए. नाराज अभिनेता ने एयर ट्रैवल के नाम पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए इंडिगो के खिलाफ शिकायत करने की बात भी कही है. रणवीर ने इस बारे में रविवार को लिखे अपने एक और पोस्ट में एयरलाइन पर 8 घंटे तक लगातार झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है. शौरी की शिकायत के जवाब में इंडिगो एयरलाइन ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, “मिस्टर शौरी, हम आपकी परेशानी को समझते हैं और हमारा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था. लेकिन ऑपरेशनल कारणों से बाहर से आने वाली उड़ान में देरी हुई, जिसका असर अगली उड़ान पर पड़ रहा है.”

रणवीर शौरी ने एक अन्य विमान यात्री (Author Prajnaa) के एक पोस्ट को भी री-शेयर किया है, जिसमें इंडिगो एयरलाइन पर फ्लाइट 8 घंटे से ज्यादा लेट होने के बावजूद यात्री के लिए रुकने का कोई इंतजाम नहीं करने और स्टाफ पर रूखा बर्ताव करने का आरोप लगाया गया है. विमान यात्रियों को हो रही परेशानी के अचानक चर्चा में आने के बाद कई और लोग भी सोशल मीडिया पर अपने खराब अनुभव शेयर करते हुए सरकार से यात्रियों के पक्ष में कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच, इंडिगो एयरलाइंस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई घटना के बारे में जारी बयान में कहा है कि को-पायलट पर हमला करने वाले यात्री का नाम ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में शामिल करने की कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए इस मामले को एक इंडिपेंडेंट इंटर्नल कमेटी को सौंपा गया है. इंडिगो के बयान के मुताबिक यात्री का बर्ताव अराजकतापूर्ण था, जिसके कारण उसे नियमों के तहत कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. 

Indigo Airlines Viral Videos Delhi Airport