/financial-express-hindi/media/post_banners/SoJhyTuWRgy37tIEfckG.jpg)
2024 Kawasaki Ninja 650 (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
2024 Kawasaki Ninja 650 Launched at Rs 7.16 Lakh: कावासाकी (Kawasaki) ने भारत में अपडेटेड निंजा 650 (2024 Kawasaki Ninja 650) को 7.16 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया. अपडेटेड बाइक पुराने मॉडल से थोड़ा महंगा है. पुरानी बाइक की कीमत 7.12 लाख रुपये थी. मिड-डिसप्लेसमेंट स्पोर्ट्स बाइक का लेटेस्ट अवतार अब OBD2 एमीशन मानक के अनुरूप है.
2024 Kawasaki Ninja 650: डिजाइन
पुराने मॉडल की तुलना में अपडेटेड कावासाकी निंजा 650 के विजुअल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें फुली-फेयर्ड स्टाइलिंग, सामने ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप, फ्रंट एप्रन के ऊपर एक विंडशील्ड, फ्लोटिंग टेल सेक्शन के साथ एक स्टेप-अप सीट और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट शामिल है. इसे कावासाकी रेसिंग टीम ग्राफिक्स के साथ सिंगल लाइम ग्रीन पेंट स्कीम में पेश किया जाना जारी है.>
2024 Kawasaki Ninja 650: फीचर
नई कावासाकी निंजा 650 बाइक में कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और कावासाकी राइडोलॉजी एप्लिकेशन के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे तमाम फीचर मिलते है.
कावासाकी निंजा 650 बाइक में 41 मिमी का टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर साइड में मोनो-शॉक के साथ आता है. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो लेटेस्ट स्पोर्ट्स बाइक के दोनों एंड पर डुअल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है. इसमें 17-इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं. इन व्हील्स पर 120/70-सेक्शन फ्रंट और 160/60-सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर चढ़ाए गए हैं.
2024 Kawasaki Ninja 650: इंजन
कावासाकी निंजा 650 बाइक में लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित पैरेलल-ट्विन 649cc का इंजन दिया गया है. यह बाइक अब E20 फ्यूल (80 फीसदी पेट्रोल और 20 फीसदी एथेनॉल) के इस्तेमाल से चलने के अनुरूप है. यह इंजन 8,000rpm पर 67.3bhp पावर और 6,700rpm पर 64 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है. चेन ड्राइव के माध्यम से 6-स्पीड ट्रांसमिशन द्वारा पिछले पहियों पर बिजली भेजी जाती है.
(Article : Arun Prakash)