scorecardresearch

2024 Kia Carens: किआ कैरेंस का 6 सीटर वेरिएंट लॉन्च, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

नई किआ कैरेंस में कई बदलाव किए गए हैं. इसमें तमाम नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. अपडेटेड कैरेंस की कीमत 10.52 लाख से 19.67 लाख के बीच (एक्स-शोरूम) है. यहा नई कार की खूबियों के बारे में जानें.

नई किआ कैरेंस में कई बदलाव किए गए हैं. इसमें तमाम नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. अपडेटेड कैरेंस की कीमत 10.52 लाख से 19.67 लाख के बीच (एक्स-शोरूम) है. यहा नई कार की खूबियों के बारे में जानें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
2024 Kia Carens

अपडेटेड किआ कैरेंस के साथ कार निर्माता ने इस मॉडल के लाइनअप में 7 नए विकल्प उपलब्ध कराए. (Image: Kia)

2024 Kia Carens updated, gets new features, 6-seater variants : सोनेट के बाद किआ ने भारतीय बाजार में अपडेटेड कैरेंस लॉन्च किया. इसके साथ ही कैरेंस के रेंज में विस्तार हुआ है. नई प्रीमियम MPV में नए इंजन विकल्प जोड़े गए हैं. इसमें अपडेटेड सीटिंग लेऑउट भी दिए गए हैं. कार निर्माता ने कैरेंस के 7 और नए वेरिएंट बाजार में पेश किए. इसी के साथ अब ग्राहकों के पास खरीदारी के लिए कैरेंस में 30 विकल्प उपलब्ध हैं. अपडेटेड कैरेंस में कई नए फीचर जोड़े गए हैं. इसमें कई बदलाव भी किए गए हैं.  

बात करें अपडेटेड सीटिंग लेऑउट की तो अब कैरेंस रेंज में दो 6 सीटर विकल्प- Prestige (O) और Luxury Plus उपलब्ध हैं. जिसकी कीमत 12.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. सिक्स सीटर वेरिएंट मिडिल रो में कैप्टन सीट के साथ आता है.

Advertisment

Also Read : Realme 12x 5G Launched: सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला रियलमी फोन लॉन्च, कीमत 10,999 रुपये शुरू

2024 Kia Carens: ये हैं इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प

किआ ने अपने डीजल वेरिएंट के साथ एक नया 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा है. इससे पहले नए ट्रांसमिशन विकल्प को इस साल जनवरी में अपडेटेड किआ सेल्टोस में जोड़ा गया था. यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन 6 डीजल वेरिएंट- प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (O), प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्जरी और लक्जरी प्लस में उपलब्ध होगा.

publive-image
Kia Carens (New Colour – Pewter Olive) (Image: Kia)

इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (traditional 6-speed manual transmission) पहले से डीजल इंजन के साथ पेश किए गए क्लचलेस iMT गियरबॉक्स (clutchless iMT gearbox) की जगह लेता है. 1.5-लीटर ऑयल बर्नर वाला इंजन 114 bhp का पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. अब खरीदार 6-स्पीड मैनुअल के अलावा 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प भी चुन सकते हैं. कैरेंस के डीजल-मैनुअल कॉम्बो की कीमत 12.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

अन्य दो इंजन विकल्प 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मौजूदा मॉडल की तरह नई कैरेंस में समान ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उपलब्ध है. पहला विशेष रूप से 6-स्पीड मैनुअल के साथ उपलब्ध है जबकि टर्बोचार्ज्ड पावर मिल 6-स्पीड iMT क्लचलेस मैनुअल या 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है.

2024 Kia Carens: कार में जोड़े गए हैं ये फीचर्स

नई किआ कैरेंस लाइनअप में कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं. जिसमें कार के प्रीमियम वेरिएंट में की-लेस एंट्री (keyless entry) और बर्गलर अलार्म (burglar alarm); LED DRLs, प्रेस्टिज वेरिएंट (Prestige trim) में FATC; सनरुफ मिलते हैं. साथ ही इसके लग्जरी वेरिएंट में LED मैप लैंप दिए गए हैं. इसके अलावा प्रीमियम (O) वेरिएंट को और भी खास फीचर मिलते हैं जिसमें की-लेस एंट्री (keyless entry), 8 इंच का इनफोटेनमेंट सिस्टम, शार्क फिन एंटीना (shark fin antenna), स्टियरिंग  व्हील माउंटेड रिमोट कंट्रोल (steering wheel-mounted remote control), वर्गलर अलार्म (burglar alarms) और बोलेस्टेड सेफ्टी फीचर्स (bolstered safety features) दिए गए हैं.

kia-carens-x-line-2

इसके अलावा प्रेस्टिज (O) वेरिएंट में लेदर कवर्ड गियर नॉब, स्मार्ट-की और पुश बटन स्टार्ट (push-button start), LED रियर कांबिनेशन लैंप, LED DRL, और पोजिशनिंग लैंप (positioning lamp) भी जोड़े गए हैं. कैरेंस के टॉप वेरिएंट X-Line में PIO डैशकैम, विंडो ऑटो अप-डाउन और वॉयस कमांड जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. इसके अलावा कैरेंस के सभी वेरिएंट 180W चार्जर लैस है. जबकि पुराने वाले मॉडल में 120W चार्जर दिए गए थे.

वेरिएंट के आधार पर नई किआ कैरेंस की कीमतें

EngineTransmissionSeating CapacityTrimPrice (Rs, ex-Showroom)
G1.56MT7Premium1,051,900
Premium (O)1,091,900
Prestige1,196,900
Prestige (O)1,211,900
6Prestige (O)1,211,900
K1.56iMT7Premium (O)1,241,900
Prestige1,361,900
Prestige+1,491,900
Luxury1,671,900
Luxury +1,781,900
7 DCTPrestige+ (O)1,611,900
Luxury+1,871,900
X-Line1,921,900
6iMT6Luxury+1,776,900
7DCTLuxury+1,866,900
X-LINE1,921,900
U1.56MT7Premium1,266,900
Premium (O)1,291,900
Prestige1,401,900
Prestige+1,546,900
Luxury1,716,900
Luxury+1,816,900
6iMTLuxury1,726,900
Luxury+1,836,900
6ATPrestige+ (O)1,656,900
Luxury+1,911,900
U1.56MT6Luxury+1,816,900
6iMT6Luxury+1,836,900
6ATLuxury+1,921,900
X-LINE1,966,900

2024 Kia Carens: ये है नया कलर विकल्प

किआ कैरेंस लाइनअप में कुछ नए कलर विकल्प भी दिए गए. जिसमें प्यूटर ऑलिव (Pewter Olive) शामिल है. यह कलर विकल्प कैरेंस एक्स-लाइन को छोड़कर सभी वेरिएंट में उपलब्ध है. इसी के साथ कैरेंस अब 8 मोनोटोन, तीन डुअल-टोन और एक बेहद खास कलर विकल्प (X-Line) में उपलब्ध है.

Kia Carens