/financial-express-hindi/media/media_files/1SHwLhjvYJIA6jGAWI5O.jpg)
Realme 12x फोन दो कलर विकल्प में उपलब्ध है. स्टोरेज के आधार पर ये तीन वेरिएंट में आता है. (Image: YT/@realmemobiles)
Realme 12x 5G Launched: रियलमी ने भारत में अपना नया फोन Realme 12x लॉन्च किया. फोन की कीमत 10,999 रुपये से शुरू है. इसमें 5,000mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. Realme 12x फोन दो कलर विकल्प में उपलब्ध है. स्टोरेज के आधार पर ये तीन वेरिएंट में आता है. यह फोन बिक्री के लिए कब उपलब्ध होगा और इसमें और क्या-क्या फीचर्स हैं आइए इसके बारे में जानते हैं.
Realme 12x: कीमत
बजट रेंज के फोन में 5G कनेक्विटी का सपोर्ट है. Realme 12x फोन दो कलर विकल्प- Twilight Purple और Woodland Green में उपलब्ध है. स्टोरेज के आधार पर ये तीन वेरिएंट में आता है. Realme 12x फोन के 4GB/128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये हैं. इसके 6GB/128GB वेरिएंट को 13,499 रुपये और 8GB/128GB वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
आज शाम 6 से 8 बजे के बीच होगी अर्ली बर्ड सेल
फोन निर्माता ने बताया कि Realme 12x 5G फोन को आज यानी मंगलवार शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच शुरूआती सेल यानी अर्ली बर्ड सेल के तहत रियलमी और फ्लिपकार्ट ऑनलाइन स्टोर से ऑर्डर कर सकते हैं. जबकि 5 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक स्पेशल सेल आयोजित की जाएगी. सेल के दौरान, फोन के 4GB/128GB वेरिएंट को 10,999 रुपये, इसके 6GB/128GB वेरिएंट को 11,999 रुपये और 8GB/128GB वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Also Read : ChatGPT for free: अब साइन-अप का झंझट खत्म, तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं OpenAI का ChatGPT
Realme 12x: बजट फोन में मिलते हैं ये फीचर्स
डिस्प्ले की बात करें तो Realme 12x 5G फोन की डिस्प्ले साइज 6.72 इंच है. लेटेस्ट फोन में FHD+ डिस्प्ले मिलता है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है. फोन में दिए गए स्क्रीन के ब्राइटनेस को 950 निट्स तक बढ़ाया घटाया जा सकता है. Realme 12x 5G फोन MediaTek Dimensity 6100+ SoC चिपसेट से लैस है. इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेट दिया गया है. रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है.
बेहतर परफार्मेंस के लिए Realme 12x 5G हैंडसेट में 5,000mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए सुपर फास्ट चार्जर का सपोर्ट है. फोन के बॉक्स में ही 45W का चार्जर मिलता है. धूल और पानी से बचाने के लिए फोन के डिजाइन पर विशेष ध्यान दिया गया है. जिसकी IP54 रेटिंग है. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल है. वीडियो कॉलिन्ग और सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.