/financial-express-hindi/media/post_banners/EeVfZ3tbOGgxMUBM3kak.jpg)
लॉन्च के बाद यह बाजार में उपलब्ध मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Brezza), टाटा नेक्सन (Tata Nexon) जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
2024 Kia Sonet facelift spied on test in India: किआ इंडिया अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV -सोनेट को नए अपडेट के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है. भारतीय बाजार में इसके फेसलिफ्ट एडिशन से पर्दा अगले साल की शुरुआत में उठाए जाने की उम्मीद है. आधिकारिक लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान भारत में फेसलिफ्टेड किआ सोनेट नजर आई है. हालांकि अपडेटेड कार पूरी तरह से कवर की गई थी. नई सब-कॉम्पैक्ट SUV में कौन से फीचर मिल सकते हैं आइए एक नजर देख लेते हैं.
2024 Kia Sonet: डिजाइन और फीचर
अपकमिंग किआ सोनेट फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और एंटीरियर में कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं. नई कार के फ्रंट फेसिया में अपडेटेड ग्रिल, अपडेटेड हेडलैंप और रिफ्रेश्ड बंपर मिलेंगे. किआ सोनेट के एलॉय व्हील के डिजाइन में अपडेट देखने को मिलेगी. इसी के साथ ही नई कार के पिछले हिस्से में मामूली निप और टक भी नजर आएगी. अभी तक सोनेट फेसलिफ्ट के एंटीरियर को नहीं देखा जा सका है. उम्मीद है कि इसमें मौजूदा मॉडल से भी अधिक फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Also Read: Citroen C3 Aircross Vs Kia Seltos: कौन है बेहतर, कीमत, इंजन समेत ये फीचर देखकर करें फैसला
2024 Kia Sonet: इंजन और गियरबॉक्स
किआ इंडिया मौजूदा सोनेट के इंजन विकल्प को अपकमिंग फेसलिफ्टेड एडिशन में बरकरार बनाए रखने की संभावना है. इसमें भी 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर और 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प नजर आ सकते हैं. सोनेट पेट्रोल का इंजन 82 bhp पावर जनरेट करने में सक्षम होगा. सोनेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल का इंजन 118 bhp पावर और सोनेट डीजल का इंजन 113 bhp पावर जनरेट करेगा. यह तीनों इंजन विकल्प कई ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आएंगे.
2024 Kia Sonet: कीमत और मुकाबला
बाजार में उपलब्ध मौजूदा किआ सोनेट की एक्स-शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये से 14.89 लाख रुपये के बीच है. उम्मीद है कि अपकमिंग सोनेट फेसलिफ्ट एडिशन मौजूदा के मुकाबले कीमत में थोड़ा अधिक होगी. अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में फेसलिफ्टेड 2024 किआ सोनेट के लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. लॉन्च के बाद यह बाजार में उपलब्ध मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Brezza), टाटा नेक्सन (Tata Nexon) जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.