/financial-express-hindi/media/media_files/x7aJIz1kj2LnIZZiSc8U.jpg)
2024 Kia Sonet facelift : किआ सॉनेट फेसलिफ्ट को किया गया टीज़. (Image: Kia India/Twitter)
2024 Kia Sonet facelift to debut on December 14:किआ काफी समय से सोनेट फेसलिफ्ट पर काम कर रही हैं. कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी किआ की ये अपडेटेड सब-कॉम्पैक्ट SUV टेस्टिंग के दौरान भारत में सड़कों पर कई बार नजर आ चुकी है. अब किआ ने अपने सोशया मीडिया के जरिए बताया है कि साल के आखिरी महीने में 14 दिसंबर 2023 को सोनेट फेसलिफ्ट की पहली झलक पेश करेगी. नई कार की कीमतों का एलान कंपनी की ओर से 2024 की शुरुआत में किए जाने की उम्मीद है.
किआ ने भारत में अगस्त 2020 में अपनी शुरुआत की थी. उसके बाद से यह सोनेट के लिए पहला बड़ा अपडेट होगा. अपनी शुरुआत से पहले, किआ ने आधिकारिक तौर पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सोनेट के एक टीज़र का खुलासा किया. लेटेस्ट टीज़र से नई सोनेट के एक्सटीरियर के बारे में काफी जानकारी सामने आई है. 2024 सोनेट फेसलिफ्ट से क्या उम्मीद की जा सकती है, आइए इस पर एक नजर डालते हैं.
Also Read: Mahindra XUV300 फेसलिफ्ट फिर से आई नजर, अगले साल होगी लॉन्च
2024 Kia Sonet facelift: एक्सटीरियर
किआ की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किए गए 20 सेकंड के वीडियो में सोनेट फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर की झलक नजर आ रही है. वीडियों के मुताबिक नई सोनेट में रिवाइज्ड फ्रंट फेशिया दिया गया है. सबसे अहम अपडेट बूमरैंग आकार के एलईडी डीआरएल को लेकर है जो स्लीक एलईडी हेडलैंप से जुड़ा है. किआ अपनी नई कार में सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल को बरकरार रखता है, हालांकि यह आकार में थोड़ा अलग है.
The Wild. Reborn.
— Kia India (@KiaInd) December 1, 2023
Coming soon!
New Sonet world premiere - December 14th at 12 noon. Join in!
Set a reminder now.#Kia#KiaIndia#KiaSonet#Sonet#NewSonet#TheWildReborn#WildByDesign#Wild#TheNextFromKia#MovementThatInspires
फ्रंट बम्पर को रिप्रोफाइल किया गया है. इसमें नई डिज़ाइन एयर डैम और एलईडी फॉग लैंप को शामिल किया गया है. साइड प्रोफाइल अपरिवर्तित बनी हुई है, हालांकि फेसलिफ्ट सोनेट अलग-अलग डुअल-टोन एलॉय व्हील डिजाइन पेश कर सकता है. रियर में देखें, तो रैपअराउंड एलईडी टेललैंप के साथ महत्वपूर्ण बदलाव देखने की उम्मीद है, जो वर्टिकली-ओरिएंटेड यूनिट्स के लिए जगह बनाता है, हालांकि टेलगेट की चौड़ाई में एक लाइट बार बरकरार रखा गया है. इसके अलावा, रियर बम्पर को डुअल-टोन ट्रीटमेंट मिल सकता है जिसमें एक रजिस्ट्रेशन प्लेट और रिवाइज्ड रिफ्लेक्टर दिए जा सकते हैं. लॉन्च के वक्त नई कार की खूबियों का विस्तार से खुलासा किया जाएगा.