/financial-express-hindi/media/media_files/jevWProQviQ4MJ1CLJSl.jpg)
2024 KTM 790 Adventure: पुराने वर्जन के मुकाबले अपडेटेड KTM 790 एडवेंचर में कई बदलाव किए गए हैं.
2024 KTM 790 Adventure launched: अपडेटेड 1290 सुपर एडवेंचर रेंज को लॉन्च के कुछ दिनों बाद, केटीएम ने उत्तरी अमेरिका में 790 एडवेंचर लॉन्च किया. नई बाइक में कई अपडेट नजर आते हैं. पुराने वर्जन के मुकाबले नई बाइक में इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल लेवल पर कई बदलाव किए गए हैं.
पुराने वर्जन की तुलना में नई केटीएम 790 एडवेंचर की डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मैकेनिकल तौर पर देखें तो नई बाइक में अपडेटेड एयरबॉक्स मिलता है, जो बाइक को बेहतर परफार्म करने में मदद करता है. इसमें अगला अहम बदलाव 'डेमो' मोड है. इस मोड के शामिल किए जाने से ग्राहकों को पूरे इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज का फ्री ट्रायल प्राप्त करने और ट्रायल पीरियड के अंत में चुनने की अनुमति देता है. अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स में कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड और बहुत कुछ शामिल हैं.
Also Read: Triumph Thruxton 400 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई बाइक में मिलेंगे ये फीचर
पुरानी और नई दोनों बाइक में एक जैसा इंजन इस्तेमाल किया गया है. इसमें लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित पैरेलल-ट्विन 799cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 93bhp पावर और 87Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को ऑप्शनल बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. बाइक में स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच स्टैंडर्ड दिया गया है.
हार्डवेयर की बात करें तो केटीएम 790 एडवेंचर के फ्रंट में नॉन-एडजस्टेबल WP Apex USD फॉर्क्स और प्रीलोड एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक दिया गया है. सस्पेंशन के लिए 200 मिमी का ट्रैवल मिलता है. इसमें TFT डैश, डुअल-चैनल एबीएस, दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक, LED लाइटिंग और स्पोक व्हील शामिल हैं.
भारत में केटीएम 790 एडवेंचर के लॉन्च को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं, हालांकि, केटीएम की ओर से अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है. भारत में कई बाइक्स को देखा गया है, जिसमें केटीएम कारखाने के बाहर एक 890 एडवेंचर R भी शामिल है, हालांकि, इनमें से अधिकांश बाइक को इंपोर्ट किया गया है.