scorecardresearch

2024 Maruti Suzuki Dzire पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई सेडान कार में मिलेंगे ये फीचर्स

2024 Maruti Dzire spied: स्विफ्ट आधारित डिजायर मारुति की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है. अपने-अपने सेगमेंट में ये दोनों ही सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं.

2024 Maruti Dzire spied: स्विफ्ट आधारित डिजायर मारुति की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है. अपने-अपने सेगमेंट में ये दोनों ही सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti Suzuki Dzire spied

2024 Maruti Suzuki Dzire: स्विफ्ट आधारित नई डिजायर पहली बार टेस्टिंग के दौरान नजर आई.

2024 Maruti Dzire spied for first time: फोर्थ जनरेशन वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) लॉन्च होने वाली है. पिछले साल नवंबर में आयोजित जापान मोबिलिटी शो (Japan Mobility Show) में कार निर्माता (Maruti Suzuki India) ने अपनी अपकमिंग हैचबैक के लेटेस्ट अवतार का डेब्यू किया था भारत में आने वाले हफ्तों में नई कार की बिक्री शुरू हो सकती है. टेस्टिंग के दौरान देश के भीतर और विदेशों में कई मौकों पर नई पीढ़ी वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट नजर आ चुकी है. 

चौथी पीढ़ी वाली स्विफ्ट के बाद नई डिजायर (2024 Maruti Suzuki Dzire) को टेस्टिंग के दौरान पहली बार नजर आई है. अपकमिंग कार की इंटरनली कोडनेम YED बताई जा रही है. इंटरनेट पर अपकमिंग कॉम्पैक्ट सेडान के तस्वीरों की पहली सेट शेयर की जा रही है. तस्वीरों में नई डिजायर पूरी तरह से कवर की गई है और ऐसे ही इसकी टेस्टिंग की जा रही है.

Advertisment

Also Read : Hyundai India IPO: हुंडई की बाजार में लिस्ट होने की तैयारी, LIC का टूटेगा रिकॉर्ड?

2024 Maruti Dzire spied: मिलेंगे ये फीचर्स

इंटरनेट पर देखी गई तस्वीरों की पहली सेट के मुताबिक अपकमिंग मारुति डिजायर स्टाइलिंग के मामले में मौजूदा मॉडल के समान रह सकती है. चूंकि यह नई पीढ़ी वाली मारुति स्विफ्ट के प्लेटफॉर्म पर आधारित है, इसलिए नई डिजायर में साइड पैनल, फ्रंट और रियर फेंडर सहित कई एलिमेंट्स इस हैचबैक सिबलिंग (Maruti Suzuki Swift) के जैसी होंगी.

अलग-अलग टेललाइट्स के साथ नई डिजायर का पिछला हिस्सा बहुत अलग दिखता है. टेस्टिंग के दौरान नजर आई डिजायर में 16 इंच के ब्लैक स्पोक अलॉय व्हील मिलेंगे. रही बात फ्रंट फेसिया की तो उसके विजुअल हाइलाइट्स को लेकर अभी तक किसी प्रकार की आशंका नहीं जताई है लेकिन ये अपकमिंग स्विफ्ट के समान रहने की उम्मीद है.

मौजूदा मॉडल की तुलना में अपकमिंग मारुति डिजायर में थोड़ी फ्लैट रूफलाइन और बड़े साइज वाला रियर ग्लास मिलेगा. आउटगोइंग मॉडल की तरह अधिकतम वॉल्यूम के साथ बूट को अनुकूलित करने के लिए रियर बूट की डिज़ाइन ज्यादा चपटी लग रही है. बताया जा रहा है कि अपकमिंग मारुति डिजायर की डायमेंशन काफी हद तक मौजूदा कॉम्पैक्ट सेडान कार के समान होगी ऐसा इसीलिए क्योंकि नई डिजायर की प्लेटफार्म भी काफी हद तक अपरिवर्तित रहने वाली है.

इंजन और लॉन्चट डेट

फिलहाल नई सेडान कार के फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं मौजूदा मॉडल 1.2-लीटर K12 डुअल-जेट VVT पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है. यह इंजन 89 bhp का पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. नई कार में इस इंजन को रिप्लेस किए जाने की संभावना है. उम्मीद है कि चौथी पीढ़ी वाली मारुति स्विफ्ट में मिलने वाला इंजन अपकमिंग डिजायर में लगा होगा. 

अपडेटेड 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन 82bhp का पावर और 108 टॉर्क जनरेट करता है. उम्मीद है कि इस मोटर को 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. नई डिजायर की सटीक लॉन्च टाइमलाइन की कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन यह नई स्विफ्ट के लॉन्च के बाद इस साल जून-जुलाई में बाजार में आ सकती है.

Maruti Suzuki India