/financial-express-hindi/media/media_files/EMTiTqTNb0ebyzIS8Nup.jpg)
Hyundai IPO: हुंडई के आईपीओ का साइज 25,000 करोड़ रुपये रहने की रिपोर्ट है. ऐसा होता है तो एलआईसी पीछे रह जाएगा. (Reuters)
Hyundai India to Bring IPO: प्राइमरी मार्केट में इस साल जमकर एक्शन रहने वाला है. साल के अंत में वाहन विनिर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor India Ltd.) अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है. न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. इस आईपीओ के जरिए ऑटो कंपनी हुंडई मोटर की बाजार से 300 करोड़ डॉलर यानी करीब 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस आईपीओ के जरिए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) अपना 15-20 फीसदी हिस्सा बेच सकती है.
BLS E-Services ने भर दी जेब, लिस्टिंग पर 130% का तगड़ा रिटर्न, क्या कर लें मुनाफा वसूली
होगा देश का सबसे बड़ा IPO
कंपनी अगर आईपीओ के लिए आगे बढ़ती है, तो यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है. इसके पहले लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Lic Ipo) अपना 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ मई 2022 में लेकर आई थी. वहीं हुंडई मोटर के आईपीओ का साइज 25,000 करोड़ रुपये रहने की रिपोर्ट है. यानी अगर कंपनी इसी प्लान पर आगे बढ़ती है तो यह भारत का सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने 1996 में भारत में परिचालन शुरू किया था और इस समय अलग अलग सेगमेंट में 13 मॉडल बेचती है. कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता है. देशभर में इसके 1366 बिक्री केंद्र और 1549 सर्विसेज सेंटर हैं.
हुंडई मोटर का सेल्स डाटा
हुंडई मोटर इंडिया की थोक वाहन बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 8.5 फीसदी बढ़त के साथ 67,615 यूनिट रही. हुंडई की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 14 फीसदी वृद्धि के साथ 57,115 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 50,106 यूनिट थी. हुंडई की गाड़ियों का निर्यात जनवरी में 14 फीसदी घटकर 10,500 यूनिट रह गया, जो पिछले साल जनवरी में 12,170 यूनिट था. हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने बयान में कहा कि इस मजबूत बढ़ोतरी को हाल ही में पेश हुंडई क्रेटा के लिए ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया से बढ़ावा मिला है. हुंडई क्रेटा के नए मॉडल की पहले महीने लगभग 50,000 बुकिंग हुई हैं.
अबतक देश के 5 सबसे बड़े आईपीओ
एलआईसी: 2022: 21 हजार करोड़ रुपये
पेटीएम (One97 Communications):2021: 18,300 करोड़ रुपये
कोल इंडिया: 2010: 15,200 करोड़ रुपये
रिलायंस पावर: 2008: 11,700 करोड़ रुपये
जीआईसी: 2017: 11,257 करोड़ रुपये