scorecardresearch

नई टाटा अल्ट्रोज, मारुति स्विफ्ट या बलेनो, कौन है बेहतर? कीमत, इंजन और फीचर देखकर करें फैसला

Tata Altroz Racer vs Maruti Swift Vs Maruti Baleno: टाटा अल्ट्रोज और मारुति बलेनो, दोनों प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की गाड़ियां हैं जबकि मारुति स्विफ्ट हैचबैक सेगमेंट में आती है.

Tata Altroz Racer vs Maruti Swift Vs Maruti Baleno: टाटा अल्ट्रोज और मारुति बलेनो, दोनों प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की गाड़ियां हैं जबकि मारुति स्विफ्ट हैचबैक सेगमेंट में आती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Altroz vs Baleno Vs Swift

Altroz vs Baleno Vs Swift (FE altered image)

2024 Tata Altroz vs Maruti Swift Vs Maruti Baleno: मारुति ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट (Fourth Generation Maruti Suzuki Swift) कार लॉन्च की है. नए अवतार में आई मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत अपने सेगमेंट में मारुति बलेनो, टाटा अल्ट्रोज़ जैसी गाड़ियों के बहुत करीब है. मौजूदा टाटा अल्ट्रोज को भी नए रेसर वर्जन में पेश किया है. हैचबैक सेगमेंट की टॉप 2 मारुति स्विफ्ट और बलेनो का मुकाबला नई अल्ट्रोज से है.

अगर आप इन तीनों हैचबैक कारों में किस पर दाव लगाएं, इसे लेकर कनफ्यूज हैं तो यहां देख लें कि अपडेटेड अल्ट्रोज मारुति की नई स्विफ्ट और बलेनो आपस में कितनी एक दूसरे से अलग हैं, और तीनों में बेहतर कौन है? खूबियों के आधार पर किसी एक को खरीदने का फैसला ले सकते हैं.

Advertisment

Also read : Advance tax deadline: एडवांस टैक्स की आ गई डेडलाइन, वक्त पर करें पेमेंट वरना देना पड़ेगा जुर्माना

2024 Altroz vs Swift Vs Baleno: कीमत

मारुति बलेनो के बेस वेरिएंट की तुलना में चौथी जनरेशन वाली मारुति स्विफ्ट सस्ती है लेकिन दोनों प्रीमियम हैचबैक (टाटा अल्ट्रोज और बलेनो) के बीच कीमतों में काफी कम अंतर है. नई स्विफ्ट बेस से बलेनो बेस 17,000 रुपये महंगी है. जबकि बलेनो टॉप वेरिएंट से टॉप स्विफ्ट 23000 सस्ती है.

Tata Altroz2024 Maruti SwiftMaruti Baleno
6.65 लाख से 10.95 लाख तक (पेट्रोल)
8.90 लाख से 11.35 लाख तक
6.49 लाख से 9.65 लाख तक (introductory)6.66 लाख से 9.88 लाख तक

दूसरी ओर अल्ट्रोज की शुरुआती कीमत बलेनो के बराबर है, लेकिन टॉप-एंड अल्ट्रोज टर्बो पेट्रोल  की कीमत 10.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. ऐसे में तीनों हैचबैक के बीच कीमतों का अंतर खासकर जब आप सिर्फ पेट्रोल वर्जन पर विचार करते हैं, कोई खास नहीं है.

Hatchback