scorecardresearch

2024 Tata Curvv जल्द हो सकती है लॉन्च, नई कार में मिलेंगे हैरियर, सफारी जैसे सेफ्टी फीचर

2024 Tata Curvv Spied: टाटा मोटर्स ने हाल ही में ADAS फीचर से लैस हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट लॉन्च किए. अब उम्मीद है कि इस फीचर के साथ बाजार में आने वाली कंपनी की अगली कार कर्वी होगी.

2024 Tata Curvv Spied: टाटा मोटर्स ने हाल ही में ADAS फीचर से लैस हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट लॉन्च किए. अब उम्मीद है कि इस फीचर के साथ बाजार में आने वाली कंपनी की अगली कार कर्वी होगी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Upcoming 2024 Tata Curvv

Upcoming Tata Curvv: टेस्टिंग के दौरान नजर आई टाटा कर्वी ADAS कैमरा मॉड्यूल के होने का संकेत मिला है. (Representative Image)

2024 Tata Curvv : टाटा कर्वी (Tata Curvv) फिर एक बार चर्चा में है. जल्द ही यह नई कार बाजार में पेश की जा सकती है. टेस्टिंग के दौरान नजर अपकमिंग टाटा कर्वी कई बार नजर आ चुकी है. बताया जा रहा है कि इसमें ADAS कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है. हाल ही में टाटा (Tata Motors) द्वारा पेश किए गए हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट की तरह कर्वी के भी एडीएएस फीचर से लैस होने की उम्मीद है. कार बनाने वाली भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स ने पिछले साल पहली बार कर्वी ईवी को शोकेस किया था. इसके ICE वर्जन को बाद में देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo) में प्रदर्शित किया गया था. चर्चाओं के बीच आइए एक नजर कर्वी से जुड़े डिटेल पर डालते हैं.

2024 Tata Curvv: अनुमानित कीमत और लॉन्च डेट

टाटा पहले कर्वी के ईवी वर्जन को लॉन्च करेगी और उसके बाद इसके इंटरनल कम्बशन इंजन (आईसीई) वर्जन को लॉन्च करेगी. उम्मीद है कि कर्वी EV की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी, जिससे यह MG ZS EV और Hyundai Kona जैसी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी. वही आईसीई वर्जन वाली कर्वी की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होने की उम्मीद है. लान्च के बाद यह कार बाजार में उपलब्ध हुंडई क्रेटा, किओ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. भारत में टाटा की नई SUV कर्वी अगले साल मिड 2024 के आसपास लॉन्च की जा सकती है. 

Advertisment

Also Read: दिसंबर में भारी बचत का मौका, फॉक्सवैगन की इन कारों पर मिल रहा 4.2 लाख तक का डिस्काउंट

2024 Tata Curvv: अनुमानित फीचर्स

कर्वी के एडीएएस पैकेज में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट और रियर कोलिजन वॉर्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं. एडीएएस के अलावा कर्वी में ईबीडी के साथ एबीएस, छह एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसमें ढलान वाली रूफलाइन और कनेक्टेड एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ एक समग्र स्पोर्टी डिजाइन है. स्पाई इमेज से ऐसी संभावना जताई गई है.

Tata Motors