scorecardresearch

Volkswagen Car Discounts December 2023: दिसंबर में भारी बचत का मौका, फॉक्सवैगन की इन कारों पर मिल रहा 4.2 लाख तक का डिस्काउंट

Volkswagen Car Discounts December 2023: दिसंबर 2023 में फॉक्सवैगन टाइगुन SUV, वर्टस सेडान और टिगुआन पर कुल 4.20 लाख रुपये तक का डिस्काउंट और बेनिफिट भुनाने का मौका है.

Volkswagen Car Discounts December 2023: दिसंबर 2023 में फॉक्सवैगन टाइगुन SUV, वर्टस सेडान और टिगुआन पर कुल 4.20 लाख रुपये तक का डिस्काउंट और बेनिफिट भुनाने का मौका है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Volkswagen car discounts in Dec 2023

Volkswagen vehicle discounts December 2023 : फॉक्सवैगन दिसंबर में टिगुआन पर 4.2 लाख रुपये के फायदे दे रही है.

Volkswagen Car Discounts December 2023 : मौजूदा साल खत्म होने के कगार पर है. जैसे-जैसे 2023 अपने अंत के करीब पहुंच रहा है वैसे-वैसे कार बनाने वाली कंपनियां (carmakers) विभिन्न वाहनों पर डिस्काउंट और बेनिफिट की पेशकश कर रहे हैं. इस क्रम में फॉक्सवैगन (Volkswagen) भी शामिल हो गई है. कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी फॉक्सवैगन अपनी टाइगुन SUV (Volkswagen Taigun SUV), वर्टस सेडान (Volkswagen Virtus sedan) और टिगुआन (Volkswagen Tiguan) पर बेनिफिट की पेशकश कर रही है.

Volkswagen Taigun पर 1.46 लाख तक बचाने का मौका

फॉक्सवैगन इस SUV पर 1.46 लाख रुपये तक का डिस्काउंट और बेनिफिट्स दे रही है. फॉक्सवैगन 40,000 रुपये का कैश बेनिफिट, 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 30,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बेनिफिट्स और 36,000 रुपये का स्पेशल बेनिफिट्स दे रही है. फॉक्सवैगन टाइगन पर यह ऑफर 31 दिसंबर तक लागू है.

Advertisment

Also Read: Hyundai Creta फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई कार अगले साल होगी लॉन्च

Volkswagen Virtus पर 1.17 लाख तक का मिल रहा ऑफर

फॉक्सवैगन का यह ऑफर केवल टाइगुन तक ही सीमित नहीं हैं. कार निर्माता वर्टस पर 1.17 लाख रुपये तक के फायदे दे रही है. जिसमें 50,000 रुपये का कैश बेनिफिट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 17,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट्स और 30,000 रुपये का स्पेशल बेनिफिट्स शामिल है. इस ऑफर का लाभ 31 दिसंबर तक उठाया जा सकता है.

Also Read: एनिमल ने दुनियाभर में कमाए 360 करोड़, शाहरूख खान के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा

Volkswagen Tiguan पर कर सकते हैं 4.2 लाख तक की बचत

इसके अलावा फॉक्सवैगन इस महीने भारत में टिगुआन पर प्रमुख पेशकश कर रही है. साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर 2023 में कार निर्माता फॉक्सवैगन टिगुआन पर 4.2 लाख रुपये के फायदे दे रही है. जिसमें कुल 75,000 रुपये का कैश बेनिफिट, 75,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट, 1 लाख रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 85,999 रुपये का फ्री सर्विस वैल्यू पैक और 84,000 रुपये के स्पेशल बेनिफिट्स शामिल हैं.

Car Discounts Volkswagen Virtus Volkswagen Taigun