scorecardresearch

Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च, कीमत 1.20 लाख से शुरू

2025 Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने नए अवतार में लान्च हो चुका है. जिसकी कीमत 1.20 लाख रुपये से शुरू है. कंपनी का दावा है कि लेटेस्ट स्कूटर एक बार फुल चार्ज पर 161 किमी तक (IDC) रेंज देगा.

2025 Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने नए अवतार में लान्च हो चुका है. जिसकी कीमत 1.20 लाख रुपये से शुरू है. कंपनी का दावा है कि लेटेस्ट स्कूटर एक बार फुल चार्ज पर 161 किमी तक (IDC) रेंज देगा.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Ather 450X, New Ather 450X, Updated Ather 450X, 2025 Ather 450X

दिल्ली में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत (एक्सशोरूम) 1.20 लाख रुपये से 1.60 लाख रुपये के बीच है. Photograph: (Ather web)

Updated Ather 450 Electric Sctooter Launched: एथर एनर्जी ने नए साल की शुरुआत में अपने Ather 450 सीरीज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए अवतार में लॉन्च किया. जिसकी दिल्ली में कीमत (एक्स-शोरूम) 1.20 लाख रुपये से शुरू है. अपडेटेड स्कूटर में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए गए लेटेस्ट फीचर, रेंज और अन्य के बारे में आइए जानते हैं.

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलते हैं कई नए फीचर

लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में सामान्य, ऊबड़-खाबड़ और बारिश जैसी स्थितियों में सड़कों पर बेहतर स्थिरता और नियंत्रण के लिए तीन अलग-अलग ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स जोड़े गए हैं. जिनमें रोड (Road), रेन (Rain) और रैली (Rally) मोड शामिल हैं. गाड़ी को नियंत्रित करने के लिए एक खास फीचर "मैजिक ट्विस्ट" दिया गया है. जिसकी मदद से आप गाड़ी को तेजी से चला सकते हैं और धीमी गति से भी रोक सकेंगे. अपडेटेड एथर ब्लू (Stealth Blue) और हाइपर सैंड (Hyper Sand) समेत कई कलर विकल्प में उपलब्ध है.

Advertisment

Also read : Best Airport Lounge Credit cards: बार-बार उड़ान भरने वालों के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड, एयरपोर्ट लाउंज में पा सकेंगे फ्री एंट्री

इसके अलावा, अपडेटेड एथर 450 में एक एडवांस्ड फीचर है जो आपको अपने स्कूटर के डैशबोर्ड पर व्हाट्सऐप जैसी सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति देता है. एथर स्टैक (Ather Stack 6) डैशबोर्ड पर व्हाट्सऐप को सक्षम बनाता है, जिससे आप लाइव लोकेशन साझा कर सकते हैं, अपने स्कूटर को पिंग कर सकते हैं जिससे स्कूटर को ढूंढना आसान हो जाता है, अलेक्सा स्किल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फीचर वॉयस कमांड के माध्यम से नियंत्रित करने की अनुमति देता है. और कॉल न उठा पने की स्थिति में सामने वाले को मैसेज भेजकर कॉल को रिजेक्ट कर सकते हैं. यह नया मॉडल प्रदर्शन, डिजाइन और तकनीकी विशेषताओं के मामले में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड है, जो इसे ई-स्कूटर बाजार में और अधिक प्रतिस्पर्धात्मक बनाता है.

वेरिएंट के हिसाब से कीमत

450s450x
बैटरी विकल्प2.9 kWh2.9 kWh3.7 kWh
0 - 40 km/h3.9 s3.3 s3.3 s
अधिकतम स्पीड90 किमी प्रति घंटे90 किमी प्रति घंटे90 किमी प्रति घंटे
IDC रेंज122 km126 km161 km
Multi-mode Traction Controlनहीं मिलतादिया गया हैदिया गया है
Magic Twistनहीं मिलतादिया गया हैदिया गया है
कलर विकल्पब्लू, ब्लैक, व्हाइट और ग्रे7 कलर7 कलर
डैशबोर्ड17.7 cm डीप व्यू17.7 cm TFT टचस्क्रीन17.7 cm TFT टचस्क्रीन
नेविगेशनटर्न बाय टर्नगूगल मैपगूगल मैप
चार्जिंग टाइम (0-80%)5h 30min3 hr4 hr 30 min
कीमत (दिल्ली में एक्स-शोरूम)1,20,888 रुपये1,49,047 रुपये1,59,046 रुपये

Also read : FD Rates: नए साल में सीनियर सिटिजन एफडी पर मिल रहा है 9.5 फीसदी तक ब्याज, पैसे लगाने से पहले चेक करें 40 बैकों की लिस्ट

कितनी है रेंज

इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगा मोटर 6 kW पावर, 26 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें लगी बैटरी को फॉस्ट चार्जिंग की मदद से 0 से 80 फीसदी तक चार्ज करने में 3 घंटे लेकर साढ़े 5 घटे का समय लग सकता है. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज पर 122 से 161 किमी (IDC रेंज) चलेगी. इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 3.3 से 3.9 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. नए एथर को अधिक 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. 

Electric Scooter Ather Energy