scorecardresearch

Best Airport Lounge Credit cards: बार-बार उड़ान भरने वालों के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड, एयरपोर्ट लाउंज में पा सकेंगे फ्री एंट्री

Top Airport Lounge Credit cards: क्रेडिट कार्ड से देश और विदेश में एयरपोर्ट लाउंज की शानदार सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं. यहां कुछ आसान सुझाव दिए गए हैं जिनका पालन करके आप लाउंज के फायदों का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं.

Top Airport Lounge Credit cards: क्रेडिट कार्ड से देश और विदेश में एयरपोर्ट लाउंज की शानदार सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं. यहां कुछ आसान सुझाव दिए गए हैं जिनका पालन करके आप लाउंज के फायदों का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Best credit cards for airport lounge access in India in 2025

Airport Lounge Credit cards: ज्यादातर लाउंज में सिर्फ बैठने की जगह और नाश्ता नहीं होता, बल्कि कई अन्य सुविधाएं भी होती हैं. अगर आपको वहां वाई-फाई, काम करने की जगह, और शॉवर जैसी सुविधाएं मिलती हैं, तो उनका भरपूर इस्तेमाल करें. Photograph: (Pixabay)

Best credit cards for airport lounge access in India: एयरपोर्ट लाउंज अब सिर्फ कुछ खास लोगों का ही नहीं रहा. अगर आपके पास सही क्रेडिट कार्ड है, तो आप आराम से भारत और दूसरे देशों के एयरपोर्ट लाउंज का मजा ले सकते हैं. सोचिए, हवाई यात्रा के दौरान आपको लंबा इंतजार पड़ जाए, ऐसे में भीड़भाड़ वाले एयरपोर्ट पर आपको शांत माहौल और बैठने के लिए लाउंज में आरामदायक सीटें और खाने-पीने की चीजें फ्री मिल जाए तो कितना सुखद हो. लेकिन ध्यान रहे सभी क्रेडिट कार्ड अनलिमिटेड एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के साथ नहीं आते हैं. 

कुछ क्रेडिट कार्ड साल या तिमाही में एक निश्चित संख्या में लाउंज एक्सेस ऑफर करते हैं, जबकि कुछ कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए आपको थोड़े बहुच पैसे भी खर्च करने पड़ सकते हैं. ऐसे में समझना जरूरी है कि आपका कार्ड किन-किन (डोमेस्टिक या इंटरनेशनल या दोनों) लाउंज  को कवर करता है. एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड की लिस्ट चेक करने से पहले यह समझना बेहद जरूरी है कि आप एयरपोर्ट लाउंज के लाभों का अधिकतम कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. कार्ड चुनने से पहले नीचे दिए गए पहलुओं पर विचार कर लें.

Advertisment

Also read : Tax Planning in 2025: नए साल में घटानी है टैक्स देनदारी? इन 6 उपायों से आसान होगा आपका काम

बेनिफिट के लिए पार करने पड़ सकते हैं लिमिट

कुछ क्रेडिट कार्ड लाउंज एक्सेस की सुविधा एक रिवार्ड के रूप में ऑफर करते हैं, जब आप एक निश्चित राशि खर्च करते हैं. उदाहरण के लिए, टियर-बेस्ड क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को सालाना या मासिक खर्च के लक्ष्यों को पूरा करने पर ऐसे लाभ मिलते हैं. इसलिए, अपने खर्चों की योजना सोच-समझकर बनाएं ताकि आप इन सीमाओं को पूरा कर सकें. लेकिन ध्यान रखें कि गैरजरूरी खर्च से बचें.

लाउंज एक्सेस के लिए कर लें रजिस्ट्रेशन

कुछ कार्ड, जैसे रूपे और वीज़ा, के लिए आपको उनके लाउंज प्रोग्राम में रजिस्टर करना जरूरी है. इसलिए, पहले से रजिस्ट्रेशन कराना न भूलें. अगर आपने रजिस्टर नहीं किया, तो भले ही आपके कार्ड में लाउंज एक्सेस की सुविधा हो, आप इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे. बैंकबाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी बताते हैं कि लाउंज एक्सेस आमतौर पर आपके फिजिकल क्रेडिट कार्ड से जुड़ा होता है. यात्रा करते समय इसे अपने साथ रखना न भूलें. वर्चुअल या डिजिटल कार्ड लाउंज में नहीं काम आते हैं.

Also read : SIP Return : टॉप रेटिंग वाली टॉप स्कीम, जिसने रोज 150 रुपये बचाकर की एसआईपी, उसे मिले 2 करोड़, लम्प सम वालों को 31 गुना रिटर्न

एक्स्ट्रा चार्ज करें चेक

कुछ क्रेडिट कार्ड लाउंज में जाने पर एक तय संख्या से ज्यादा बार जाने पर अतिरिक्त फीस लगाते हैं. इसलिए, हमेशा यह चेक करें कि आपकी विजिट मुफ्त है या नहीं. अगर मुफ्त नहीं है, तो सोचें कि क्या इन सुविधाओं के लिए जो शुल्क लिया जा रहा है, वह सही है या नहीं.

अपनी विजिट की योजना बनाएं

एयरपोर्ट लाउंज अक्सर भीड़भाड़ वाले हो सकते हैं, खासकर जब यात्रा का समय व्यस्त होता है. ऐसे में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए जल्दी पहुंचें. कई लाउंज फ्लाइट के उड़ान समय के करीब प्रवेश को भी सीमित कर देते हैं.

Also read : SCSS vs FD : मैच्योरिटी पर एफडी देगा ज्यादा अमाउंट, फिर भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजेंस सेविंग्स स्कीम क्यों बेस्ट

उपलब्ध सेवाओं का भरपूर करें इस्तेमाल

ज्यादातर लाउंज में सिर्फ बैठने की जगह और नाश्ता नहीं होता, बल्कि कई अन्य सुविधाएं भी होती हैं. अगर आपको वहां वाई-फाई, काम करने की जगह, और शॉवर जैसी सुविधाएं मिलती हैं, तो उनका भरपूर इस्तेमाल करें. कुछ लाउंज स्पा सेवाएं भी फ्री में उपलब्ध कराते हैं. इसके बारे में पता कर लें.

बेनिफिट के एक्सपायर होने पर रखें नजर

लाउंज एक्सेस बेनिफिट तिमाही या सालाना रिसेट हो सकते हैं. जो विजिट आपने नहीं की हैं, वे अक्सर अगले साल नहीं मिलतीं. ऐसे में अपने कार्ड की शर्तें चेक करें और अपनी यात्रा की योजना इस तरह बनाएं ताकि बेनिफिट एक्सपायर होने से पहले लाभ उठा सकें.

Also read : PPF, SSY, NSC, SCSS, FD : पोस्‍ट ऑफिस की किस स्कीम में मिलेगा सबसे अधिक ब्याज, नए साल में लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

मिसयूज करने से बचें

ज्यादातर लाउंज में मेहमानों और विजिट की संख्या के बारे में नियम होते हैं. अगर आप लाभ का गलत इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी सुविधाएं रद्द हो सकती हैं. इसलिए, नियमों का पालन करें ताकि आपको लाउंज का एक्सेस मिलती रहे.

Also read : Mutual Funds: म्यूचुअल फंड में निवेश का है प्लान, पैसा लगाने से समझ लें ये जरूरी बात, बड़ा कॉर्पस बनाने में मिलेगी मदद

यहां नीचे उन क्रेडिट कार्ड्स की जानकारी दी गई है जो कार्डहोल्डर को एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री की सुविधाएं ऑफर करते हैं.

क्रेडिट कार्डज्वॉइनिंग फीसएन्युअल चार्जएयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
HDFC Visa Signature Credit Cardकोई चार्ज नहीं90 दिनों के भीतर 15,000 रुपये खर्च करने पर पहले साल की मेंबरशिप फ्री
सालाना 75,000 रुपये खर्च करने पर रिन्युअल फ्री
क्रेडिट कार्ड से देश और दुनियाभर में एयरपोर्ट लाउंज की शानदार सुविधाओं का आनंद उठा सकते हैं.
HDFC Bank Diners Club Black10,000 रुपये और लागू टैक्ससालाना 5 लाख रुपये खर्च करने पर रिन्युअल चार्ज माफप्राइमरी और ऐड-ऑन कार्डहोल्डर को दुनिया भर के लाउंज में फ्री एंट्री
HDFC Bank Millennia Credit Card1,000 रुपये और लागू टैक्स1,000 रुपये है लेकिन सालाना 1 लाख रुपये खर्च करने पर माफ.ड्रीमफॉल्क्स (Dreamfolks) एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
HDFC Bank Tata Neu Infinity1,499 रुपये और लागू टैक्स1,499 रुपये और लागू टैक्स लेकिन 3 लाख हर साल खर्च करने पर माफ.हर कैलेंडर ईयर में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में 8 बार फ्री एंट्री. इसके अलावा प्रायोरिटी पास का यूजर करके आप ऐड-ऑन मेंबर के साथ साल में 4 बार इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस (एक तिमाही में 1 बार) का लाभ उठा सकते हैं.
SBI Elite Credit Cardकोई नहींदूसरे साल से सालाना 4,999 रुपयेहर तिमाही में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में 2 फ्री विजिट्स और भारत के बाहर हर कैलेंडर ईयर में 6 फ्री एयरपोर्ट लाउंज विजिट्स मिलेंगे.
SBI Prime Credit Cardकोई नहींदूसरे साल से सालाना 2,999 रुपयेहर कैलेंडर ईयर में देश के बाहर इंटरनेशनल प्रायोरिटी पास लाउंज में 4 मुफ्त विजिट और डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज के लिए हर साल 8 फ्री विजिट्स मिलेंगे.
SBI Club Vistara Prime Credit Cardकोई नहींदूसरे साल से सालाना 2,999 रुपयेहर कैलेंडर ईयर में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में 8 बार फ्री विजिट. देश के बाहर प्रायोरिटी पास के जरिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज में 4 बार फ्री विजिट
Axis Bank Magnus Credit Card12,500 रुपये और लागू टैक्सहर साल 25 लाख रुपये खर्च करने पर रिन्युअल चार्ज माफअनलिमिटेड डोमेस्टिक, इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
Axis Vistara Signature Credit Card3,000 रुपये

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देंखे.

चुनिंदा डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में 2 बार फ्री एंट्री हालांकि इसके लिए खर्च करने की शर्तें पूरी करनी होंगी.
AU Bank Zenith Credit Cardकोई नहीं7,999 रुपये और लागू टैक्स. पहले साल 90 दिनों में 1.25 लाख रुपये खर्च करने पर माफ. उसके बाद हर साल 5 लाख रुपये खर्च करने पर माफ.AU Credit Card के जरिए हर तिमाही में 2 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री
HSBC Live+ Credit Card999 रुपये999 रुपये. सालाना 2 लाख रुपये खर्च करने पर माफहर साल 4 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री
Standard Chartered EaseMyTrip Card350 रुपये और लागू टैक्स350 रुपये और लागू टैक्स. सालाना 50 हजार रुपये खर्च करने पर माफहर कैलेंडर ईयर में 2 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री
IDFC First Bank Select Credit Cardकोई नहींकोई नहींहर तिमाही में 2 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री

(नोट : क्रेडिट कार्ड्स की यह लिस्ट बैंक बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है, जो पाठकों की जानकारी के लिए है. क्रेडिट कार्ड के सुविधाओं से जुड़ी शर्तें और नियम समय-समय पर बदलते रहते हैं. ऐसे में सलाह है कि उपरोक्त किसी कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले कार्ड जारी करने वाले बैंक और अन्य की शाखा या आधिकारिक वेबसाइट से सटीक जानकारी हासिल कर लें.)

Credit Card Airport