scorecardresearch

2025 Honda Dio या TVS Jupiter 110, कौन सा स्कूटर आपके लिए है बेहतर, फीचर और कीमत देखकर करें फैसला

New Honda Dio vs TVS Jupiter 110: होंडा ने अपने नए Dio मॉडल में कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जिससे अब ये स्कूटर TVS Jupiter 110 के बराबर आ गया है. अगर आप इन दोनों में से किसी एक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां फीचर और कीमत डिटेल देखकर फैसला कर सकते हैं.

New Honda Dio vs TVS Jupiter 110: होंडा ने अपने नए Dio मॉडल में कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जिससे अब ये स्कूटर TVS Jupiter 110 के बराबर आ गया है. अगर आप इन दोनों में से किसी एक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां फीचर और कीमत डिटेल देखकर फैसला कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Honda Dio vs TVS Jupiter

2025 Honda Dio स्कूटर 74,930 रुपये के शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है जबकि TVS Jupiter 110 स्कूटर की कीमत 78,191 रुपये से शुरू है. Photograph: (Altered by FE)

2025 Honda Dio vs TVS Jupiter 110 : होंडा ने हाल ही में अपने Dio मॉडल का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. कंपनी ने अपडेटेड Dio में कई बदलाव किए हैं. समान सेगमेंट में ग्राहकों के लिए TVS Jupiter 110 भी बाजार में मौजूद है, जो स्टाइल और प्रैक्टिकलिटी का अच्छा मिश्रण प्रदान करता है. ऐसे में, यह तय करना है कि Honda Dio या TVS Jupiter 110 दोनों में से आपके लिए कौन सा विकल्प बेहतर होगा. सहूलियत के लिए यहां फीचर्स, हार्डवेयर, इंजन और कीमत आधारित अंतर देखकर आप अपने लिए उपयुक्त स्कूटर खरीदने का फैसला ले सकते हैं.

2025 Honda Dio vs TVS Jupiter 110: फीचर और हार्डवेयर

ये स्कटूर युवाओं और स्टाइल प्रेमियों के लिए एक बेहतर विकल्प है. अपडेटेड Dio स्कूटर में होंडा ने पहले वाले स्पोर्टी लुक को बरकरार रखा है. इसमें अपडेटेड 4.2 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्ट-की फोब और थेफ्ट प्रोटेक्शन मिलता है. लेटेस्ट Dio के दोनों एंड पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं. इसमें 12-इंच का फ्रंट व्हील और 10-इंच का रियर व्हील मिलता है. Dio अब 5 कलर विकल्प - Imperial Red Metallic, Pearl Igneous Black, Pearl Deep Ground Gray, Mat Marvel Blue, and Mat Axis Gray Metallic और दो वेरिएंट -STD, DLX में उपलब्ध है.

Advertisment
new honda dio
Photograph: (honda)

वहीं दूसरी ओर TVS Jupiter 110 को हाल ही में एक बड़ा अपडेट मिला है. टीवीएस ने स्टाइल और प्रैक्टिकैलिटी को मिलाने में कामयाबी हासिल की. फ्रंट में डीआरएल सेटअप स्टाइलिश लगता है, जबकि बड़ा बूट स्पेस और फ्लोरबोर्ड इसे अधिक व्यावहारिक बनाता है. जुपिटर 110 में भी एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जबकि वैकल्पिक फ्रंट डिस्क ब्रेक इसे बेहतर ब्रेकिंग पावर देता है. जुपिटर 110 का एक बड़ा फायदा यह है कि यह Honda Dio की तुलना में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी विकल्प के साथ आता है, जिसमें नेविगेशन की सुविधा है.

TVS Jupiter
Photograph: (TVS)

Also read : RBI का सभी बैंकों और NBFCs को निर्देश, FD और बचत खाताधारकों के लिए जानना जरूरी

2025 Honda Dio vs TVS Jupiter 110: इंजन

लेटेस्ट Honda Dio और TVS Jupiter 110, दोनों स्कूटर में सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलते हैं, जो CVT गियरबॉक्स के साथ आता है. दोनों स्कूटर लगभग समान पावर और टॉर्क प्रदान करते हैं, लेकिन पावर और टॉर्क के मामले में यहां TVS Jupiter थोड़ा अधिक निकल जाता है.

स्पेक्सHonda DioTVS Jupiter 110
इंजन109.5 cc113.3 cc
पावर7.7 bhp7.9 bhp
टॉर्क9.08 Nm9.8 Nm
गियरबॉक्सCVTCVT
कीमत74,930 रुपये से शुरू78,191 रुपये से शुरू

कीमत की बात करें तो लेटेस्ट Honda Dio स्कूटर 74,930 रुपये के शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है जबकि TVS Jupiter 110 स्कूटर की कीमत 78,191 रुपये से शुरू है.

Honda Dio Tvs Jupiter