scorecardresearch

Mahindra XUV 400 को नीलामी में खरीदने का मौका, ऐसे लगा सकते हैं ऑनलाइन बोली, विनर को आनंद महिंद्रा खुद सौंपेंगे चाबी

Mahindra XUV400 e-SUV: निलामी प्रक्रिया में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले शख्स को आनंद महिंद्रा अपनी खास XUV400 इलेक्ट्रिक SUV की चाबी सौपेंगे.

Mahindra XUV400 e-SUV: निलामी प्रक्रिया में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले शख्स को आनंद महिंद्रा अपनी खास XUV400 इलेक्ट्रिक SUV की चाबी सौपेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
UVs drive Mahindra & Mahindra's auto revenue growth in Q3

M&M; shared that SUV revenue has increased 500 basis points year-on-year. In the company's domestic business, SUVs accounted for 60 percent of the domestic volume growth.

Mahindra XUV 400 Electric SUV Auction : महिंद्रा की खास इलेक्ट्रिक व्हीकल Mahindra XUV400 e-SUV को खरीदने का खास मौका है. कंपनी अपने इस गाड़ी का ऑनलाइन निलामी करा रही है. इस निलामी में जीत हासिल करने वाले को खुद आनंद महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक SUV की चाबी सौपेंगे. कंपनी की ओर से इस खास ऑफर की सौगात इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और महिंद्रा सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स विजेताओं तक क्लीन एयर, क्लीन एनर्जी, साफ और स्वच्छ पानी, ग्रीन एनवायरमेंट की अहमियत के संदेश पहुंचाना है. इस निलामी में शामिल होने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स का पालन करें.

Mahindra XUV400 e-SUV Auction: निलामी प्रक्रिया में ऐसे हो सकते हैं शामिल

Advertisment

महिंद्रा की ओर से दिए निलामी प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें.

Mahindra Bidding registration
  • अब रजिस्ट्रेशन करना होगा. मांगी गई डिटेल अपने शहर का नाम, खुद का नाम, इमेल आईडी और मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन करें.

PVR: चुनिंदा फिल्‍मों के दम पर मुनाफे में लौटा पीवीआर; पठान, भोला, मैदान, आदिपुरूष जैसी रिलीज से तय होगा शेयर का भविष्‍य

निलामी के विजेता को आनंद महिंद्रा इस दिन सौपेंगे चाबी

ऑनलाइन नीलामी के लिए बोली रिपब्लिक डे यानी 26 जनवरी 2023 सुबह 11 बजे ओपन होगी. पंजीकृत खरीदार 26 जनवरी से 31 जनवरी 2023 के बीच बोली लगा सकेंगे. इस निलामी प्रकिया में शामिल होने और सबसे अधिक बोली लगाने वाले विजेता को आनंद महिंद्रा 10 फरवरी, 2023 को Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक SUV की चाबी सौंपेंगे. साथ ही विजेता को 11 फरवरी, 2023 के दिन हैदराबाद में आयोजित होने वाले एफआईए फॉर्मूला ई चैंपियनशिप (ABB FIA Formula E World Championship) के उद्घाटन दौर में शामिल होने के लिए पास भी मिलेगा.

अधिकतम बोली लगाने वाले विजेता के पास 28 नवंबर, 2022 को घोषित किए गए महिंद्रा राइज़ सस्टेनेबिलिटी चैंपियन अवार्ड्स (Mahindra Rise Sustainability Champion Awards) के विजेताओं का समर्थन करने के लिए अपनी बोली दान करने या अपनी पसंद के गैर-लाभकारी संस्था को दान करने का विकल्प होगा. इसके अलावा, महिंद्रा कंपनी विजयी बोली का मिलान करेगी और इसे महिंद्रा राइज सस्टेनेबिलिटी चैंपियन अवार्ड्स (Mahindra Rise Sustainability Champion Awards) के विजेताओं को समर्थन देने के लिए वितरित करेगी, ये भी नॉट फॉर प्रॉफिट के तहत किया जाएगा.

Mahindra Xuv400 Mahindra Mahindra Electric Vehicles