/financial-express-hindi/media/media_files/WmcE1PGYiYbBR1LS3Fuh.jpg)
Aprilia RS660 vs Tuono 660: बाइक बनाने वाली इटली की कंपनी अप्रीलिया द्वारा पेश की गई दोनों नई बाइक वजन में हल्की है. (Image: Aprilia)
Aprilia RS660 vs Tuono 660: अप्रीलिया (Aprilia) ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई बाइक- आरएस (Aprilia RS660) और ट्यूनो (Aprilia Tuono 660) पेश की. बाइक बनाने वाली इटली की कंपनी अप्रीलिया द्वारा हाल ही में पेश की गई दोनों नई बाइक वजन में हल्की हैं. अप्रीलिया RS660 एक सुपर स्पोर्ट बाइक है जबकि अप्रीलिया ट्यूनो 660 एक स्ट्रीट नेकेड है. दोनों लेटेस्ट बाइक लार्जर RSV4 प्लेटफार्म पर आधारित है.
पहली झलक में, लुक और फेयरिंग के मामले में दोनों बाइक्स एक जैसी हैं. परफार्मेंस से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक जैसी खूबियों के मामले में अप्रीलिया RS660 और Tuono 660, दोनों एक दूसरे से काफी अलग हैं. अगर आप दोनों में से किसी एक को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो Aprilia RS660 और Tuono 660 के बीच समानता व अंतर देखकर फैसला ले सकते हैं.
Aprilia RS660 and Tuono 660: इन मामलों में एक जैसे हैं ये बाइक्स
अप्रीलिया RS660 और ट्यूनो 660, दोनों बाइक कई मामलों में एक जैसे हैं. इनमें चेसिस (chassis), सस्पेंशन सेटअप (suspension setup), ब्रेक (brakes), इंजन (engine), हेडलाइट डिज़ाइन (headlight design), व्हील्स और डिजिटल डिस्प्ले एक जैसे हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स की बात करें, तो दोनों बाइक्स में ट्रैक्शन कंट्रोल (traction control), व्हीली कंट्रोल (wheelie control), राइड मोड (ride modes), राइड-बाय-वायर (ride-by-wire) और 6-स्पीड गियरबॉक्स (6-speed gearbox) मिलते हैं. इसके अलावा दोनों में 48mm का थ्रॉटल बॉडी (throttle bodies) भी मिलती है. ये समान टॉर्क 67Nm जनरेट करने में सक्षम हैं. दोनों बाइक्स के रियर वाले हिस्से में 130mm का सस्पेंशन ट्रैवल भी है.
Aprilia RS660 and Tuono 660: दोनों नई बाइक्स के बीच है अंतर
अप्रीलिया RS660 में फुल फेयरिंग दी गई है जबकि स्ट्रीट नेकेड अप्रीलिया ट्यूनो 660 में हाल्फ फेयरिंग (half fairing) मिलती है. ट्यूनो में छोटी स्कीन (shorter screen) भी मिलती है. अगला अंतर बाइक्स के एर्गोनॉमिक्स में है. ट्यूनो की तुलना में अप्रीलिया RS660 में अधिक एर्गोनॉमिक्स है.
दोनों बाइक्स में एक जैसे 659cc पैरेलल डबल इंजन (659cc parallel-twin engine) दिए गए हैं. अप्रीलिया RS660 बाइक में लगा इंजन 98.5bhp का पावर जनरेट करता है. वहीं स्ट्रीट नेकेड अप्रीलिया ट्यूनो में लगा इंजन 94bhp का पावर जनरेट करता है. इक्वीपमेंट की बात करें तो दोनों बाइक्स में फ्रंट और रियर एंड पर एडजस्टेबल 41mm कायाबा सस्पेंशन (Kayaba suspension) दिए गए हैं, लेकिन ट्यूनो की तुलना में अप्रीलिया RS660 में 10mm लंबा सस्पेंशन है. अप्रीलिया RS660 में क्विकशिफ्टर (स्टैंडर्ड) और 6-एक्सिस इनर्शियल प्लेटफार्म दिए गए हैं. इसमें ABS फीचर मिलता है जबकि ट्यूनो में यह फीचर नहीं है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us