scorecardresearch

Hyundai Creta vs Maruti Grand Vitara: क्रेटा या ग्रैंड विटारा, बेहतर कौन? इंजन, फीचर देखकर करें खरीदने का फैसला

Hyundai Creta अपने सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली SUV कार है, जबकि हाइब्रिड टेक वाली मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा अधिक प्रैक्टिकल है. आइए जानते हैं क्रेटा और ग्रैंड विटारा के बीच अंतर

Hyundai Creta अपने सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली SUV कार है, जबकि हाइब्रिड टेक वाली मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा अधिक प्रैक्टिकल है. आइए जानते हैं क्रेटा और ग्रैंड विटारा के बीच अंतर

author-image
FE Hindi Desk
New Update
creta-vs-grand-vitara-hybrid-1

क्रेटा और ग्रैंड विटारा, दोनों में से आपके लिए कौन बेहतर है? मिड-साइज SUV में दी गईं खूबियों के बारे में देखकर फैसला कर सकते हैं. (Image: FE)

मिड साइज SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) सबसे अधिक बिकने वाली कार है. इस सेगमेंट बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा है. बात करें भारतीय बाजार में कदम रखने की तो कार बाजार में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) काफी लंबे समय से उपलब्ध है. वहीं भारत में सबसे पुरानी कार निर्माता मारूति सुजुकी को मिड साइज SUV सेगमेंट में कदम रखने में काफी वक्त लग गए. कंपनी ने ग्रैंड विटारा के साथ इस सेगमेंट में दस्तक दी. कंपनी ने न सिर्फ देर से कदम रखा बल्कि मिड-साइज SUV सेगमेंट में उपलब्ध गाड़ियों से मुकाबला करने के लिए हाइब्रिड तकनीक से लैस ग्रैंड विटारा पेश की.

हाल ही में अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 के बीच बिकीं मिड साइज SUV से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई थी. जिसमें बताया गया कि अप्रैल-जनवरी के दौरान कुल 1,31,039 क्रेटा की बेचीं गई. रिपोर्ट के मुताबिक 98,935 सेल के साथ ग्रैंड विटारा दूसरे पायदान पर रही. अगर आप इस बीच मिड-साइज SUV खरीदने का प्लान कर रहे हैं और हुंडई क्रेटा व ग्रैंड विटारा, दोनों में किस पर दाव लगाएं इसे लेकर कनफ्यूज हैं तो इन बेस्ट सेलिंग मिड साइज SUV की खूबियों के बारे में जानकर कार खरीदने का फैसला कर सकते हैं.

Advertisment

Also Read : इमरजेंसी है! म्यूचुअल फंड के बदले लोन लें या पर्सनल लोन के लिए करें अप्लाई, चुनें सही विकल्प

टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन वाली हुंडई क्रेटा और लेटेस्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा आपके लिए बेहतर कौन है? खरीदने का फैसला करने से पहले यहां बेस्ट सेलिंग SUV के बीच अंतर देख सकते हैं.

Hyundai Creta vs Maruti Suzuki Grand Vitara: इन टेक से लैस है कार

हुंडई क्रेटा में वेटीलेटेड सीट्स (ventilated seats), वायरलेस चार्जिंग (wireless charging), वायरलेस फोन कनेक्टिविटी के साथ इनफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, ADAS जैसे तमाम लेटेस्ट फीचर मिलते हैं. ड्राइवट्रेन की बात करें तो इसमें  इंटरनल कंबश्चन इंजन (ICE engine) मिलता है. क्रेटा दो इंजन विकल्प- पेट्रोल और डीजल के साथ आती है. दोनों विकल्पों में 1.5 लीटर इंजन दिए गए हैं. इसके अलावा ये कार GDi तकनीक आधारित 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प में भी उपलब्ध है. यह इंजन 158bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. ट्रासमिशन के लिए इस तीसरे इंजन वाली क्रेटा (SX-O वेरिएंट) में DCT यानी डबल क्लच ट्रांसमिशन विकल्प जोड़ा गया है.

वहीं मारुति सुजुकी की मिड साइज SUV- ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) में हेड अप डिस्प्लेस (head-up display), वायरलेस चार्जिंग (wireless charging), फुली डिजिटल कॉकपिट (fully digital cockpit), स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इनफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें स्मार्ट सेंस फीचर ADAS नहीं दिया गया है. लेकिन यह कार हाइब्रिड तकनीक के साथ आती है. ग्रैंड विटारा दो इंजन विकल्प में उपलब्ध है. जिसमें एक नेचुरली एस्पिरेटेड 1.5-लीटर इंजन और दूसरा हाइब्रिड तकनीक आधारित 1.5-लीटर इंजन विकल्प शामिल है. ग्रैंड विटारा हाइब्रिड कार निर्माता के लिए सफल साबित हुई है.

SpecsCreta NACreta TurboVitara NAVitara Hybrid
Displacement1.5-litre1.5-litre1.5-litre1.5-litre
Power113 bhp158 bhp102 bhp91 bhp
Torque143.8 Nm253 Nm136.8 Nm122 Nm
GearboxMT/CVTDCTMT/ATCVT
Mileage17.4 kmpl18.4 kmpl21.1 kmpl27.9 kmpl

हुंडई क्रेटा कागज पर अधिक शक्तिशाली है. हालांकि प्रैक्टिकल तौर पर इसे लेकर सवाल बरकरार है. वहीं ग्रैंड विटारा माइलेज के मामले में क्रेटा को पीछे छोड़ देती है. मारुति की मिड साइज SUV को प्योर EV मोड में भी चलाया जा सकता है.

Maruti Suzuki Grand Vitara Hyundai Creta