scorecardresearch

Ather 450 Apex ई-स्कूटर लॉन्च, फुल चार्ज पर चलेगा 157 किमी, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

एथर एनर्जी ने भारतीय बाजार में एपेक्स 450 को 1.89 लाख रुपये में लॉन्च किया. 450X मॉडल के मुकाबले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में Warp+ मोड सहित कई टेक अपडेट दिए गए हैं.

एथर एनर्जी ने भारतीय बाजार में एपेक्स 450 को 1.89 लाख रुपये में लॉन्च किया. 450X मॉडल के मुकाबले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में Warp+ मोड सहित कई टेक अपडेट दिए गए हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Ather Apex 450

450S और 450X ई-स्कूटर की तुलना में लेटेस्ट एथर एपेक्स 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर अधिक परफार्मेंस देने में सक्षम है.

Ather 450 Apex electric scooter Launched: एथर एनर्जी ने कई टीजर के बाद अब भारतीय बाजार में अपने मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर एपेक्स 450 को लॉन्च कर दिया है. लेटेस्ट ई-स्कूटर की कीमत 1.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. नया एपेक्स 450 ई-स्कूटर एथर के 450 सीरीज में टॉप मॉडल होगा. 450S और 450X ई-स्कूटर की तुलना में लेटेस्ट एथर एपेक्स 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर अधिक परफार्मेंस देने में सक्षम है.

Ather Apex 450: मोड, बैटरी और रेंज

एथर एपेक्स 450 ई-स्कूटर 3.7kWh कैपेसिटी की बैटरी से लैस है. समान कैपेसिटी की बैटरी एथर 450X मॉडल में भी दी गई है. हालांकि कंपनी का लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर नए राइडिंग मोड रैप+ मोड (Wrap+) के साथ आता है. इन कुछ बदलाव के चलते एथर एपेक्स 450 ई-स्कूटर सिर्फ 2.9 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को अधिकतम 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 210Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ईवी निर्माता कंपनी का दावा है कि लेटेस्ट एथर एपेक्स 450 ई-स्कूटर एक बार फुल चार्ज पर 157 किमी का ड्राइंविग रेंज (आईडीसी रेंज - IDC सर्टिफाइड) देगा. वहीं इसका ट्रू राइडिंग रेंज 110 किमी बताया गया है.

Advertisment

Also Read : Home Loan: सेकेंड होम लोन ले रहे हैं? तो इन पहलुओं पर कर लीजिए विचार

Ather Apex 450: डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो एथर एपेक्स 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 450S और 450X ई-स्कूटर के जैसा स्टाइलिंग देखने मिलता है. इनमें सबसे बड़ा अंतर यह है कि लेटेस्ट स्कूटर में पेंटेड ऑरेन्ज चेसिस पर ट्रांसपैरेंट पैनल नजर आता है, जो इसे बोल्ड कलर के साथ जोड़ता है और बाकी मॉडल से अलग करता है.

Also Read : Aditya L1 Mission: इसरो आज रचेगा इतिहास, 127 दिनों के लंबे सफर के बाद भारत का पहला सौर मिशन अपनी कक्षा में करेगा एंट्री

मैजिक ट्विस्ट तकनीक से लैस है ये स्कूटर

यूनिक डिजाइन के अलावा एथर एपेक्स 450 को मैजिक ट्विस्ट (Magic Twist) जैसे नए तकनीकी अपडेट मिलते हैं.  मैजिक ट्विस्ट (Magic Twist) एक खास तरह का ब्रेकिंग सिस्टम है. यह उभरता हुआ रिजनरेटिव ब्रेकिंग 100% बैटरी चार्ज पर भी काम करता है और इसमें 40% से अधिक ब्रेकिंग फोर्स होता है. मैजिक ट्विस्ट फंक्शन थ्रॉटल के मुड़ने पर तेजी लाने में मदद करता है, जबकि दूसरे तरीके से मुड़ने पर यह थम (ब्रेक) जाता है.

Ather Energy