scorecardresearch

Ather EV: एथर ई-स्कूटर लेना हुआ आसान, 5 साल के फाइनेंस प्लान पर इतना भरना होगा EMI

Ather Energy e-Scooter: एथर एनर्जी ने IDFC First, Bajaj Finance और Hero FinCorp के साथ पार्टनरशिप करके 5 साल की अवधि वाला फाइनेंस प्लान पेश किया है. इस स्कीम के आ जाने के बाद अब नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में सहूलियत होगी.

Ather Energy e-Scooter: एथर एनर्जी ने IDFC First, Bajaj Finance और Hero FinCorp के साथ पार्टनरशिप करके 5 साल की अवधि वाला फाइनेंस प्लान पेश किया है. इस स्कीम के आ जाने के बाद अब नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में सहूलियत होगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Ather-450X-Gen-3

Ather 450X EV: इस फाइनेंस स्कीम के तहत एथर एनर्जी का ई-स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों को कम से कम 2999 मंथली किस्त जमा करना होगा. (फोटो: एक्सप्रेस ड्राइव)

Ather Energy e-Scooter Now Available on Loan of Upto 60 Months: एथर एनर्जी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे ग्राहकों के लिए एक फाइनेंस प्लान का एलान किया है. इस प्लान के तहत अब नए ईवी की खरीदारी आसानी से हो सकेगी. ई-स्कूटर बनाने वाली बेंगलुरु की कंपनी एथर एनर्जी ने ईवी की बिक्री बढ़ाने के लिए व्हीकल लोन प्लान पेश किया है. इस नए लोन स्कीम की अवधि 60 महीने यानी 5 साल है. ऐसा पहली बार है जब कोई ईवी इंडस्ट्री ग्राहकों की सहूलियत के लिए 5 साल का फाइनेंस प्लान शुरू किया है.

Ather e-Scooter: भरना होगा इतने रुपये मंथली किस्त

एथर एनर्जी ने IDFC First, Bajaj Finance और Hero FinCorp के पार्टनरशिप से देश के पहले 60 महीने टेन्योर वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर फाइनेंस प्लान पेश किया है. उम्मीद है कि कंपनी के इस पहल को बेहतर बनाने के लिए और रिटेल फाइनेंसर और बैंक साथ आएंगे. कंपनी की तरफ से पेश किए गए नए ईवी फाइनेंस प्लान के तहत ग्राहकों को हर महीने किस्त यानी EMI भरना होगा. एथर के इस लोन स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए मंथली किस्त 2,999 रुपये से शुरू होगा. चार्ट में व्हीकल फाइनेंस स्कीम का ब्योरा देख सकते हैं.

Advertisment

Also Read:Honda Elevate SUV से पर्दा उठा, अगले महीने से होगी नई कार की बुकिंग

SpecificsIDFCBajaj Finance
Scheme Type/NameUnZip100% LTV
ROI8.99%8.99%-9.99%
Tenure (months)12 to 6012 to 60
Max Loan Amount100%100%
Processing Fee2.00%2.00%
Advance EMI--
Other Charges1,331 रुपये1,100 रुपये
Stamp DutyAs per ActualsAs per Actuals
Maximum Dealer Payout1%1%
AccessoriesUpto Rs 5,000Rs 4,000 or 6% of ex-showroom
एथर एनर्जी का 5 साल टेन्योर वाला फाइनेंस प्लान

ग्राहकों की सहूलियत के लिए शुरू हुआ फाइनेंस प्लान?

हाल ही में FAME-II स्कीम के तहत ईवी पर मिल रहे सब्सिडी में बदलाव किया गया. जिसके बाद एथर, ओला, TVS समेत तमाम कंपनियों ने अपने ईवी प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ा दी. भारतीय बाजार में उपलब्ध स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर (Ather 450) का लेटेस्ट प्राइस 1.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. FAME II सब्सिडी रेट में बदलाव के बाद 20,000 रुपये एथर 450 ई-स्कूटर का दाम बढ़ गया है. ऐसे में बताया जा रहा है कि ग्राहकों की सहूलियत के लिए एथर की तरफ से 5 साल की अवधि का ये लोन स्कीम यानी फाइनेंस प्लान शुरू किया गया है.

Ather 450x Ather Energy