scorecardresearch

Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, फुल चार्ज पर चलेगा 160 किमी, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

Ather Rizta EV launched : बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी एथर ने 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के शुरुआती कीमत पर अपने नए रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. नए स्कूटर के लिए बुकिंग 29 मार्च से ही जारी है.

Ather Rizta EV launched : बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी एथर ने 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के शुरुआती कीमत पर अपने नए रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. नए स्कूटर के लिए बुकिंग 29 मार्च से ही जारी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Ather-Rizta

Ather Rizta electric scooter launched at Rs 1.10 lakh; gets 160 km range: एथर के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार कर रहे खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. पिछले कुछ महीनों में कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर नजर आए इलेक्ट्रिक स्कूटर - लेटेस्ट एथर (Ather Rizta electric scooter launched) भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है.  पिछले महीने 29 मार्च से ही नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग जारी है. खरीदार 999 रुपये की कीमत में टोकन खरीदकर ई-स्कूटर के लिए ऑर्डर कर सकते हैं. बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी एथर ने 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के शुरुआती कीमत पर अपने नए रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है.

हालाकि, यह विशेष रूप से उन ग्राहकों के लिए एक इंट्रोडक्टरी प्राइस है जिन्होंने पहले ही Ather Rizta के लिए प्री-बुकिंग करा ली है. एथर की ओर से नए ईवी रिज्टा को दो वेरिएंट - रिज्टा एस और रिज्टा जेड में पेश किया गया है. लॉन्च के बाद एथर रिज्टा की कीमत 1.24 लाख रुपये और 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

Advertisment

Also Read : Best Selling Cars: मार्च में सबसे अधिक बिकी टाटा पंच, टॉप 10 लिस्ट में क्रेटा, WagonR समेत ये गाड़ियां शामिल

Ather Rizta e-scooter: बैटरी और रेंज

एथर रिज्टा S विशेष रूप से 2.9kWh कैपेसिटी की बैटरी के साथ आता है, जबकि एथर रिज्टा Z इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.9 kWh कैपेसिटी और 3.7 kWh कैपेसिटी की बैटरी के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि 2.9 kWh कैपेसिटी की बैटरी से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 123 किमी का रेंज (IDC) देने में सक्षम है. वहीं 3.7 kWh बैटरी वाला एथर रिज्टा Z इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 160 किमी रेंज (IDC) देगा. जहां Ather Rizta S को 3 मोनोटोन कलर्स में पेश किया गया है, वहीं Rizta Z इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुल 7 कलर विकल्प में उपलब्ध होगा जिसमें 3 मोनोटोन और 4 डुअल टोन कलर शामिल होंगे.

हालांकि एथर की ओर से अभी तक रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले मोटर के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. सभी वेरिएंट को अधिकतम 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. बात करें ड्राइविंग मोड की तो लेटेस्ट एथर ईवी में दो राइड मोड- जिप और स्मार्टईको होंगे. इसके अलावा, मैजिकट्विस्ट™, ऑटोहोल्ड™ और रिवर्स मोड जैसे सहयोगी राइड असिस्ट फीचर्स मिलेंगे. जो एथर 450 सीरीज में दिए गए थे वे रिज्टा में भी मौजूद हैं.

3.7kWh बैटरी वाला Rizta Z टॉप वेरिएंट 700W नए एथर डुओ चार्जर के साथ आता है. रिज़्टा खरीदारों के पास 1800+ फास्ट चार्जिंग पॉइंट के साथ एथर के व्यापक फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क तक भी पहुंच होगी. सभी तीन वेरिएंट एथर के 5 साल के वैकल्पिक वारंटी कार्यक्रम, 'एथर बैटरी प्रोटेक्ट' के साथ आते हैं जो बैटरी वारंटी को 5 साल/60,000 किलोमीटर तक बढ़ाता है.

Ather Energy