scorecardresearch

Best Selling Cars: मार्च में सबसे अधिक बिकी टाटा पंच, टॉप 10 लिस्ट में क्रेटा, WagonR समेत ये गाड़ियां शामिल

मार्च का महीना कार निर्माताओं के लिए सामान्य रहा. इस दौरान भारतीय बाजार में कुल 3.7 लाख पैसेंजर कारें बेची गईं. सालाना आधार पर गाड़ियों का बिक्री में 10 फीसदी की वृद्धि हुई और मंथली आधार पर इसमें मामूली 0.8 फीसदी की गिरावट आई.

मार्च का महीना कार निर्माताओं के लिए सामान्य रहा. इस दौरान भारतीय बाजार में कुल 3.7 लाख पैसेंजर कारें बेची गईं. सालाना आधार पर गाड़ियों का बिक्री में 10 फीसदी की वृद्धि हुई और मंथली आधार पर इसमें मामूली 0.8 फीसदी की गिरावट आई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Top-10-cars-March-2024

मार्च वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी महीना भी था. पिछले वित्त वर्ष के दौरान देश के भीतर यात्री वाहनों की कुल थोक बिक्री रिकॉर्ड 42.16 लाख यूनिट से अधिक रही. (Image: Financial Express)

मार्च का महीना कार निर्माताओं के लिए सामान्य रहा. इस दौरान भारतीय बाजार में कुल 3.7 लाख पैसेंजर कारें बेची गईं. सालाना आधार पर गाड़ियों का बिक्री में 10 फीसदी की वृद्धि हुई और मंथली आधार पर इसमें मामूली 0.8 फीसदी की गिरावट आई. मार्च वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी महीना भी था. पिछले वित्त वर्ष के दौरान देश के भीतर यात्री वाहनों की कुल थोक बिक्री रिकॉर्ड 42.16 लाख यूनिट से अधिक रही.

RankModelMarch 2024March 2023YoY change (%)
1.Tata Punch17,54710,89461%
2. Hyundai Creta16,45814,02617%
3.Maruti WagonR16,36817,305-5%
4. Maruti Dzire15,89413,39419%
5. Maruti Swift15,72817,559-10%
6.Maruti Baleno15,58816,168-4%
7.Mahindra Scorpio15,1518,78872%
8.Maruti Ertiga14,8889,02865%
9.Maruti Brezza14,16416,227-10%
10.Tata Nexon14,05814,769-5%

Top 10 best-selling cars March 2024: मार्च में टाटा पंच का रहा जलवा

मार्च 2024 में टाटा पंच सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. पिछले महीने 17,547 पंच कारें बेची गईं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 61% की वृद्धि हुई. बता दें कि टाटा मोटर्स फ्यूल इंजन के साथ-साथ पंच को इलेक्ट्रिक वर्जन में भी पेश करती है और मासिक वॉल्यूम दोनों वर्जन के लिए जिम्मेदार है. मार्च 2024 में 16,458 यूनिट की मंथली सेल के साथ हुंडई क्रेटा दूसरे स्थान पर रही.

Also Read : FY24 में सबसे अधिक बिकी WagonR, टॉप 10 लिस्ट में बलेनो, स्विफ्ट, नेक्सॉन समेत ये गाड़ियां शामिल

कॉम्पैक्ट SUV- हुंडई क्रेटा ने सालाना आधार पर बिक्री में 17% की वृद्धि दर्ज की. इस साल जनवरी में ये टॉप 10 में जगह नहीं बना सकी थी. हालांकि फरवरी 2024 में क्रेटा सातवें पायदान पर थी और मार्च में उंची छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई. फरवरी 2024 में सबसे अधिक बिकने वाली वैगनआर मार्च में 16,368 यूनिट की बिक्री के साथ खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गई. सालाना आधार पर वैगनआर की बिक्री में 5% की गिरावट आई है.

इस साल मार्च में महिंद्रा स्कॉर्पियो सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में सातवें स्थान पर रही. मिड साइज SUV ने पिछले महीने 15,151 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 8,788 यूनिट्स की थी. सालाना आधार पर स्कॉर्पियो की बिक्री में 72% की वृद्धि हुई. यहां तक ​​कि मारुति अर्टिगा ने भी पिछले महीने 14,888 वॉल्यूम दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 65% की वृद्धि दर्शाती है.

Also Read : टोयोटा टेजर vs मारुति फ्रॉन्क्स; कॉम्पैक्ट SUV में कौन बेहतर? कीमत, फीचर्स देखकर करें फैसला

ये हैं देश में बिकने वाली टॉप 10 कारें

Tata Punch

Tata Punch best selling SUV

मार्च 2024 में सबसे अधिक बिकने वाली कार टाटा पंच रही. इस दौरान भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स ने 17,547 पंच कारें बेचीं. पिछले साल इसी महीने में कंपनी की 10,894 गाड़ियां बिकीं थी. सालाना आधार पर पंच की बिक्री में 61 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Hyundai Creta

Hyundai-Creta-N-Line-2

भारतीय कार बाजार में बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर हुंडई क्रेटा रहा. इस साल मार्च में कार निर्माता ने भारत में 16,458 क्रेटा कारें बेचीं. पिछले साल इसी महीने में कंपनी की 14,026 गाड़ियां भारतीय बाजार में बिकीं थी. सालाना आधार पर क्रेटा की बिक्री में 17 फीसदी का इजाफा हुआ है.

Maruti WagonR

Maruti WagonR

मार्च 2024 में देश के भीतर बिकने वाली कारों में यह तीसरे नंबर पर रही. इस दौरान कुल 16,368 वैगनआर कारें बाजार में बेची गईं. जबकि पिछले साल इसी महीने में भारत में 17,305 WagonR बिकीं थी. सालाना आधार पर WagonR की बिक्री 17 फीसदी घटी है.

Maruti Dzire

हर 2 मिनट पर बिक रही है Maruti Suzuki की यह कार, जानें ऐसा क्या है खास

पिछले महीने भारत में 15,894 डिजायर भारत में बेची गई. मार्च 2023 में भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की 13,394 डिजायर बिकीं थी. सालाना आधार पर मार्च महीने में डिजायर की बिक्री में 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 

Maruti Swift

Top Selling Car: देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारें

मार्च 2023 के 17,559 यूनिट बिक्री की तुलना में मार्च 2024 में देश के भीतर 15,728 स्विफ्ट गाड़ियां बिकीं हैं. सालाना आधार पर स्विफ्ट की बिक्री में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

Maruti Baleno

Best Selling Cars in September 2023: सितंबर में सबसे अधिक बिकीं मारुति बलेनो, टॉप 10 लिस्ट में वैगनआर, नेक्सॉन, ब्रेजा समेत ये कारें शामिल

पिछले महीने भारतीय बाजार में 15,588 बलेनो कारें बेची गईं. जबकि मार्च 2023 में यह आंकड़ा 16,168 था. सालाना आधार पर बलेनो की बिक्री में 4 फीसदी गिरावट आई है.

Mahindra Scorpio

scorpio-n

मार्च 2023 के 8,788 यूनिट बिक्री की तुलना में इस साल मार्च में 15,151 महिंद्रा स्कॉर्पियो भारतीय बाजार में बिकीं हैं. देश के भीतर स्कॉर्पियों की सेल में सालाना आधार पर 72 फीसदी का इजाफा हुआ है.

Maruti Ertiga

दिवाली पर नहीं खरीद पाए कार तो न हों निराश, नए साल से पहले लॉन्च हो रही हैं ये कारें

मार्च 2024 में भारतीय बाजार में 14,888 अर्टिगा कारें बेची गई. पिछले साल इसी महीने 9,028 कारें बिकीं थी. सालाना आधार पर अर्टिगा की बिक्री देश में 65 फीसदी बढ़ गई है.

Maruti Brezza

maruti-suzuki-brezza rival nexon

भारत में पिछले महीने 14,164 ब्रेजा कारें बेची गईं. जबकि मार्च 2023 में 16,227 कारें बिकीं थी. इस हिसाब सालाना आधार ब्रेजा की बिक्री देश में 10 फीसदी घटी है. 

Tata Nexon

Tata-Nexon-EV Price Cut

सालाना आधार पर नेक्सॉन की बिक्री देश में घटी है. पिछले महीने भारत में टाटा मोटर्स ने 14,058 नेक्सॉन कारें बेची थी. जबकि मार्च 2023 में कंपनी की 14,769 नेक्सॉन गाड़ियां बिकीं थी.

Maruti Suzuki Hyundai Creta