/financial-express-hindi/media/media_files/uolw66I2YgujDTEwTDSq.jpg)
ऑडी Q5 बोल्ड एडिशन बेजोड़ लग्जरी, शानदार प्रदर्शन और बोल्ड स्टाइलिंग का एक अनूठा मिश्रण पेश करती है. (Image: Audi India)
लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी ने आज अपकमिंग फेस्टिव सीजन के लिए ऑडी Q5 बोल्ड एडिशन लॉन्च की. नई लग्जरी कार में शानदार परफार्मेंस और दमदार स्टाइलिंग का मिश्रण देखने को मिल रही है. ऑडी Q5 बोल्ड एडिशन की कीमत 72.30 लाख रुपये से शुरू है. बोल्ड एडिशन वाली ऑडी Q5 सीमित संख्या में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी. ये कार 5 कलर विकल्प- ग्लेशियर व्हाइट, नवारा ब्लू, माइथोस ब्लैक, डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और मैनहट्टन ग्रे में मिलेगी.
Audi Q5 Bold Edition: नई कार इन खूबियों से है लैस
ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज के साथ आई ऑडी Q5 लुक के मामले में बेहद शानदार है. ब्लैक एडिशन वाली ऑडी कार में ग्रील, रियर और फ्रंट वाले हिस्से पर दिए गए ऑडी लोगो, विंडो सराउंड्स, एक्सटीरियर मिरर, रूफ रेल सहित तमाम एलीमेंट्स पर स्लीक, हाई-ग्लॉस ब्लैक फिनिश के शामिल करने से लुक काफी हद तक बदल गई है. नतीजतन शानदार लुक वाली ऑडी Q5 बोल्ड एडिशन की प्रजेंस बेहद खास और सबसे अलग लग रही है.
Audi Q5 Bold Edition: नई कार मिलते हैं ये फीचर्स
कार में 2.0 लीटर TFSI आधिरित इंजन दिया गया है. ये इंजन 265 hp का पावर और 370 Nm टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि Audi Q5 कार सिर्फ 6.1 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार को अधिकतम 240 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ा जा सकता है. खराब इलाकों में बेहतरीन पकड़ के लिए क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है. नई कार में 48.2cm (R19) के ऑडी स्पोर्ट 5-आर्म पायलॉन स्टाइल व्हील्स लगे हैं.
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें डैम्पर कंट्रोल के साथ सस्पेंशन सिस्टम मिलता है. इसमें एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं. कार में 6 ड्राइव मोड मिलते हैं. जिसमें कम्फर्ट, डायनेमिक, इंडिविजुअल, एफ़िशिएंसी, ऑटो और ऑफ़-रोड शामिल हैं. ऑडी ड्राइव सेलेक्ट के जरिए छह ड्राइव मोड को इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, जेस्चर-आधारित ऑपरेशन के साथ कीलेस एंट्री और इलेक्ट्रिक बूट लिड के लिए कम्फर्ट की, 360° कैमरा के साथ पार्क असिस्ट. 19 स्पीकर और 755-वाट आउटपुट के साथ 3D साउंड इफेक्ट पैदा करने वाला बीएंडओ प्रीमियम साउंड सिस्टम, ड्राइवर मेमोरी के साथ पावर फ्रंट सीटें, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, ऑडी स्मार्टफ़ोन इंटरफ़ेस, एमएमआइ टच रिस्पॉन्स के साथ एमएमआइ नैविगेशन प्लस, वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फ़ोन बॉक्स, 3-ज़ोन एयर कंडीशनिंग, एम्बिएंट पैकेज प्लस जो सरफेस और कंटूर लाइटिंग के लिए 30 कलर्स के साथ कस्टमाइजेशन, पियानो ब्लैक इनले के साथ एटलस बेज और ओकापी ब्राउन लेदर लेदरेट अपहोल्स्ट्री, बेहतर सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग से लैस, ऑप्शनल ऑडी जेन्युइन एक्सेसरीज जैसे फीचर मिलते हैं.
ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि आजकल ग्राहक विशिष्टता चाहते हैं और इस विशेष, बोल्ड एडिशन के साथ, उन्हें कस्टमाइज़ेशन और फीचर्स का शानदार संगम मिलता है. ऑडी Q5 हमेशा से हमारे सबसे ज़्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक रहा है और हमें पूरा भरोसा है कि यह नया बोल्ड एडिशन और ज़्यादा खरीदारों एवं ब्रांड फैंस को आकर्षित करेगा."