/financial-express-hindi/media/media_files/2RlUd2QMvlwh1AoJywJp.jpg)
Mutual Fund : अलग-अलग कैटेगरी के कई ऐसे म्यूचुअल फंड हैं, जिन्होंने अपने बेंचमार्क की तुलना में काफी अच्छा रिटर्न दिया है. (Image : Pixabay)
Top Equity Mutual Funds that beat their benchmark indices: भारतीय शेयर बाजार लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है. ग्लोबल इकॉनमी के सामने मौजूद तमाम चुनौतियों और जियो-पोलिटिकल टेंशन के बावजूद हाल के वर्षों में हमारे शेयर बाजार ने साल-दर-साल अच्छा प्रदर्शन किया है. इसका फायदा इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को भी मिला है. वैसे तो स्मॉल-कैप शेयर्स और उनमें निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड्स का औसत रिटर्न आमतौर पर अधिक रहता है, लेकिन उनमें रिस्क भी ज्यादा माना जाता है. अच्छी बात ये है कि पिछले कुछ बरसों के दौरान लार्ज एंड मिड कैप, फ्लेक्सीकैप, मल्टीकैप और मिड कैप समेत तमाम अन्य कैटेगरी के टॉप म्यूचुअल फंड्स ने भी शानदार रिटर्न दिए हैं. हम यहां ऐसे ही कुछ टॉप इक्विटी फंड्स का डिटेल दे रहे हैं, जिन्होंने पिछले 5 और 10 साल में अपने बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है.
कैटेगरी : फ्लेक्सी कैप
बेंचमार्क इंडेक्स : NIFTY 500 Total Return Index / BSE 500 Total Return Index
बेंचमार्क इंडेक्स का 5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 20.82% / 21.02%
म्यूचुअल फंड स्कीम का नाम : Quant Flexi Cap Fund
स्कीम 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट) : 34.91%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 7,178.59 करोड़ रुपये
म्यूचुअल फंड स्कीम का नाम : JM Flexicap Fund
स्कीम का 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट) : 28.80 %
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 3,529.35 करोड़ रुपये
म्यूचुअल फंड स्कीम का नाम : Parag Parikh Flexi Cap Fund
स्कीम का 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट) : 26.37%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 74,491.64 करोड़ रुपये
कैटेगरी : मल्टी कैप
कैटेगरी का बेंचमार्क इंडेक्स : Nifty 500 Multicap 50:25:25 Total Return Index
बेंचमार्क इंडेक्स का 5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 24.03%
म्यूचुअल फंड स्कीम : Quant Active Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट) : 32.94%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 11,089.46 करोड़ रुपये
म्यूचुअल फंड स्कीम : Mahindra Manulife Multi Cap Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट) : 28.69 %
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 4,265.12 करोड़ रुपये
कैटेगरी : मिड कैप
कैटेगरी का बेंचमार्क इंडेक्स : NIFTY Midcap 150 Total Return Index
बेंचमार्क इंडेक्स का 5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 29.21%
म्यूचुअल फंड स्कीम का नाम : Quant Mid Cap Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट) : 38.58%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 9,104.35 करोड़ रुपये
म्यूचुअल फंड स्कीम का नाम : Motilal Oswal Midcap Fund
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट) : 33.93%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 13,465.59 करोड़ रुपये
कैटेगरी : लार्ज एंड मिड कैप
कैटेगरी का बेंचमार्क इंडेक्स : NIFTY Large Midcap 250 Total Return Index
बेंचमार्क इंडेक्स का 5 साल का औसत सालाना रिटर्न : 23.80%
म्यूचुअल फंड स्कीम का नाम : Quant Large and Mid Cap Fund
स्कीम का 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (डायरेक्ट) : 30.41%
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 3,405.07 करोड़ रुपये
(सोर्स : AMFI, सभी आंकड़े 12 जुलाई 2024 तक अपडेट हैं)
Also read : Share Market : हर रोज नई ऊंचाई छू रहा शेयर बाजार, क्या ये मुनाफा वसूली का वक्त है?
सावधानी से करें फैसला
निवेश के लिए म्यूचुअल फंड स्कीम का चुनाव करते समय आम तौर पर सबसे पहले नजर पिछले प्रदर्शन पर ही जाती है. लेकिन निवेश के बारे में कोई भी फैसला करते समय यह बात याद रखना जरूरी है कि इक्विटी म्यूचुअल फंड के पिछले प्रदर्शन को भविष्य में वैसा ही रिटर्न देने की गारंटी नहीं माना जा सकता. इक्विटी फंड में निवेश के साथ मार्केट रिस्क भी जुड़ा रहता है, इसलिए कोई भी फैसला काफी सोच-समझकर और निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करना चाहिए.