scorecardresearch

Auto Expo 2023: टाटा सफारी 'फेसलिफ्ट' की ऑटो एक्सपो में दिख सकती है झलक, ADAS समेत कई नए फीचर लाए जाने की उम्मीद

Auto Expo 2023 : टाटा सफारी की अपकमिंग फेसलिफ्ट इस ऑटो एक्सपो में देखने को मिल सकती है.

Auto Expo 2023 : टाटा सफारी की अपकमिंग फेसलिफ्ट इस ऑटो एक्सपो में देखने को मिल सकती है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Tata Safari facelift

Tata Safari का अपकंमिंग फेसलिफ्ट ADAS फीचर से लैस होगा.

Tata Safari facelift in Auto Expo 2023 : चर्चित टाटा सफारी 'फेसलिफ्ट' की झलक ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में देखने को मिल सकती है. नई सफारी ADAS फीचर से लैस होगी. पहले भी कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान कंपनी के इस खास मॉडल के बारे में जानकारियां मिलती रही हैं. और नई टाटा सफारी के लोअर फ्रंट बंपर में ADAS रडार के देखें जाने की बात सामने आई है. नए साल के शुरूआत में SIAM और CII, इन दोनों आयोजकों द्वारा देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जाना है.

टाटा सफारी फेसलिफ्ट में मिल सकते हैं ये अपडेट

नई फेसलिफ्टेड टाटा सफारी के अंदर और बाहर कुछ कास्मेटिक अपडेट देखने को मिल सकते हैं. कपंनी की नई सफारी फेसलिफ्ट में इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा समेत कई और खास फीचर भी मिलने की उम्मीद है. टाटा ने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए ADAS समेत कई खास फीचर के साथ नई मॉडल बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. उम्मीद है कि कंपनी की अपकमिंग मॉडल Mahindra की ScorpioN और XUV700 मॉडल को कड़ी चुनौती देगी.

Advertisment

Post Office Schemes: 2023 में रिस्‍क फ्री इन्‍वेस्‍टमेंट, एक-एक पैसा सेफ, रिटर्न की भी गारंटी, ये हैं सदाबहार स्‍कीम

फिलहाल टाटा सफारी में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन अधिकतम 167.67 bhp का पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. सेवेन सीटर SUV की एक्स-शोरूम कीमत 15.45 लाख रुपये से शुरू होकर 23.76  लाख रूपये के बीच है.

ADAS फीचर से लैस हैं ये मॉडल

ADAS फीचर की बात की जाए तो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross), एमजी एस्टर (MG Astor), होंडा सिटी ई:एचईवी (Honda City e:HEV) में ये फीचर दी गई है. इनके अलावा  Hyundai Verna और Kia Seltos फेसलिफ्ट भी ADAS फीचर से लैस है. उम्मीद है कि बाजार में पहले से उपलब्ध इन गाड़ियों को नई टाटा सफारी कीमत और फीचर के मामले में कड़ी टक्कर देगी.

(Article : Yash Sharma)

Tata Safari