scorecardresearch

Auto Sales: रिकॉर्ड लेवल पर रिटेल ऑटो सेल्स, नवंबर में कंपनियों ने बेची 28.54 लाख से ज्यादा गाड़ियां, 18% ग्रोथ

Moto Vehicle Retail sales: भारत में मोटर वाहन की रिटेल सेल्स फेस्टिव सीजन के चलते नवंबर में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है. इस दौरान यात्री वाहन और दोपहिया सेग्मेंट की बिक्री सबसे अधिक रही.

Moto Vehicle Retail sales: भारत में मोटर वाहन की रिटेल सेल्स फेस्टिव सीजन के चलते नवंबर में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है. इस दौरान यात्री वाहन और दोपहिया सेग्मेंट की बिक्री सबसे अधिक रही.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Auto Industry Demand

Auto Sales: फेस्टिव सीजन के चलते नवंबर महीने में ऑटो सेक्टर को जबरदस्त डिमांड मिली, जिससे बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. (file image)

Auto Retail Sales at Record Level: इस फेस्टिव सीजन में ऑटो सेक्टर (Auto Sector) को जबरदस्त डिमांड मिली है. भारत में मोटर वाहन की रिटेल सेल्स (Auto Sales) नवंबर में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है. इस दौरान यात्री वाहन (Passenger Vehicle Sales) और दोपहिया (Two Wheeler Sales) सेग्मेंट की बिक्री सबसे अधिक रही. वाहन डीलर के निकाय फाडा ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है. कुल रिटेल बिक्री नवंबर में 18 फीसदी बढ़कर 28,54,242 यूनिट रही, जो नवंबर 2022 में यानी एक साल पहले की समान अवधि में 24,09,535 यूनिट थी.

पैसेंजर व्हीकल की सेल्स 17 फीसदी बढ़ी

यात्री वाहन (पैसेंजर व्हीकल) की रिटेल सेल्स सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 3,60,431 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,07,550 यूनिट थी. इसी तरह दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन पिछले महीने 21 फीसदी बढ़कर 22,47,366 यूनिट हो गया, जो पिछले साल नवंबर में 18,56,108 यूनिट था.

Advertisment

Maruti Jimny vs Mahindra Thar: मारुति जिम्नी की 2 लाख रुपये तक घटी कीमत, सस्ती SUV महिंद्रा थार को कैसे देगी टक्कर, चेक डिटेल

नवंबर में रिकॉर्ड बिक्री

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि नवंबर 2023 में भारतीय मोटर वाहन रिटेल इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक महीना बन गया है. इस महीने 28.54 लाख वाहन बेचे गए. इससे पहले मार्च 2020 में सर्वाधिक 25.69 लाख वाहन बेचे गए थे. उन्होंने कहा कि दोपहिया और यात्री वाहन सेग्मेंट ने पिछले महीने नए रिकॉर्ड बनाए.

टू व्हीलर से लेकर थ्री व्हीलर, सबकी डिमांड

सिंघानिया ने कहा कि दोपहिया वाहन सेग्मेंट में 22.47 लाख वाहनों की बिक्री देखी गई. यह मार्च 2020 के पिछले उच्च स्तर से 1.77 लाख अधिक है. यात्री वाहन श्रेणी में 3.6 लाख यूनिट बेची गईं, जो अक्टूबर 2022 के पिछले उच्च स्तर से 4,000 यूनिट अधिक है. उन्होंने कहा कि पिछले महीने पीवी की बिक्री दीपावली और नए व आकर्षक मॉडल जारी होने से बढ़ी. तिपहिया वाहनों की रिटेल सेल्स पिछले महीने बढ़कर 99,890 यूनिट हो गई, जो नवंबर 2022 से 23 फीसदी अधिक है. हालांकि, नवंबर में ट्रैक्टर की बिक्री 21 फीसदी घटकर 61,969 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 78,720 यूनिट थी.

Auto Sales Auto Sector Two Wheeler Sales Passenger Vehicle Sales