scorecardresearch

Maruti Jimny vs Mahindra Thar: मारुति जिम्नी की 2 लाख रुपये तक घटी कीमत, सस्ती SUV महिंद्रा थार को कैसे देगी टक्कर, चेक डिटेल

Maruti Jimny vs Mahindra Thar: मारुति जिम्नी की कीमत 10.74 लाख से 14.05 लाख के बीच है जबकि महिंद्रा थार RWD कार 10.98 लाख-13.77 लाख (पेट्रोल) के प्राइस रेंज में आती है.

Maruti Jimny vs Mahindra Thar: मारुति जिम्नी की कीमत 10.74 लाख से 14.05 लाख के बीच है जबकि महिंद्रा थार RWD कार 10.98 लाख-13.77 लाख (पेट्रोल) के प्राइस रेंज में आती है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Jimny vs Thar

Maruti Jimny vs Mahindra Thar : महिंद्रा थार RWD की तुलना में थंडर एडिशन वाली मारुति सुजुकी जिम्नी 24,000 रुपये (बेस वेरिएंट) सस्ती है.

Maruti Suzuki Jimny vs Mahindra Thar : मारुति सुजुकी ने इस साल मई में अपनी चर्चित SUV जिम्नी को भारतीय बाजार में पेश किया था. जिसकी कीमत 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू थी. लॉन्च के बाद से 5-डोर जिम्नी की कीमत को लेकर आम राय सामने आ रही थी कि यह बहुत महंगी है, खासकर एक सब-कॉम्पैक्ट SUV के लिए. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने मारुति जिम्नी का नया और किफायती वर्जन लॉन्च किया.

हाल ही में भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ने जिम्नी का थंडर एडिशन लॉन्च किया. मारुति ने स्टैंडर्ड जिम्नी की तुलना में नए एडिशन की कीमत में भारी कटौती की है. नई कीमत के लिहाज से देखें तो जिम्नी का एंट्री-लेवल जेटा वेरिएंट अब 2 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है. ऐसे में मारुति सुजुकी जिम्नी कीमत के मामले में महिंद्रा थार 4x2 आरडब्ल्यूडी (Mahindra Thar RWD) को पीछे छोड़ दी है.

Advertisment

Also Read: आज फोकस में रहेंगे Paytm, HCL Tech, ONGC, RVNL, Adani Ports समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

मारुति सुजुकी जिम्नी थंडर एडिशन (Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition) और महिंद्रा थार आरडब्ल्यूडी (Mahindra Thar RWD) दोनों में से आपके लिए कौन बेहतर है. इसके लिए यहां दोनों SUV की कीमतें और खूबियों की तुलना की गई है. उम्मीद है यह डिटेल सही फैसला लेने में मददगार साबित हो सकते हैं. 

कीमत 

हाल ही में मारुति सुजुकी जिम्नी के जीटा वेरिएंट की कीमत में 2 लाख रुपये और अल्फा ट्रिम की कीमत में 1 लाख रुपये की कटौती की गई है. जिसके चलते अब जिम्नी की कीमत 10.74 लाख रुपये से 14.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. जिम्नी के थंडर एडिशन की कीमतें वेरिएंट के आधार यहां देख सकते हैं.

Also Read: क्रूड 1 महीने में 10% टूटकर 78 डॉलर के नीचे, आज 5 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल के क्या हैं रेट

publive-imagejimny price slashed

वहीं दूसरी तरफ महिंद्रा थार RWD की कीमत 10.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हैं. थंडर एडिशन वाली मारुति सुजुकी जिम्नी बेस वेरिएंट महिंद्रा थार RWD के बेस वेरिएंट से 24,000 रुपये तक कम कीमत में उपलब्ध है. हालांकि जिम्नी थंडर एडिशन Alpha AT की कीमत अभी भी थार RWD पेट्रोल ऑटोमैटिक के टॉप वेरिएंट से 28,000 रुपये अधिक है. बात करें डीजल वर्जन वाले थार की तो इसके टॉप वेरिएंट एलएक्स हार्ड टॉप डीजल ऑटोमैटिक की कीमत 16.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. जिम्नी की तुलना में डीजल थार की कीमत 2.88 लाख रुपये अधिक है. 

इंजन स्पेसिफिकेशन

मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) में 1.5-लीटर फोर सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. 4x4 SUV का स्पेशल एडिशन स्टैंडर्ड कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है. इसमें लगा इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ 103 hp पावर और 134 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. 

वहीं महिंद्रा थार RWD पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध है. इस 4x2 SUV में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 150 hp पावर और 320 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह कार 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी आता है जिसमें ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और इस विकल्प के साथ महिंद्रा थार RWD का डीजल इंजन 117hp पावर और 300 Nm जनरेट करता है.

Maruti Suzuki Jimny Mahindra Thar