/financial-express-hindi/media/media_files/WTOxpyQQP10ufFVLOjsN.jpg)
कार बनाने वाली कंपनियों की ओर से अप्रैल में बिकी वाहनों के आंकड़े जारी किए गए हैं.
कार बनाने वाली ज्यादातर प्रमुख कंपनियों ने अप्रैल 2024 के दौरान बिक्री के आंकड़े जारी किए. आंकड़ों के हिसाब से ज्यादातर कार निर्माता कंपनियों के लिए अप्रैल का महीना बेहतर रहा. इस दौरान ज्यादातर कंपनियों की बिक्री में इजाफा हुआ. अबतक सामने आए आकड़ों के मुताबिक बिक्री में सबसे ज्यादा उछाल टोयोटा की गाड़ियों के लिए आई है. पिछले महीने टाटा मोटर्स और हुंडई की बिक्री बढ़ोतर हुई लेकिन सालाना आधार पर एमजी मोटर की बिक्री घटी है. मौजूदा वित्त वर्ष (FY25) के पहले महीने में कार कंपनियों द्वारा बेचे गए वाहनों के आंकड़ें यहां देख सकते हैं.
टोयोटा की बिक्री में 32 फीसदी की उछाल
अप्रैल में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की थोक बिक्री सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 20,494 इकाई हो गई. जबकि पिछले साल इसी महिने में कंपनी की 15,510 कारें बिकी थी. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने एक बयान में कहा कि ऑपरेशनल एफिशिएंसी, प्रोडक्टिविटी और सेफ्टी को बनाए रखने के वास्ते मशीनरी और इक्विपमेंट के रखरखाव के लिए 6 अप्रैल से एक सप्ताह के मेंटनेंस शटडॉउन के बावजूद ग्रोथ मोमेंटम बरकरार रही. कंपनी ने कहा कि देश के भीतर उसकी कुल बिक्री 18,700 यूनिट रही और विदेशी बाजारों में कुल 1,794 गाड़ियां भेजी गईं. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के अध्यक्ष सबरी मनोहर ने कहा कि हमारी उत्पाद रणनीति विविध खंड के दम पर बाजार के साथ मजबूत संबंध को दर्शाती है.
Also Read : Upcoming Cars in May: मारुति सुजुकी से फोर्स गुरखा तक, मई में आने वाली गाड़ियों की लिस्ट
टाटा मोटर्स की बिक्री में 11.5 फीसदी की बढ़ोतरी
अप्रैल में टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 11.5 फीसदी बढ़कर 77,521 यूनिट हो गई. जबकि पिछले साल इसी महिने में कंपनी की 69,599 गाड़ियां बिकी थी. मोटर वाहन विनिर्माता ने बुधवार को बताया कि भारतीय बाजार में पिछले महीने कंपनी के वाहनों की कुल बिक्री 12 फीसदी बढ़कर 76,399 यूनिट रही जो अप्रैल 2023 में यह 68,514 यूनिट थी. कुल पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स पिछले महीने 4 फीसदी बढ़कर 47,983 यूनिट हो गई, जो अप्रैल 2023 में 47,107 थी. अप्रैल 2024 में कुल कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 29,538 यूनिट रही, जो अप्रैल 2023 की 22,492 यूनिट थी. इस हिसाब से पिछले महीने कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़ी है.
अप्रैल में हुंडई की बिक्री 9.5 फीसदी बढ़ी
अप्रैल में हुंडई मोटर इंडिया की थोक बिक्री सालाना आधार पर 9.5 फीसदी बढ़कर 63,701 यूनिट हो गई. जबकि पिछले साल इसी महिने में कंपनी की 58,201 गाड़ियां बिकीं थी. इस दौरान भारतीय बाजार मे हुंडई की बिक्री एक फीसदी बढ़कर 50,201 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने देश में 49,701 वाहन बेचे थे. इस साल अप्रैल में विदेशी बाजारों के लिए निर्यात 59 फीसदी बढ़कर 13,500 यूनिट हो गई जबकि अप्रैल 2023 में यह 8,500 यूनिट थी. हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी ने इस साल लगातार चौथे महीने 50,000 से अधिक की घरेलू बिक्री दर्ज की. उन्होंने बताया कि देश के भीतर बिके वाहनों में SUV सेगमेंट की हिस्सेदारी 67 फीसदी रही और कंपनी के वाहनों की बिक्री में बढ़त के लिए क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर जैसे मॉडल की अहम भूमिका रही है.
एमजी मोटर की बिक्री घटी
अप्रैल में एमजी मोटर्स इंडिया (MG Motor India) के वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर मामूली गिरावट आई. कंपनी के वाहनों की रिटेल सेल इस दौरान सालाना आधार पर 1.45 फीसदी घटकर 4,485 यूनिट रह गई. जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 4,551 गाड़ियां बेची थीं. कंपनी ने बुधवार को बताया कि पिछले महीने बेची गई कुल कारों में ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) सेगमेंट की हिस्सेदारी 34 फीसदी रही.