scorecardresearch

Upcoming Cars in May: मारुति सुजुकी से फोर्स गुरखा तक, मई में आने वाली गाड़ियों की लिस्ट

Upcoming Cars List: अपकमिंग कार लिस्ट में चौथी जनरेशन वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट, फोर्स गुरखा 5-डोर और टाटा अल्ट्रोज रेसर जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

Upcoming Cars List: अपकमिंग कार लिस्ट में चौथी जनरेशन वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट, फोर्स गुरखा 5-डोर और टाटा अल्ट्रोज रेसर जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Upcoming Swift Tata Altroz racer Force Gurkha 5 Door

अप्रैल की तरह मई में भी भारतीय बाजार में कुछ प्रमुख कारें लॉन्च की जानी हैं.

Upcoming Cars In May 2024: कार बनाने वाली कंपनियों के लिए पिछला महिना अहम रहा. इस दौरान भारतीय बाजार में कुछ बिल्कुल नई कारें पेश की गई. कई कंपनियों की ओर से बाजार में मौजूदा मॉडल का अपडेटेड या फेसलिफ्टेड वर्जन पेश किए गए. कुछ कार के नए वेरिएंट भी उतारे गए. अप्रैल की तरह मई में भी भारतीय कार बाजार में फेसलिफ्ट, नए वेरिएंट और नई गाड़ियां लॉन्च की जानी हैं. जिनमें से कुछ के बारे में यहां डिटेल साझा की गई है.

मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)

इस महीने कार बनाने वाली देश की सबसे कंपनी मारूति सुजुकी एक नई कार पेश करने वाली है. हालांकि कंपनी अपनी करीब 19 साल पुरानी मॉडल स्विफ्ट का अपडेट वर्जन पेश कर सकती है. भारतीय बाजार में स्विफ्ट ने साल 2005 में पहली बार कदम रखा था. उसके बाद 2011 में कंपनी दूसरी जनरेशन और 2018 में तीसरी जेनरेशन वाली स्विफ्ट पेश की थी. अब बाजार में आने वाली मारुति स्विफ्ट चौथी जनरेशन वाली होगी. ये जापान और ब्रिटेन जैसे बाजारों में पहले ही पेश की जा चुकी है. अब इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस लिंक की मदद से भारतीय बाजार में स्विफ्ट के अब तक के सफर के बारे में डिटेल पढ़ सकते हैं.

Advertisment

2018 Maruti Swift vs Forth Gen Swift 2024

स्विफ्ट की मूल अपील (Swift's core appeal) को बरकरार रखते हुए इसमें अंदर और बाहर एक फ्रेश डिज़ाइन है. इसमें नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z सीरीज पेट्रोल इंजन है जो 82 bhp का पावर आउटपुट और 112 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. ट्रासंमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स विकल्प जुड़ा होगा. विदेशी बाजारों में उपलब्ध स्विफ्ट में पेट्रोल, हाइब्रिड और ऑल-व्हील-ड्राइव विकल्प (all-wheel-drive) मिलते हैं. वहीं भारत में बिना हाइब्रिड या ऑल-व्हील-ड्राइव विकल्प (all-wheel-drive) के इसका पेट्रोल वेरिएंट मिलेगा. उम्मीद है कि नई स्विफ्ट CVT विकल्प के बजाय AMT के साथ आएगी. फीचर्स की बात करें तो नई स्विफ्ट में 9-इंच डिस्प्ले, ऑटो एसी, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Also Read : Mahindra XUV 3XO, नेक्सॉन, वेन्यू, सोनेट या ब्रेजा, कौन सी कार है बेहतर? इंजन, माइलेज देखकर करें फैसला

टाटा अल्ट्रोज़ रेसर (Tata Altroz Racer)

Tata Altroz racer

टाटा अल्ट्रोज़ रेसर को हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (Bharat Mobility Global Expo 2024) में शोकेस किया गया था. टाटा अल्ट्रोज का स्पोर्टी वेरिएंट भी जल्द ही बाजार में आ रहा है. टाटा की प्रीमियम हैचबैक का यह स्पोर्टी वर्जन कुछ नए फीचर्स के साथ आता है, जिसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हवादार फ्रंट सीटें और एक सनरूफ शामिल है. सेफ्टी के लिए अपकमिंग कार में 6 एयरबैग, रेन-सेंसिंग वाइपर और एक रिवर्सिंग कैमरा शामिल हैं. अल्ट्रोज़ रेसर में नेक्सॉन वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 120 bhp का पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑप्शनल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

Also Read : Mahindra XUV 3XO लॉन्च, कीमत 7.49 लाख से शुरू, Nexon, Brezza, Sonet जैसी गाड़ियों को देगी टक्कर

Tata Nexon iCNG

Tata-Nexon-iCNG

टाटा मोटर्स भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में अपनी नेक्सॉन iCNG से पर्दा उठा चुकी है. इस महीने कार निर्माता इस कॉम्पैक्ट SUV के CNG अवतार को लॉन्च कर सकती है. Punch, Tigor और Tiago के CNG वर्जन की तरह, Nexon CNG में भी डबल सिलेंडर CNG मिलेगा जिसकी क्षमता 60 लीटर है. इस डिजाइन के साथ, Nexon CNG लगभग 230 लीटर का बूट स्पेस प्रदान करता है. 1.2-लीटर टर्बो के साथ, यह SUV भारतीय बाजार में टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होने वाली पहली CNG वाहन है.

फोर्स गोरखा 5-डोर, 3 डोर (Force Gurkha 5-door, 3 Door)

Force Gurkha 5 Door, 3 Door

फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने हाल ही में गुरखा 5-डोर (Force Gurkha 5-door) का खुलासा किया है. मई के शुरूआती दिनों में नई कार लॉन्च की जानी हैं. इस दौरान कंपनी इसकी कीमतों से पर्दा उठाएगी. लंबे व्हील वाले वर्जन के साथ अपडेटेड 3-डोर फोर्स गुरखा को भी वाहन निर्माता कंपनी नई खूबियों और मैकेनिकल चेंज के साथ पेश करेगी. दोनों वेरिएंट 2.6-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होंगे जो 140bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है. दोनों वेरिएंट अपडेटेड 9-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल फ्रंट एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर से लैस हैं. फिलहाल लॉन्च ले पहले गुरखा 5-डोर और अपडेटेड 3 डोर गुरखा के लिए बुकिंग जारी हैं. इस लिंक पर क्लिक करके अधिक डिटेल देख सकते हैं. 

Upcoming Cars