scorecardresearch

SIAM: देश में यात्री वाहनों की बिक्री 4% बढ़ी, मई में 3.47 लाख से अधिक गाड़ियां बिकी

इस साल मई के दौरान 3,47,492 गाड़ियां बिकी जबकि पिछले साल इसी महीने में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 3,34,537 थी. इस तरह सालाना आधार पर देश में यात्री वाहनों की सेल में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है.

इस साल मई के दौरान 3,47,492 गाड़ियां बिकी जबकि पिछले साल इसी महीने में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 3,34,537 थी. इस तरह सालाना आधार पर देश में यात्री वाहनों की सेल में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Auto Sales 2024 Tata Motors Hyundai Toyota MG Motor and more

पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 16,20,084 यूनिट हो गई, जबकि मई 2023 में यह 14,71,550 यूनिट थी. (Image : FE)

देश के भीतर यात्री वाहनों यानी पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. इस साल मई के दौरान 3,47,492 गाड़ियां बिकी जबकि पिछले साल इसी महीने में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 3,34,537 थी. इस तरह सालाना आधार पर देश में यात्री वाहनों की सेल में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है. उद्योग संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानी सियाम (SIAM) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने अपने एक बयान में कहा कि यात्री वाहनों में केवल मध्यम बढ़त देखी गई है, जिसका मुख्य कारण पिछले वर्ष का उच्च आधार प्रभाव है. 

दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री में सुधार

पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 16,20,084 यूनिट हो गई, जबकि मई 2023 में यह 14,71,550 यूनिट थी. इस दौरा तिपहिया वाहनों की बिक्री 15 फीसदी बढ़कर 55,763 यूनिट हो गई, जबकि मई 2023 में यह 48,610 यूनिट थी.

Advertisment

Also read : NEET UG मामले में सुप्रीम कोर्ट ने NTA से मांगा जवाब, क्या फिर से कराई जाएगी परीक्षा?

बीते दिन FADA ने जारी किए थे बिक्री के आंकड़े

इससे पहले पिछले दिन उद्योग निकाय फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन यानी फाडा (FADA) ने कई सेगमेंट के वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी किए थे. सोमवार 10 जून को जारी फाडा के आंकड़ों के मुताबिक इस साल मई में यात्री वाहनों का पंजीकरण घटकर 3,03,358 यूनिट रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,35,123 यूनिट पर था. इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री दो फीसदी बढ़कर 15,34,856 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 14,97,778 यूनिट थी. पिछले महीने तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 98,265 इकाई हो गई. कॉमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री पिछले महीने 4 फीसदी बढ़कर 83,059 यूनिट रही, जबकि मई 2023 में यह 79,807 यूनिट थी.

Auto Sales SIAM