scorecardresearch

NEET UG मामले में सुप्रीम कोर्ट ने NTA से मांगा जवाब, क्या फिर से कराई जाएगी परीक्षा?

NEET UG Exam Row: फिर से NEET-UG, 2024 की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी से जवाब मांगा है.

NEET UG Exam Row: फिर से NEET-UG, 2024 की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी से जवाब मांगा है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
NEET UG 2024 Row

देश की सबसे बड़ी अदालत ने सफल उम्मीदवारों के लिए एमबीबीएस और समकक्ष मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

NEET 2024: सुप्रीम कोर्ट में आज यानी मंगलवार को नीट यूजी परीक्षा (NEET UG 2024) फिर से कराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई. पेपर लीक जैसे अन्य मामले में देश की सबसे बड़ी अदालत ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से जवाब मांगा है. शीर्ष अदालत ने सफल उम्मीदवारों के लिए एमबीबीएस और अन्य समकक्ष कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया. समाचार एजेंसी पीटीआई (PTI) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मामले में अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी.

Advertisment

नीट यूजी परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका 1 जून को शिवांगी मिश्रा और नौ अन्य याचिकाकर्ताओं द्वारा दायर की गई थी. इस महीने 4 जून को नीट यूजी रिजल्ट जारी किए गए. उसके बाद से ग्रेस मार्क्स पॉलिसी, पेपर लीक, परीक्षा में गड़बड़ी जैसे तमाम आरोप लग रहे हैं. परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी मामले में जांच भी कर रही है.

Also read :Monsoon Basket 2024 : पोर्टफोलियो में शामिल करें ये स्टॉक, बेहतर मॉनसून का मिलेगा फायदा, कराएंगे कमाई

67 उम्मीदवारों का है 720 स्कोर

इस साल 5 मई को देश भर में कई केंद्रों पर नीट परीक्षा आयोजित कराई गई. इस परीक्षा के लिए करीब 24 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे जिस दिन जारी होने थे उसी दिन एनटीए ने रिजल्ट की घोषणा कर दी. बताया जा रहा है इस बार 14 जून के आसपास नीट परीक्षा के नतीजे जारी किए जाने थे लेकिन 10 दिन पहले ही रिजल्ट की घोषणा कर दी गई. रिजल्ट सामने आने के बाद तमाम तरह के सवाल खड़े होने लगे. दरअसल शुरूआत में पता चला कि इस बार नीट परीक्षा में 23 बच्चों को 720 में से 720 अंक मिले हैं. उसके बाद खबर आई की फिजिक्स के एक सवाल के गलत होने पर दिए गए ग्रेस मार्क्स के कारण 44 और बच्चों को 720 अंक हासिल हो गए. यानी पहली बार ऐसा हुआ कि नीट परीक्षा में एक साथ 67 बच्चे टॉपर्स बन गए.

एनटीए की कमेटी इस हफ्ते जारी करेगी रिपोर्ट

नीट-यूजी 2024 के नतीजे आने के बाद से ही उम्मीदवार काफी परेशान हैं. इस बीच शनिवार 8 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 1,500 से ज्यादा उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस मार्क्स का पुनर्मूल्यांकन यानी रिवैल्यूएशन करने के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है. समिति एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. यह कदम बढ़े हुए अंकों के व्यापक आरोपों के बाद उठाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप 67 उम्मीदवारों ने शीर्ष रैंक साझा की, जिनमें एक ही परीक्षा केंद्र के छह उम्मीदवार शामिल थे.

उम्मीदवारों को 718, 719 अंक मिलने पर भी है विवाद

720 अंक मिलने के अलावा इस बार कुछ उम्मीदवारों को नीट यूजी परीक्षा में 718, 719 अंक भी मिले हैं. इसे लेकर भी सोशल मीडिया पर सवाल पूछे जा रहे हैं कि इतने अंक मिलने का फार्मूल क्या है? नीट यूजी 2024 मार्किंग स्कीम की बात करें तो नीट परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक जबकि गलत उत्तर देने पर 1 अंक काट लिए जाते हैं, वहीं अनुत्तरित प्रश्नों के लिए न तो अंक दिए जाते हैं ना ही काटे जाते हैं. सभी जवाब सही करने वाले उम्मीदवार को 720 में 720 अंक मिलते हैं. अगर कोई उम्मीदवार एक सवाल छोड़ता है तो उसे 716 अंक जबकि एक सवाल का गलत जवाब करता है तो उसे 715 अंक मिलने चाहिए. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार एनटीए ने उम्मीदवारों को भला कैसे 718 और 719 अंक दे दिए.

NEET UG