/financial-express-hindi/media/media_files/JQrhmYodHJ8xDKPL7gKC.jpg)
अगस्त 2023 के 76,261 यूनिट की तुलना में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री पिछले महीने 8% घटकर 70,006 यूनिट रही.
Auto Sales in August 2024: ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री का आंकड़ा सामने आ चुका है. वाहन कंपनियों के लिए अगस्त का महीना मिला-जुला रहा. इस दौरान महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, किआ, टोयोटा जैसी कंपनियों की मंथली सेल डेटा में इजाफा हुआ है तो टाटा मोटर्स की सेल में गिरावट दर्ज गई. इस साल अगस्त के महीने में किस ब्रांड की कितनी गाड़ियां बिकी आइए एक नजर डालते हैं इन कंपनियों की मंथली सेल डेटा पर.
टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 8% घटी
इस साल अगस्त में टाटा मोटर्स ने देश के भीतर कुल 44,486 यात्री वाहन बेचे. जबकि पिछले साल इस महीने में कंपनी ने 45,933 यात्री वाहन बेचे थे. सालाना आधार पर टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की गाड़यों की बिक्री 3 फीसदी घट गई है. इस दौरान कंपनी सिर्फ 344 यात्री वाहन विदेशी बाजारों के लिए एक्सपोर्ट किया. जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 420 यूनिट था. सालाना आधार पर टाटा के यात्री वाहनों का एक्सपोर्ट 18 फीसदी घट गया है.
अगस्त 2024 में टाटा मोटर्स ने कुल 5,935 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 6,236 यूनिट था. सालाना आधार पर कुल ईवी की बिक्री में 5 फीसदी की गिरावट आई है. अगस्त 2024 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में टाटा मोटर्स की बिक्री 71,693 वाहन रही, जबकि अगस्त 2023 के दौरान यह 78,010 यूनिट था. देश के भीतर टाटा मोटर्स ने अगस्त में कुल 70,006 गाड़ियां बेची. जबकि पिछले साल इस महीने में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 76,261 यूनिट थी. सालाना आधार पर कंपनी की घरेलू बिक्री में 8% की गिरावट आई है.
अगस्त में 9% बढ़ गई महिंद्रा की बिक्री
महिंद्रा एंड महिंद्रा की अगस्त में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 76,755 इकाई हो गई. मोटर वाहन विनिर्माता की अगस्त 2023 में थोक बिक्री 70,350 इकाई रही थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बयान में कहा, घरेलू बाजार में बिक्री पिछले महीने 16 प्रतिशत बढ़कर 43,277 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल अगस्त में यह 37,270 इकाई थी. कंपनी का कुल निर्यात अगस्त में 26 प्रतिशत बढ़कर 3,060 इकाई हो गया, जो एक वर्ष पहले इसी महीने में यह 2,423 इकाई था. एमएंडएम के अनुसार, अगस्त में उसकी ट्रैक्टर की कुल बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढ़कर 21,917 इकाई रही, जो अगस्त 2023 में 21,676 इकाई थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (कृषि उपकरण क्षेत्र) हेमंत सिक्का ने कहा, ‘‘ आने वाले त्योहारों, सामान्य से बेहतर मानसून, खरीफ की अच्छी फसल और किसानों के लिए अनुकूल व्यापार शर्तों से ट्रैक्टर उद्योग की वृद्धि को बढ़ावा मिलने की संभावना है.
किआ इंडिया की बिक्री 17% बढ़ी
कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी किआ की कुल बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 22,523 यूनिट रही. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 19,219 वाहन बेचे थे. किआ की ओर से बताया गया कि पिछले महीने 10,073 सोनेट, 6,536 सेल्टोस, 5,881 कैरेंस और 33 EV6 इलेक्ट्रिक कार बिकी.
किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन मामलों के राष्ट्रीय प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने एक बयान में कहा, ‘‘यह सफलता कंपनी के उत्पादों को रणनीतिक रूप से बेहतर बनाने का प्रमाण है. यह कदम हमारे वाहनों को सबसे आकर्षक और मूल्य के हिसाब से पैसा वसूल बनाते हैं.’’ उन्होंने कहा कि कंपनी ऐसे वाहन पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है जो ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों, प्राथमिकताओं और आकांक्षाओं के अनुरूप हों.
टोयोटा की बिक्री में 35% का उछाल
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अगस्त में कुल बिक्री 35 फीसदी बढ़कर 30,879 यूनिट रही. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 22,910 गाड़ियां बेची थीं. इसमें घरेलू और निर्यात दोनों आंकड़े शामिल हैं. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (पुरानी गाड़ियों की सर्विस, बिक्री कारोबार) सबरी मनोहर ने कहा, “जैसे-जैसे हम त्योहारों के करीब पहुंच रहे हैं, हमारे उत्पादों की मांग में उछाल आ रहा है और हम पहले से ही अपने सभी डीलर के पास उपभोक्ताओं की बढ़ती रुचि और बढ़ती हुई ग्राहक संख्या देख रहे हैं.” उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) और बहुद्देशीय वाहन (एमपीवी) बिक्री संख्या में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, जो इन खंड के वाहनों के प्रति बढ़ती पसंद को दर्शाता है. मनोहर ने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि यह प्रवृत्ति केवल प्रमुख शहरी केंद्रों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दूसरी और श्रेणी के शहरों के बाजारों तक भी फैली हुई है. यह कंपनी की पेशकशों के लिए ग्राहकों की व्यापक स्वीकृति को दर्शाता है.
एमजी मोटर की बिक्री भी 9% बढ़ी
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की अगस्त में खुदरा बिक्री 9 फीसदी बढ़कर 4,571 यूनिट रही. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 4,185 गाड़ियां बेची थीं. जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने रविवार को बताया कि कुल बिक्री में 35 फीसदी से अधिक भागीदारी न्यू एनर्जी व्हीकल (NEV) सेगमेंट के गाड़ियों की रही. इनमें कंपनी का प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन ZS और कॉमेट शामिल है. कंपनी ने कहा कि 11 सितंबर 2024 को वह एक नया मॉडल विंडसर (Windsor) पेश करेगी.
मंथली सेल डेटा के मुताबिक कई दिग्गज कंपनियों की बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर घट गई है. अब इन ऑटोमोबाइल कंपनियों की उम्मीद जल्द आने वाली फेस्टिव सीजन पर टिकी हुई है. दरअसल सितंबर में कई त्योहार पड़ रहे हैं. ऐसे में कंपनियों को अपनी गाड़ियों की बिक्री में सुधार की उम्मीद है.