scorecardresearch

Maruti Suzuki August Sales: अगस्त में मारुति सुजुकी की बिक्री 4% घटी, देश के भीतर बिकी 145570 गाड़ियां

Maruti Suzuki Sales: इस साल अगस्त में देश के भीतर मारुति सुजुकी की 145,570 गाड़ियां बिकीं. एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 158,678 गाड़ियां बेची थी. सालाना आधार पर मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 8% से अधिक घटी.

Maruti Suzuki Sales: इस साल अगस्त में देश के भीतर मारुति सुजुकी की 145,570 गाड़ियां बिकीं. एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 158,678 गाड़ियां बेची थी. सालाना आधार पर मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 8% से अधिक घटी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Maruti Suzuki March Discount 2024

Auto Sales in August 2024: मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री सालाना आधार पर 4 परसेंट घट गई. अगस्त में कंपनी ने कुल 1,81,782 गाड़ियां बेची.

Maruti Suzuki Sales in August 2024: मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री सालाना आधार पर 4 परसेंट घट गई. अगस्त में कंपनी ने कुल 1,81,782 गाड़ियां बेची. पिछले साल इसी महीने में कंपनी की 1,89,082 गाड़ियां बिकी थी. इस साल अगस्त में देश के भीतर मारुति सुजुकी की 145,570 गाड़ियां बिकी. एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 158,678 गाड़ियां बेची थी. सालाना आधार पर मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 8 फीसदी से अधिक घट गई है. 

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने रविवार को बयान में कहा कि अगस्त के दौरान भारतीय बाजार में कुल यात्री वाहनों की बिक्री 8 फीसदी घटकर 1,43,075 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,56,114 गाड़ियां बेची थी. अगस्त में विदेशी बाजाार के लिए कंपनी ने 26,003 वाहन भेजे. इस दौरान 10,209 गाड़ियां अन्य ओरिजनल इक्विपमेंट मैनुफैक्चरर को बेची गईं. 

Advertisment

Maruti Auto Sales in August 2024_page-0001

Also read : Best FD Rates: सितंबर में एफडी पर कहां मिल रहा सबसे अधिक ब्याज, पैसे लगाने से पहले बैंकों की लिस्ट चेक करें

सेगमेंट के आधार पर गाड़ियों की बिक्री के आंकड़ों को देखें तो ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 12,209 इकाई थी. बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री अगस्त में 20 फीसदी घटकर 58,051 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 72,451 इकाई थी. इस दौरान कंपनी की 707 मिड साइज कार सियाज बिकी. पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 849 सियाज बेची थी. 

Also read : Bajaj Housing Finance IPO: 9 सितंबर को खुलेगा बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ, कुल साइज 6500 करोड़ से अधिक, पैसे लगाने का मौका

ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, एर्टिगा, इनविक्टो, फ्रोंक्स और एक्सएल6 जैसे यूटिलिटी व्हीकल की सेल अगस्त में  62,684 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 58,746 यूनिट था. पिछले महीने मारुति की 10,985 ईको वैन बिकी, जबकि अगस्त 2023 में ये वैन 11,859 बिकी थी. हल्की कॉमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी की बिक्री अगस्त में 2,495 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 2,564 इकाई थी. एनएसई एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि अगस्त के दौरान विदेशी बाजार के लिए 26,003 गाड़ियां एक्सपोर्ट की गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 24,614 गाड़ियां एक्सपोर्ट की थी.

सितंबर में फेस्टिव सीजन की शुरूआत होने वाली है. इस सीजन का असर वाहनों की बिक्री पर पड़ने की उम्मीद है. फेस्टिव सीजन के दौरान मारुति सुजुकी सहित तमाम कार बनाने वाली कंपनियों की बिक्री में सुधार की संभावना है.

Auto Sales Maruti Suzuki